How to become a CID officer ? (in Hindi) full details

How to become a CID officer

How To become a CID officer in Hindi

सीआईडी ऑफिसर कैसे बने?

आप लोग का स्वागत है Educational points के इस नए पोस्ट में।


ज्यादातर लोग बड़े होकर इंजीनियर या डॉक्टर बनना चाहते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कुछ अलग करना चाहते हैं। कुछ लोग CID OFFICER भी बनना चाहते हैं। और अगर आप भी इस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। आपको इसकी तैयारी बहुत जल्द ही शुरु कर देनी चाहिए।


आज हम लोग इस पोस्ट में सीआईडी ऑफिसर कैसे बने इसकी पूरी जानकारी देंगे आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।


CID OFFICER कैसे बने?

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपके पास तेज दिमाग, मजबूत शरीर, और किसी भी काम को सुधारने की काबिलियत होनी चाहिए। CID OFFICER बन जाना कोई आसान काम नहीं है। आपको CID OFFICER बनने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: – youtube se paise kaise kamaye

CID OFFICER बनने के लिए योग्यता।

अब हम बात करते हैं कि CID OFFICER बनने के लिए हमारी योग्यता कितनी होनी चाहिए। 

आयु सीमा– 
1.जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 27 वर्ष रखी गई है।
2.OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 30 साल रखी गई है।
3. SC तथा ST कैटेगरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 35 साल रखी गई है। 

How to become a CID officer

शैक्षणिक योग्यता

एक CID OFFICER बनने के लिए आपको कम से कम 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
इसके अलावा आपको भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।
अगर उम्मीदवार इसमें किसी हाई पोस्ट पर जाना चाहते हैं तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
CID OFFICER कि नौकरी के लिए महिला तथा पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। आप CID OFFICER बनने के लिए हर नौकरी की तरह चार से सात बार प्रयास कर सकते हैं। यानी कि आप 4 से 7 बार CID OFFICER बनने के लिए एग्जाम दे सकते हैं। 
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार इसमें पास होने के लिए 4 बार प्रयास कर सकते हैं। और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार 7 बार प्रयास कर सकते हैं। और SC तथा ST कैटेगरी के उम्मीदवारों इसमें पास होने के लिए कई बार प्रयास कर सकते हैं। यानी इस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई लिमिट नहीं है।

How to become a CID officer


CID OFFICER बनने के लिए चयन प्रक्रिया
अब हम बात करेंगे कि  CID OFFICER बनने के लिए हमारा चयन किस प्रकार से होता है। इसकी चयन प्रक्रिया क्या है?


  इसे भी पढ़ें-  IAS कैसे बने 




एक CID OFFICER बनने के लिए आपको
  1. लिखित परीक्षा
  2. मेडिकल टेस्ट और
  3. इंटरव्यू

की चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

सबसे पहले CID OFFICER के उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होती है। इसके बाद उम्मीदवार का शारीरिक टेस्ट (MEDICAL) किया जाता है। अगर उम्मीदवार इन दोनों में पास हो जाता है तो उसको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में मिले अंक के आधार पर उम्मीदवार एक CID OFFICER बनता है।

How to become a CID officer

इसकी परीक्षा कैसे होती है। तथा इसके लिए अप्लाई कैसे करें?

CID OFFICER की परीक्षा UPSC तथा SSC के द्वारा हर साल कराई जाती है। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर एग्जाम के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी ले सकते हैं। 

इसकी परीक्षा दो भागों में होती है। पहली परीक्षा में 200 अंकों का पेपर होता है और इसके लिए आपको 2 घंटे का समय मिलता है।

और दूसरा पेपर 400 अंकों का होता है जिसके लिए आपको पूरे 4 घंटे का समय दिया जाता है

How to become a CID officer

अगर आप इन दोनों परीक्षाओं और शारीरिक टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसके बाद आप एक CID OFFICER बनते हैं।

सैलरी

अब आप लोग सोच रहे होंगे कि यह काम तो बड़ा जबरदस्त है। लेकिन इसमें सैलरी कितनी मिलती है? 

तो हम सैलरी के बात करें तो एक नॉर्मल CID OFFICER को 25 से 40 हजार रुपये महीने में सैलरी के रूप में दी जाती है।


Conclusion

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह पोस्ट How to become a CID officer  आप लोगों को अच्छी लगी होगी अगर यह पोस्ट आप लोग अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर जरूर करें और अगर किसी प्रकार का कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment