Latest Vecency ऑडिटर और अकाउंटेंट के 10811 पद

पोस्ट का नाम:-  ऑडिटर और अकाउंटेंट के 10811 पदों पर होगी भर्ती 19 फरवरी तक अभ्यर्थी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 

Latest Vecency

संक्षिप्त विवरण:- नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने ऑडिटर और एकाउंटेंट के 10,811 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं । इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी 2021 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं । उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए । इस परीक्षा के जरिये देश के 30 राज्यों में ऑडिटर तथा अकाउंटेंट की बहाली की जाएगी ।

नोट:- सीएजी • भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने लेखा परीक्षक के कुल पद 6,409 निकाले हैं , बिहार में इसके लिए 180 पद हैं , वहीं लेखाकार के कुल 4,402 पद घोषित किए गए हैं , बिहार लिए यहां भी 180 , झारखंड में लेखा परीक्षक के 125 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी , लेखाकार के लिए झारखंड में 108 पद सुनिश्चित किए गए हैं ।


Educational Points
Latest Vecency
अंतिम तिथि:- 19 फरवरी 2021
शैक्षणिक योग्यता आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों प्राप्त संस्थान से गेजुएशन की डिग्री ली हो । इसके अलाबा स्नातक के समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं । विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेवसाइट https://www.ong , gov.in/uploads/recruitment notice recruitment Notices 06007fbebe3dbd0-38877633 pdf पर उपलब्ध है । इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है । इन पदों के लिए अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , पूर्व सैनिकों के लिए आवश्यक अन्य रियायतें नहीं दी जाएंगी । इस संबंध में केंद्र सरकार द्वारा समय – समय पर जारी किए गए आदेश सिर्फ भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग में कार्यरत व्यक्तियों पर ही लागू होता है
वेतनमान आयु सीमा
चयनित उम्मीदवारों को 29,200 से 92,300 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा । इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए । आरक्षित जातियों को आयु सीमा में किसी भी प्रकार की कोई छूट प्रदान नहीं की जाएगी ।
आवेदन कैसे करें चयन प्रक्रिया
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आखिरी तिथि से पहले इस पते पर भेज दें – श्री वी । एसा कटनाथन , सहायक मी एंड एजी ( एन ) , ओ / ऑफ भारत का सी एंड एजी , १.दीनदयाल उपाध्याय मार्ग , नई दिल्ली -110124 , योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा । उम्मीदवारों को प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा देनी होगी । जो उम्मीदवार मुख्य प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे वही मुख्य परीक्षा में बैठने योग्य होंगे । मुख्य परीक्षा में प्राप्त उनकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया गया जाएगा ।

Leave a Comment