12th ke baad Kya kare Science Student:- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का आज के इस नए ब्लॉग पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा हमें क्या करना चाहिए ताकि आगे चलकर हमारा भविष्य अच्छा हो सके। दोस्तों अगर आप इस पोस्ट 12th ke baad Kya kare Science Student को पढ़ रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप भी यह जानना चाहते हैं कि 12th ke baad science Student kya kare 12वीं कक्षा की परीक्षा देने के बाद ज्यादातर विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि अब हमें आगे क्या करना चाहिए किस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहिए। इस बारे में वह अपने बड़े भाई अपनी सीनियर्स अपने टीचर और बहुत सारे लोगों से पूछते हैं कि अब हमें आगे क्या करना चाहिए क्योंकि जब हम 12वीं कक्षा पास करते हैं तो हमारे पास इतनी जानकारी नहीं होती है हमें अनुभव भी नहीं होता है कि हमें किस फील में जाना चाहिए किस फील्ड में हमें अपना कैरियर बनाना चाहिए ऐसे में सभी लोगों को अलग-अलग कोर्स के बारे में जानकारी देते हैं कुछ सरकारी नौकरी करने की भी सलाह देते हैं और इस तरह से छात्र कंफ्यूज हो जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि हमें क्या करना चाहिए। दोस्तों अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि 12th ke baad Kya kare Science Student तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज किस पोस्ट में हम आपको आपके इस प्रश्न से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देंगे इसलिए मेरा आप लोगों से अनुरोध है कि आप लोग इस पोस्ट को कृपया पूरा पढ़ें तभी आपके सारे डाउट क्लियर हो पाएंगे।
12वीं कक्षा पास होने के बाद स्टूडेंट को सिर्फ इतनी जानकारी होती है कि अगर आपने 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम के बायोलॉजी सब्जेक्ट से किया है तो आप डॉक्टर बन जाए और अगर आपने मैथमेटिक्स 12वीं कक्षा की है तो आपको इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहिए यह त लाइन बहुत ही अच्छी लाइन है ऐसी ही जानकारी छात्रों को होती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से करने के बाद आपके पास बहुत सारे कैरियर विकल्प हैं जिनके द्वारा आप अपने कैरियर को एक अलग मुकाम दे सकते हैं और भविष्य में अच्छा पैसा और अच्छा नाम भी बना सकते हैं मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मेडिकल इंजीनियरिंग का लाइन ठीक नहीं है वह अपनी जगह ठीक है मगर मैं यह बताना चाह रहा हूं कि डॉक्टर इंजीनियर के अलावा भी हम लोगों के पास बहुत सारे कैरियर विकल्प हैं और आज के इस पोस्ट 12th ke baad Kya kare Science Student में हम लोग उन सभी कैरियर विकल्पों के बारे में जानेंगे जिनके बारे में आपको शायद ही कभी जानकारी प्राप्त हुई होगी
मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर आपने इस पोस्ट 12th ke baad Kya kare Science Student को पूरा पढ़ लिया तो आपके मन से यह प्रश्न हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा कि 12वीं कक्षा साइंस से करने के बाद आगे क्या करना चाहिए तो चलिए अब हम शुरू करते हैं अपने आज के ब्लॉग पोस्ट को और जानते हैं कि बारहवीं के बाद क्या करना चाहिए और क्या करना चाहिए कृपया आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें
12th Ke Baad Kya Kare Science Student (हिन्दी में)
साइंस स्ट्रीम से बारहवीं कक्षा पास करने के बाद आप बहुत सारे कोर्स कर सकते हैं जैसे कि डिप्लोमा कोर्स पॉलिटेक्निक आईटीआई कंप्यूटर कोर्स BCA (Bachelors’s in Computer Application), B.Com (Bachelor of Commerce), BA (Bachelor of Art) और इन सभी कोर्स के अलावा आप और भी बहुत तरह के अलग-अलग कोर्स कर सकते हैं और अगर आपकी रूचि इन सभी कोर्स में नहीं है तो आप सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा 12वीं पास छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग तरह की सरकारी वैकेंसी निकाली जाती है और उनके लिए परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है परीक्षाएं पास करके आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार के अंतर्गत सरकारी नौकरी करके अपनी सेवा दे सकते हैं 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद आप इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी तथा इंडियन एयर फोर्स जैसे सरकारी नौकरी में भी जा सकते हैं और अपने देश की सेवा कर सकते हैं।
अब हम अपने इस पोस्ट (12th Ke Baad Kya Kare Science Student) में आगे बढ़ते हैं और विस्तार से जानते हैं कि 12th Ke Baad Science Student किस किस फील्ड में जा सकते हैं हम नीचे आपको प्राइवेट सेक्टर में प्रदान की जाने वाली नौकरियों के बारे में भी जानकारी देंगे और ट्वेल्थ के बाद साइंस स्टूडेंट किस-किस सरकारी नौकरी में जा सकते हैं इस बारे में भी पूरी जानकारी देंगे तो मेरा आप लोगों से यह अनुरोध है कि इस पोस्ट को कृपया पूरी सावधानी से पढ़ें इस पोस्ट (12th Ke Baad Kya Kare Science Student) में हम यह भी बताएंगे कि किस कोर्स में किस छात्र को जाना चाहिए सभी कोर्स की समय अवधि क्या है कोर्स की फीस क्या है. 12वीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के लिए कौन-कौन सी सरकारी नौकरी निकाली जाती है इन सभी बातों के बारे में आपको नीचे पूरी जानकारी दी जा रही है तो कृपया इस पोस्ट (12th Ke Baad Kya Kare Science Student) को बड़े ही सावधानी से पढ़ें और पूरा पढ़ें ताकि आपको आपके प्रश्नों का सही उत्तर प्राप्त हो सके
12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCM wale
अगर आपने 12वीं कक्षा PCM मतलब की भौतिकी रसायन शास्त्र और गणित विषय से किया है तो आप नीचे बताए गए कोर्स में से किसी कोर्स को कर सकते हैं नीचे जाने वाले सभी कोर्स स्पेशल उन छात्रों के लिए है जिन्होंने 12वीं कक्षा फिजिक्स केमेस्ट तथा मैथमेटिक्स विषय से उत्तीर्ण किया है.
- B.E / B.Tech (Engineering)
- B.Arch (Bachelor Of Architecture)
- Integrated M.Sc (Integrated Master of Science)
- BCA (Bachelors’s in Computer Application)
- B.Com (Bachelor of Commerce)
- Defence (Navy, Army, Air force)
- B.Sc. Degree
- B.Des (Bachelor of Design)
- BA (Bachelor of Art)
- LLB (Bachelor of Law)
- Education/ Teaching
- Travel & Tourism Courses
- Environmental Science
- Fashion Technology
- Hotel Management
- Designing Courses
- Media/ Journalism Courses
- Film/ Television Courses
- CA Program
- CWA Program (Cost and Works Accountancy)
12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCB Wale
अगर आप उन छात्रों में से हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास हुए हैं तो नीचे दिए गए कि नहीं एक कोर्स को कर सकते हैं नीचे बताए गए सारे कोर्स सिर्फ उन्हीं छात्रों के लिए जिन्होंने 12वीं कक्षा में भौतिकी रसायन शास्त्र तथा बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास हुए हैं।
- MBBS
- BAMS (Ayurvedic)
- BHMS (Homoeopathy)
- BUMS (Unani)
- BDS
- B.VSc AH (Bachelor of Veterinary Science & Animal Husbandry)
- BNYS (Bachelor of Naturopathy & Yogic Science)
- Bachelor of Physiotherapy
- Integrated M.Sc
- B.Sc. Nursing
- B.Sc. Dairy Technology
- B.Sc. Home Science
- Bachelor of Pharmacy
- Biotechnology
- BOT (Occupational Therapy)
- General Nursing
- BMLT (Medical Lab Technology)
- Paramedical Courses
- B.Sc. Degree
- BA
- LLB (Bachelor of Law)
- Education/ Teaching
- Travel & Tourism Courses
- Environmental Science
- Fashion Technology
- Hotel Management
- Designing Courses
- Media/ Journalism Courses
- Film/ Television Courses
- CA Program
- ICWA Program
- CS Program
यहां तक आपने जाना की 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से करने के बाद विद्यार्थी कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं और अब हम अपने इस पोस्ट 12th Ke Baad Kya Kare Science Student में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि जो छात्र 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करते हैं वह कौन-कौन से सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और कौन-कौन से सरकारी नौकरी वे प्राप्त कर सकते हैं।
12th Ke Baad Kya Kare Science Student
