Interview In Hindi (Full detail) साक्षात्कार क्या है?

Interview In Hindi 

Interview In Hindi Full detail साक्षात्कार के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

Interview In Hindi
Interview In Hindi

दोस्तों स्वागत है आप लोगों का एजुकेशनल प्वाइंट के एक नए पोस्ट मे इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि Interview क्या है? Interview कैसे होता है? और Interview कैसे पास किया जाए। 

साक्षात्कार से तात्पर्य Meaning of Interview 

Interview ‘ फ्रेंच शब्द ‘ Entrevoir से बना है जिसका अर्थ है ‘ Glimpse ‘ ( झलक ) अर्थात साक्षात्कार दो या दो से अधिक व्यक्तियों के मध्य किसी विशेष उद्देश्य के लिए की गई पारस्परिक क्रिया या प्रभाव की झलक होती है , जिसके आधार पर अभ्यार्थी ( Candidate ) का चयन , प्रवेश , तरक्की आदि को निर्धारित किया जाता है । साक्षात्कार के लिए दोस्तों के साथ पूर्वाभ्यास करना चाहिए । साक्षात्कारकर्ता की बात यदि आपको समझ में न आए , तो क्षमा माँगते हुए दुहराने को कहें । साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों की बौद्धिक क्षमता , संचार योग्यता , भाषा – कौशल , आन्तरिक एवं बाह्य व्यक्तित्व शीलगुणों इत्यादि का निरीक्षण एवं आकलन किया जाता है । प्रश्न का उत्तर देते समय हमें उसे भली – भाँति समझकर तर्कपूर्ण उत्तर देना चाहिए । साक्षात्कार में मात्र आपसे कुछ प्रश्न ही नहीं पूछे जाते , बल्कि आपके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का मूल्याकंन ( Assessment ) भी किया जाता है और इसके आधार पर आपको अंक प्रदान किए जाते हैं । अत : किसी भी प्रत्याशी को साक्षात्कार के लिए स्वयं को तैयार करने ह ेतु केवल विषय का ज्ञान ही होना जरूरी नहीं है , अपितु उसे अपने भावों को समुचित ढंग से अभिव्यक्त करना भी आना चाहिए । आक्सफॉर्ड डिक्शरी के अनुसार “ साक्षात्कार एक आमने – सामने ( Face to Face ) की मुलाकात होती है । विशेषकर तब , जब किसी विशेष उद्देश्य के लिए व्यक्ति के गुणों का मूल्यांकन किया जाए ।



साक्षात्कार का महत्त्व एवं उद्देश्य Important and Objective of Interview 

Interview In Hindi

आधुनिक युग में साक्षात्कार का बहुत महत्त्व है । साक्षात्कार न केवल कम्पनी या संस्था के लिए आवश्यक है , बल्कि एक अच्छे उम्मीदवार के लिए भी अत्यन्त आवश्यक हैं । साक्षात्कार के माध्यम से एक अच्छा उम्मीदवार महत्ता एवं उपयोगिता को उचित रूप से सिद्ध कर सकता है और स्वयं को अधिक से अधिक मानदेय ( Salary ) प्राप्त कराने में सफल होता है । साक्षात्कार का एकमात्र उद्देश्य साक्षात्कारकर्ता द्वारा सही एवं उपयोगी उम्मीदवार का चुनाव करना है । विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लिए साक्षात्कार में प्रश्नों के स्तर अलग – अलग होते है ।


Interview In Hindi
Interview In Hindi


साक्षात्कार की प्रक्रिया Process of Interview

 सामान्यतः जब किसी संस्था या कम्पनी द्वारा साक्षात्कार का आयोजन , किसी रोजगार में भर्ती हेतु किया जाता है , तब सही और योग्य उम्मीदवार के चुनाव के लिए महत्त्वपूर्ण चरणों / प्रक्रियाओं के माध्यम से उम्मीदवार को गुजरना पड़ता है । जैसे

