पोस्ट का नाम:- इंडियन आर्मी में धार्मिक शिक्षकों के 194 पद
संक्षिप्त जानकारी:– इंडियन आर्मी ने धार्मिक शिक्षकों के 194 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं । इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 09 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 01 मार्च 2021 सुनिश्चित की गई है । उम्मीदवारों द्वारा आधे – अधूरे आवेदनपत्रों को विभाग निरस्त कर देगा ।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी Educational Points Latest Vecency अंतिम तिथि:- 01 मार्च 2021 |
शैक्षणिक योग्यता |
आयु सीमा |
उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन किया हो । वहीं पंडित पद के लिए उम्मीदवारों ने संस्कृत_ में आचार्य की डिग्री ली हो । जबकि मौलवी पद के लिए उम्मीदवारों ने अरबी में मौलवी अलीम की डिग्री ली हो । इससे संबंधित विस्तृत तथा पूर्ण जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है |
उम्मीदवारों का जन्म 01 अक्टूबर 1987 तथा 30 सितम्बर 1996 के बीच हुआ हो । अर्थात् उनकी आयु 25 साल से कम तथा 34 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए । |
कैसे करें आवेदन |
चयन प्रक्रिया |
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https : // www . joinindianarmy.nic.in/ index.htm के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं । |
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग , लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा । प्रश्नपत्र -1 में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे । जबकि प्रश्नपत्र -2 में अभ्यर्थी के लिए लागू विशिष्ट धर्म से संबंधित प्रश्न होंगे । परीक्षा 27 जून 2021 को होगी ।
|