पोस्ट का नाम:- ऑडिटर और अकाउंटेंट के 10811 पदों पर होगी भर्ती 19 फरवरी तक अभ्यर्थी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
संक्षिप्त विवरण:- नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने ऑडिटर और एकाउंटेंट के 10,811 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं । इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी 2021 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं । उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए । इस परीक्षा के जरिये देश के 30 राज्यों में ऑडिटर तथा अकाउंटेंट की बहाली की जाएगी ।
नोट:- सीएजी • भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने लेखा परीक्षक के कुल पद 6,409 निकाले हैं , बिहार में इसके लिए 180 पद हैं , वहीं लेखाकार के कुल 4,402 पद घोषित किए गए हैं , बिहार लिए यहां भी 180 , झारखंड में लेखा परीक्षक के 125 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी , लेखाकार के लिए झारखंड में 108 पद सुनिश्चित किए गए हैं ।
Educational Points Latest Vecency अंतिम तिथि:- 19 फरवरी 2021 |
शैक्षणिक योग्यता |
आवेदन शुल्क |
उम्मीदवारों प्राप्त संस्थान से गेजुएशन की डिग्री ली हो । इसके अलाबा स्नातक के समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं । विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेवसाइट https://www.ong , gov.in/uploads/recruitment notice recruitment Notices 06007fbebe3dbd0-38877633 pdf पर उपलब्ध है । |
इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है । इन पदों के लिए अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , पूर्व सैनिकों के लिए आवश्यक अन्य रियायतें नहीं दी जाएंगी । इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा समय – समय पर जारी किए गए आदेश सिर्फ भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग में कार्यरत व्यक्तियों पर ही लागू होता है |
वेतनमान |
आयु सीमा |
चयनित उम्मीदवारों को 29,200 से 92,300 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा । |
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए । आरक्षित जातियों को आयु सीमा में किसी भी प्रकार की कोई छूट प्रदान नहीं की जाएगी । |
आवेदन कैसे करें |
चयन प्रक्रिया |
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आखिरी तिथि से पहले इस पते पर भेज दें – श्री वी । एसा कटनाथन , सहायक मी एंड एजी ( एन ) , ओ / ऑफ भारत का सी एंड एजी , १.दीनदयाल उपाध्याय मार्ग , नई दिल्ली -110124 , |
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा । उम्मीदवारों को प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा देनी होगी । जो उम्मीदवार मुख्य प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे वही मुख्य परीक्षा में बैठने योग्य होंगे । मुख्य परीक्षा में प्राप्त उनकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया गया जाएगा । |