  1. साक्षात्कार की शुरुआत
  2. उम्मीदवार के शैक्षिक स्तर की जानकारी
  3. उम्मीदवार के मनोवैज्ञानिक स्तर की जानकारी
  4. प्रश्नोत्तर सत्र के द्वारा वार्तालाप
  5. साक्षात्कार के निष्कर्ष
साक्षात्कार की शुरुआत , रोजगार के लिए भेजे गए आवेदन – पत्र या किसी लिखित परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद होती है । उसी समय से उम्मीदवार साक्षात्कार की तैयारी में लग जाता है । साक्षात्कार के लिए दिन , समय , स्थान सभी की जानकारी उसे पहले ही मिल जाती है । उस निर्धारित तारीख , समय और स्थान पर पहुँचना कम्पनी या संस्था द्वारा निर्धारित कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अपना क्रम आने का इंतजार करना पड़ता है । किसी भी साक्षात्कार में साक्षात्कार मण्डल के समक्ष उपस्थित होकर एक अच्छे अभिवादन के साथ ही साक्षात्कार की शुरुआत होती है । साक्षात्कार कक्ष में सदस्यों के सामने उम्मीदवार का बायोडाटा पहले से ही रखा होता हैं ।


साक्षात्कार से संबंधित शिष्टाचार  Interview Related Etiquettes

साक्षात्कार संबंधित शिष्टाचार निम्न है।

Interview In Hindi

  1. समय से पहुंचना साक्षात्कार के लिए हमेशा निर्धारित समय से पूर्व निर्धारित समय पर पहुंचे
  2. विनम्रता रखें साक्षात्कार में विनम्रता सहायक तत्व है, इसलिए कुछ बोलना हो या कुछ सुनना हो, उसे नम्रता पूर्वक बोले या सुने
  3. अच्छे प्रकार हाथ मिलाए जब भी साक्षात्कार देकर निकले, तो साक्षात्कार रहने वाले अधिकारी से अच्छी प्रकार से हाथ मिलाए हाथ मिलाते समय अपना आत्मविश्वास कम ना होने दें।
  4. मोबाइल बंद कर लें साक्षात्कार में जाने से पूर्व अपना मोबाइल बंद कर लें। साक्षात्कार के समय मोबाइल बीच में नहीं बचना चाहिए क्योंकि इससे व्यवधान ( Disturbance ) उत्पन्न होता है।
  5. कंपनी के विषय में जानकारी रखें जिस कंपनी का आप साक्षात्कार देने जा रहे हैं उसकी आपको पहले से जानकारी होनी चाहिए कि वह किस प्रकार की कंपनी है क्योंकि इससे साक्षात्कारकर्ता  आपसे अपनी कंपनी के विषय में कुछ पूछे और यदि आपका उत्तर नकारात्मक हो, तो आप के साक्षात्कार पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है
  6. रूचि दिखाएं साक्षात्कारकर्ता जो बोल रहा है उसे ध्यान से सुने तथा उसमें रुचि लें। यदि आप उसे रुचि देते हुए नहीं दिखाई देंगे तो वह सोचेगा कि आप अच्छे कर्मचारी नहीं बन सकते हैं।

Interview In Hindi
Interview In Hindi


साक्षात्कार के लिए पहनावा Dress For Interview

किसी भी साक्षात्कार में पहला प्रभाव हमारी प्रस्तुति(Appearance) का पड़ता है, जिसमें पहनावा प्रमुख है। साक्षात्कार लेने वाले व्यक्ति के पहनावे से ही सर्वप्रथम उसके व्यक्तित्व का परीक्षण करते हैं। अंत: साक्षात्कार के लिए पहनावे से संबंधित कुछ सर्वमान्य नियमों/तरीकों का पालन सबको करना चाहिए, जो इस प्रकार है।

Interview In Hindi

महिलाओं के लिए
( i ) ड्रेस कोड जब आप साक्षात्कार देने जा रही हों , तो वहाँ आपका पहनावा विशेष महत्त्व रखता है । हमेशा औपचारिक या फॉर्मल पहनावे , जैसे सूट , साड़ी आदि में ही साक्षात्कार देने जाएँ । आप साक्षात्कार देने जाते समय बिज़नेस फॉर्मल्स भी पहन सकती हैं । अच्छा फॉर्मल पहनावा साक्षात्कार के दौरान लोगों के मन में आपकी सकारात्मक छाप छोड़ता । 

