IIT kya Hai – What is IIT in Hindi?
![]() |
IIT kya Hai |
IIT Kya Hai, IIT Kya hai in Hindi, IIT Jam kya hai, IIT Kya hai Hindi me, IIT JEE Kya Hai, Iit, kya hoti hai, Iit kya hota hai, IIT Full Detail, Iit, kya hai kaise Kare, IIT क्या है पूरी जानकारी in Hindi, IIT ki फीस कितनी है , आईआईटी करने के बाद क्या करें, IIT ka full Form, Nit kya hai, आईआईटी के लिए 12वीं में कितने प्रतिशत अंक चाहिए, IIT ke liye योग्यता
IIT kya hai
IIT का पूरा नाम Indian Institute Of Tecnology है जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भी कहते हैं आईआईटी की परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है जो कि स्नातक मतलब की Graguation के लिए होता है देश में कुल 23 IIT College हैं जिनमे entry IIT JEE Mains exam और IIT JEE Advanced Exam Pass करने के बाद होती है IIT से इंजीनियरिंग कर के बहुत से लोग करोड़ों के सैलरी पैकेज पाते हैं। IIT कॉलेज के द्वारा अच्छे-अच्छे इंजीनियर बनाए जाते हैं और वह देश विदेश में जाकर अपने देश का नाम रोशन करते हैं और काफी अच्छा पैसा भी कमाते हैं IIT की परीक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ का क्वेश्चन पेपर होता है और IIT की परीक्षा के तैयारी के लिए बहुत से प्रशिक्षण संस्थान भी हैं जिनमें जाकर आप अपनी तैयारी कर सकते हैं आप इसकी तैयारी घर से भी कर सकते हैं बस आपकी रणनीति सही होनी चाहिए
IIT करने के क्या फायदे हैं
आईआईटी करने के बहुत से फायदे हैं IIT से इंजीनियरिंग करने पर आपको बहुत सी सुविधाएं दी जाती है जैसे कि आपको पढ़ने के लिए बहुत ही अच्छी लैब दी जाती है और कंप्यूटर सेंटर की सुविधा भी दी जाती है IIT से इंजीनियरिंग करने के बाद आपकी सैलेर पैकेज करोड़ों में भी जा सकती है IIT से इंजीनियरिंग करने के बाद आप एक एक्सपर्ट इंजीनियर बन जाते हैं। आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का एक फायदा यह भी है कि आप किसी बड़े कंपनी में जॉब भी पा सकते हैं या तो फिर अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं
IIT Full Form in English
Indian Institute Of Tecnology
आईआईटी का पूरा नाम
IIT की तैयारी कैसे करें
IIT Exam की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले सही रणनीति बनानी होगी सही रणनीति के बगैर आप सफल नहीं हो पाएंगे IIT की तैयारी करने के लिए आपको physics, chemistry और की पढ़ाई करनी होगी आईआईटी की तैयारी करने के लिए आप किसी अच्छे कोचिंग संस्थान में भी जा सकते हैं और आप इसकी तैयारी घर से भी कर सकते हैं इसकी तैयारी के लिए आप YouTube की भी मदद ले सकते हैं IIT की परीक्षा पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी तभी जाकर आप इस एग्जाम को पास कर पाएंगे
IIT Exam Syllabus
- Mathematics (गणित)
- Physics (भौतिकी)
- Chemistry (रसायन विज्ञान)
IIT Exam Pattern
परीक्षा 2 लेवल में होती है एक तो होता है IIT Mains और दूसर IIT Advance होता है.
JEE Main
विषय | पूछे जाने वाले सवालों की संख्या |
फिजिक्स | 30 |
केमिस्ट्री | 30 |
गणित | 30 |
IIT का एग्जाम 3 घंटे का होता है जिसमे 90 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं.
इस परीक्षा को 3 सेक्शन में लिया जाता है. Physics, chemistry और math.
इसमें से हर सेक्शन से 30 question पूछे जाते हैं. सभी सेक्शन में अलग अलग pass mark लाना अनिवार्य है.
इस एग्जाम में Negeative Marking भी है
- हर सही जवाब देने पर 4 मार्क्स दिए जाते हैं.
- गलत जवाब देने पर 1 मार्क कम कर दिया जाता है जिसे हम नेगेटिव मार्किंग के नाम से जानते हैं.
IIT परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता?
IIT Exam Eligibility
आईआईटी की परीक्षा देने के लिए एक स्टूडेंट को 12वीं पास होना जरूरी है आप इसकी एग्जाम 12th appearing में भी दे सकते हैं
How many IIT colleges are there in India
भारत में कुल कितने आईआईटी कॉलेज हैं?
भारत में कुल 23 आईआईटी के संस्थान हैं. भारत का पहला आईआईटी संस्थान आईआईटी खड़कपुर था जिसे 1951 में शुरू किया गया था आप नीचे IIT Colleges के लिस्ट देख सकते हैं
आईआईटी कॉलेज की सूची
IIT College List
IIT Colleges List
- IIT Bhubaneswar
- IIT Bombay
- IIT Mandi
- IIT Delhi
- IIT Indore
- IIT Kharagpur
- IIT Hyderabad
- IIT Jodhpur
- IIT Kanpur
- IIT Madras
- IIT Gandhinagar
- IIT Patna
- IIT Roorkee
- IIT Dhanbad (ISM)
- IIT Ropar
- IIT Varanasi (IIT BHU)
- IIT Guwahati (Indore)
- IIT Bhilai
- IIT Goa
- IIT Palakkad
- IIT Tirupati
- IIT Jammu
- IIT Dharwad
IIT Syllabus
IIT कितने साल का कोर्स है?
आम तौर पर अधिकतर इंजीनियरिंग कोर्स चार साल का होता है.
आईआईटी कितने साल की पढाई कराती है ये हम यहाँ पर आपको बताने जा रहे हैं.
- B. Tech (Bachelor degree) – 4 साल
- B. Tech + M. Tech – 5 साल
- M. Tech – 2 साल
Conclusion:- हम आशा करते हैं कि यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी होगी हमने आप लोगों को इस पोस्ट में आईआईटी क्या है आईआईटी क्या होता है आईआईटी कितने साल का कोर्स होता है यह सारी जानकारी पूरी तरह से देने की कोशिश की है फिर भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद
❤️🙏अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें🙏❤️