1. SSC CHSL की नौकरी– science stream से 12वीं कक्षा पास कर चुके विद्यार्थी एसएससी सीएचएसएल की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं इस जॉब में सिलेक्ट होने के लिए विद्यार्थी को कुल 3 चरणों से गुजरना होता है पहला चरण होता है tier1 ऑनलाइन एग्जाम दूसरा चरण होता है टियर 2 ऑनलाइन एग्जाम और तीसरा सबसे आखरी चरण होता है स्किल टेस्ट इन तीनों चरण को सफलतापूर्वक पास करने वाले विद्यार्थियों को केंद्र सरकार के अंतर्गत अलग-अलग मंत्रालयों में सरकारी नौकरी दी जाती है।
SSC CHSL Full Form- staff selection commission combined higher secondary level
किनको करना चाहिए एसएससी Chsl की नौकरी – एसएससी सीएचएसएल की जॉब उन छात्रों को करनी चाहिए जो कि जल्द से जल्द सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं । और चाहते हैं कि अच्छी सैलरी भी मिले और ज्यादा दौड़ भाग वाला काम भी ना हो तो उन्हें एसएससी सीएचएसएल की जॉब की तरफ जाना चाहिए यह 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही सुनहरा और बहुत ही बढ़िया जॉब है इस जॉब के अंतर्गत लोगों को ऑफिस के अंदर ही काम करना होता है
SSC CHSL kya hai इस बारे अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
2. SSC MTS की नौकरी – विज्ञान संकाय से 12वीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए एसएससी के द्वारा एक और सुनहरा और बेहतरीन नौकरी के परीक्षा का आयोजन किया जाता है और उस परीक्षा का नाम है एसएससी एमटीएस हालाकि SSC MTS की परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं पास विद्यार्थी भी योग्य हैं लेकिन अगर आप 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और चाहते हैं कि हमें केंद्र सरकार के अंतर्गत कोई अच्छी जॉब लग जाए तो आप एसएससी एमटीएस की परीक्षा के लिए जरूर आवेदन करें अगर आप एसएससी एमटीएस की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो बहुत ही जल्द एक बेहतरीन सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इस नौकरी की खास बात यह है कि इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ एक ही परीक्षा पास करना होता है इसके अलावा और किसी प्रकार की कोई दौड़ मेडिकल या स्किल टेस्ट देने की जरूरत नहीं है SSC MTS के अंतर्गत बहुत सारे पोस्ट आते हैं जैसे कि-
- Watchman (Chowkidar)
- Gardener (Mali)
- Gatekeeper
- Operator
- Peon (Farash)
- Jamadar
Ssc Mts Full Form– staff selection commission multi tasking staff
किनको करना चाहिए एसएससी MTS की नौकरी- वैसे छात्र जोकि 10वीं या 12वीं कक्षा पास है और वह ज्यादा दौड़ भाग नहीं कर सकते हैं या वह मेडिकल अनफिट है तो वह एसएससी एमटीएस की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं और सिर्फ एक परीक्षा पास करके आप एक बेहतरीन सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इस जॉब के अंतर्गत आपको एक अच्छी सैलरी भी दी जाती है तो अगर आप 10वीं या 12वीं कक्षा पास है तो आप एसएससी एमटीएस के लिए जरूर आवेदन करें
SSC MTS kya Hai इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Ssc GD की नौकरी:- एसएससी जीडी एसएससी की एक संस्था है जिसके द्वारा भारतीय अर्धसैनिक सुरक्षा बल में योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी प्रदान की जाती है। एसएससी जीडी के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है SSC GD की परीक्षा के लिए वे सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं जो कि 10वीं या 12वीं कक्षा पास हैं और उनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है एसएससी जीडी के अंतर्गत बहुत सारे अलग-अलग डिपार्टमेंट में जॉब आते हैं जैसे कि –
SSC GD Full Form-Staff Salection Commission general duty
किससे करनी चाहिए एसएससी जीडी की नौकरी – वैसे छात्र जोकि 10वीं या 12वीं कक्षा पास है और वह भारतीय अर्धसैनिक सुरक्षा में जाना चाहते हैं और अपनी देश की सेवा करना चाहते हैं और चाहते हैं कि हमें एक अच्छी सैलरी भी मिले तो वे लोग एसएससी जीडी के नौकरी के तरफ जा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि एसएससी जीडी की मेरिट लिस्ट में अपना नाम लाने के लिए आपको पहले CBT Exam पास करना होगा उसके पश्चात SSC के द्वारा आयोजित PFT में में सामिल होकर उसे भी सफलतापूर्वक पास करना होगा और सबसे अंतिम में आपको मेडिकल भी पास करना होगा तभी आप अपना नाम एसएससी जीडी की मेरिट लिस्ट में ला सकते हैं