( ii ) साक्षात्कार के लिए कपड़ो का रंग साक्षात्कार के लिए किसी भी रंग के कपड़े पहनकर चले जाना बिल्कुल भी उचित नहीं है । ऐसे कुछ निर्धारित रंग हैं , जो इस मौके के लिए ही बने हैं । शालीन रंग जैसे सफ़ेद , नेवी ब्लू , भूरे , हल्के गुलाबी तथा काले रंगों जैसे रंग के पोशाक चुनें । ऐसा कोई कपड़ा ना पहनें जो काफी भड़कीला या काफी चमकदार हो । ऐसे कपड़े से ऐसा लगेगा कि आप साक्षात्कार के लिए नहीं , बल्कि किसी पार्टी के लिए जा रही हैं । आपका पहनावा बिल्कुल सामान्य और शालीन होना चाहिए , जिससे कि लोगों को लगे कि हाँ , यह साक्षात्कार के लिए सही पहनावा है । 

( iii ) आभूषण आपके आभूषण काफी कम मात्रा में होने चाहिए । अत्यधिक भारी आभूषण ना पहनें , जैसा कि आप किसी सामाजिक कार्यक्रम , शादियों या फिर कहीं बाहर जाते वक्त पहनती हैं । इसके अतिरिक्त एक छोटी सी रिंग और पतली सी चेन पहनें , जो कि न दिखने के बराबर हो । साक्षात्कार के समय आप अपने दाएँ या बाएँ हाथ में आप फॉर्मल घड़ी भी पहन सकती हैं । 

( iv ) मेकअप साक्षात्कार के लिए काफी हल्का मेकअप करें , जिससे कि साक्षात्कार लेने वाले को ये ना लगे कि आपने काफी ज्यादा मेकअप किया है । 

( v ) जूतो का चयन यदि आप सूट या बिजनेस फॉर्मल पहन रही हैं , तो काले या भूरे जूते पहनें जिससे कि ये आपके पहनावे से मेल खाएँ । जूतों के साथ मोजे भी मैचिंग होने चाहिए । जब आप खड़ी हों , तो आपके मोजे आपके जूते और ट्राउजर के बीच से नहीं दिखने चाहिए । यदि आप साक्षात्कार के लिए फॉर्मल स्कर्ट पहन रही हैं तो सामने के कवर के साथ ऊँची हील के जूते पहनें । अन्य जूतों के मुकाबले चमड़े के जूते सबसे बेहतर रहेंगे ।

Interview In Hindi

पुरुषों के लिए
( i ) ड्रेस कोड जब आप साक्षात्कार देने जा रहे हों , तो वहाँ आपका पहनावा विशेष महत्त्व रखता है । हमेशा औपचारिक या फॉर्मल पहनावा पेंट , शर्ट पहनकर ही साक्षात्कार देने जाएँ । साक्षात्कार के लिए आप फार्मेल सूट का प्रयोग भी कर सकते हैं । सूट के साथ आप मेंचिग की टाई भी लगा सकते हैं । अच्छा फॉर्मल पहनावा साक्षात्कार के दौरान लोगों के मन में आपकी सकारात्मक छाप छोड़ता । 

( ii ) साक्षात्कार के लिए कपड़ो का रंग साक्षात्कार के लिए किसी भी रंग के कपड़े पहनकर चले जाना बिल्कुल भी उचित नहीं है । ऐसे कुछ निर्धारित रंग हैं , जो इस मौके के लिए ही बने हैं । शालीन रंग जैसे सफ़ेद , नेवी ब्लू , ग्रे , तथा काले रंगों जैसे रंग के पोशाक चुनें ।

 ( ii1 ) अतिरिक्त एक्सेसरीज पहनने से बचे यदि आपको एक्सेसरीज पहनने का शौक है तो साक्षात्कार देने जाते समय अतिरिक्त एक्सेसरीज जैसे ; ब्रेसलेट , बैण्ड , कड़ा पहनने से बचें । आप एक्सेसरीज के रूप फॉर्मेल घड़ी या एक अंगूठी पहन सकते है । आप अच्छी एवं साधारण बेल्ट जो आपके पहनावे से मिलती हो , उसका प्रयोग भी कर सकते है । 

( iv ) जूते यदि आप सूट या बिजनेस फॉर्मेल पहन रहे हैं , तो काले या भूरे जूते पहनें जिससे कि ये आपके पहनावे से मेल खाएँ । जूतों के साथ मोजे भी मैचिंग होने चाहिए । जब आप खड़े हों , तो आपके मोजे आपके जूते और ट्राउजर के बीच से नहीं दिखने चाहिए ।

Conclusion दोस्तों अगर आप लोगों को यह पोस्ट Interview In Hindi अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें और अगर किसी प्रकार का कोई सुझाव या कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Leave a Comment