SSC GD Kya Hai इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें
असिस्टेंट लोको पायलट- दरअसल आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद आईटीआई कोर्स करने के बाद ही असिस्टेंट लोको पायलट के नौकरी के लिए योग्य होते हैं। लेकिन अगर आपने किसी कारण बस दसवीं कक्षा पास करने के बाद असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए आवेदन नहीं किया है और बारहवीं कक्षा भी पास हो गए हैं तो कोई बात नहीं आप अभी भी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एनसीवीटी एससीवीटी से आईटीआई पास करने के बाद असिस्टेंट लोको पायलट बन सकते हैं।
Assistant Loko pilot बनाने के लिए सबसे पहले आपको किसी अच्छे ट्रेड से आईटीआई कोर्स कंप्लीट कर लेना है इसके बाद आपको रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा RRB ALP क्लियर करना होगा. अगर आप इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर जाते हैं तो आप असिस्टेंट लोको पायलट बन जाएंगे।
पुलिस कांस्टेबल- 12वीं कक्षा पास करने के बाद पुलिस में 2 पोस्ट होते हैं पहला होता है कॉन्स्टेबल दूसरा होता है हेड कांस्टेबल इस में भर्ती होने के लिए आपको एसएससी के द्वारा आयोजित कराए जाने वाले एसएससी जीडी की परीक्षा में शामिल होना होता है एसएससी जीडी की परीक्षा में शामिल होने के बाद आप capf के अंतर्गत भारतीय आर्थिक सुरक्षा बल के अंदर कांस्टेबल पद पर बहाल होते हैं और अगर आप अपने राज्य में या किसी और राज्य में कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं तो आपको उस राज्य की पुलिस बहाली परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करना होगा उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट होगा इन सभी बातों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर पब्लिश किए गए एसएससी जीडी क्या है इस पोस्ट को पूरा पढ़ें
भारतीय वायु सेना- 12वीं के बाद भारतीय वायु सेना में जाने के लिए दो रास्ते हैं।
- Nda (national defence academy)
- इंडियन एयर फोर्स परीक्षा x And Y group
संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा 1 साल में दो बार एनडीए की परीक्षा आयोजित कराई जाती है। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित कराई जाती है तीनों चरण को सफलतापूर्वक पास करने के बाद एयरफोर्स में जाने के लिए दो टेस्ट होते हैं पहला पायलट एटीट्यूड बैटरी टेस्ट (PABT) तथा दूसरा कंप्यूटराइज्ड पायलट सिलेक्शन सिस्टम (CPSS). इन दोनों टेस्ट को भी आपको क्वालीफाई करना होता है.
भारतीय वायु सेना में भर्ती होने का दूसरा और सबसे सरल तरीका है एयर फोर्स के द्वारा एयर मैन भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना दरअसल एयरफोर्स के द्वारा हर साल एयर मैन के लिए वैकेंसी निकाली जाती है और उसके लिए एग्जाम करवाया जाता है एग्जाम दो के टोकरी में डिवाइड होता है पहला होता है एक्स ग्रुप दूसरा होता है y group
X AND Y GROUP के लिए 16.5 से 19.5 वर्ष वाले अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं एयर फोर्स एयरमैन भर्ती प्रक्रिया कुल 3 चरणों में पूरा होता है पहला होता है सीबीटी एगम दूसरा होता है फेज टू फेस टू के अंतर्गत दौड़ पुश अप ग्रुप डिस्कशन इत्यादि शामिल होते हैं और सबसे अंतिम सबसे अहम चरण होता है एयर फोर्स का मेडिकल इन तीनों चरणों के पास करने के बाद CBT Exam में मेरे नंबर के आधार पर स्टूडेंट का मेरिट लिस्ट बनाया जाता है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आपने आज के इस पोस्ट 12th Ke Baad Kya Kare Science Student में आपने जाना की साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी को क्या करना चाहिए उन्हें किस कोर्स की तरफ जाना चाहिए ताकि आगे चलकर उनका भविष्य सिक्योर हो सके हमने इस पोस्ट 12th Ke Baad Kya Kare Science Student में अलग-अलग तरह के बहुत सारे कोर्सों के बारे में बताया है और बहुत सारी सरकारी नौकरी के बारे में भी जानकारी दी है तो दोस्तों अगर आप लोग को यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने मित्रों अपने छोटे भाइयों और जिन लोगों को इस पोस्ट की जरूरत हो उन लोगों के साथ इसे अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी हो सके कि 12 मी साइंस से करने के बाद हमें क्या करना चाहिए। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।