Dulcoflex Tablet Uses In Hindi (उपयोग करने का तरीका और खुराक) पुरी जानकारी हिन्दी में

Dulcoflex Tablet Uses In Hindi, dulcoflex uses in Hindi,Dulcoflex Tablet Uses:- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का EDUCATIONALPOINTS.IN के इस ब्लॉग पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम लोग Dulcoflex Tablet Uses In Hindi के बारे में जानेंगे तो आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ें इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि dulcoflex tablet का उपयोग कैसे करें उपयोग के वक्त क्या क्या सावधानियां रखें टेबलेट का उपयोग कितनी मात्रा में करना चाहिए टेबलेट के साइड इफेक्ट क्या क्या है इस टैबलेट के फायदे क्या क्या है, किन्हे किस टेबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए यह सब कुछ आज हम इस पोस्ट में जानेंगे Dulcoflex Tablet Uses In Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ें

Dulcoflex Tablet Uses In Hindi
Dulcoflex Tablet Uses In Hindi

 

Dulcoflex Tablet क्या है?

Dulcoflex Tablet क्या है- Dulcoflex Tablet Uses In Hindi के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि दुलकोफ्लेक्स टेबलेट क्या है (Dulcoflex Tablet क्या है)

Dulcoflex Tablet क्या है?–  Dulcoflex Tablet यह टैबलेट कब्ज में उपयोग किया जाने वाला टेबलेट है यह बहुत ही कम दाम में सभी मेडिकल स्टोर में उपलब्ध होता है यह दवाई विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह पर ही लेनी चाहिए Dulcoflex टैबलेट का उपयोग मध्यम और गंभीर कब्ज, आंत सिंड्रोम और सर्जिकल परिचालन से पहले आंत को साफ़ करने के लिए किया जाता है मरीज को यह टैबलेट डॉक्टर की निगरानी में लेनी चाहिए इस टेबलेट को Boehringer ingelheim कंपनी द्वारा बनाया जाता है यह दवा 5mg 10mg और 15mg की quantity में उपलब्ध होती है

 

Dulcoflex Tablet Uses In Hindi

Dulcoflex Tablet Uses In Hindi- अब हम जानेंगे कि Dulcoflex Tablet का उपयोग कैसे करें। कितनी मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए, किसे इसका सेवन करना चाहिए और किसे इसका सेवन नहीं करना चाहिए

Dulcoflex Tablet Uses In Hindi-  Dulcoflex 5 mg Tablet डॉक्टर के सलाह पर ली जाने वाली दवा है। यह tablet के रूप मे उपलब्ध होता है। इस टेबलेट का उपयोग खास करके कब्ज के लिए किया जाता है। इस टैबलेट का उपयोग और भी कुछ अन्य बीमारियों के लिए भी क्या जाता है जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से चर्चा करेंगे 

दुलकोफ्लेक्स टेबलेट का सेवन किस मरीज को कितनी मात्रा में करना है- Dulcoflex Tablet की उचित खुराक बीमार व्यक्ति के उसके उम्र, लिंग (स्त्री -पुरुष) और अन्य बीमारियों पर निर्भर करती है।

कभी – कभी Dulcoflex Tablet की कुछ side efect भी देखे जा सकते हैं। इसके दुष्परिणाम आमतौर पर अस्थायी होते हैं और इलाज के साथ सही हो जाते हैं। अगर इसके साइड इफेक्ट्स आपको लम्बे समय तक परेशान कर रही है तो आप किसी अच्छे चिकित्सक से अवश्य सलाह ले और उचित इलाज करवाएं

 

Dulcoflex Tablet Uses In Hindi (उपयोग करने का तरीका और खुराक)

Dulcoflex Tablet Uses In Hindi- dulcoflex Tablet का उपयोग सभी रोगी के लिए अलग अलग होती है। क्युकी हर रोगी का मामला अलग अलग हो सकता है।

 

Dulcoflex Tablet Uses In Hindi

व्यस्क के लिए (Adult male -Female)

बीमारी – व्यस्क पुरुष या महिला टेबलेट का उपयोग कब्ज के उपचार के लिए उचित मात्रा में कर सकते हैं

अधिकतम मात्रा – व्यस्को को 15mg से ज्यादा इसका उपयोग नहीं करना चाहिए

दवा का प्रकार – टेबलेट के रूप में

खाने से पहले या खाने के बाद– व्यस्क  पुरुष और महिला सुबह या रात को खाना खाने से दस से पंद्रह मिनट पहले इस Tablet का सेवन करना चाहिए

दवा कितनी बार लेनी चाहिए- व्यस्क पुरुष या महिला को इस टेबलेट  (Dulcoflex Tablet) को दिन में एक बार ही सेवन करना चाहिए

दवा लेने की अवधि: इस बारे अपने डॉक्टर से अवश्य सलाह लें

 

बुजुर्गो के लिए ( for the elderly Male-Female)

बीमारी- बुजुर्ग पुरुष या महिला Dulcoflex Tablet का उपयोग कब्ज से राहत पाने के लिए कर सकते हैं

अधिकतम मात्रा- 15mg

दवा का प्रकार- पुरुष या महिला इस दवा का उपयोग उचित मात्रा में टेबलेट के रूप में कर सकते हैं

दवा कितनी बार लेनी चाहिए – बुजुर्गों को इस दवा का उपयोग दिन में एक बार करना चाहिए।

दवा लेने की अवधि- चिकित्सक से परामर्श लें

 

किशोरावस्था (13-18 वर्ष के लड़के लड़कियों के लिए)

बीमारी – 13 से 18 वर्ष के लोग अगर कब्ज की बीमारी से परेशान है तो इस टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर कब्ज से राहत पाने के लिए कर सकते हैं

अधिकतम मात्रा- किशोरावस्था के दो इस टेबलेट का उपयोग अधिकतम 15mg तक उपयोग कर सकते हैं

दवा लेने की अवधि- अपनी परेशानी और अपना रोग बताकर डॉक्टर से इस बारे में परामर्श लें

आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है)- एक दिन में केबल एक बार

 

बच्चे(2 से 12 वर्ष के छोटे बच्चे)

बीमारी- 2 से 12 वर्ष के छोटे बच्चे अगर कब्ज की बीमारी से पीड़ित है तो बच्चे के माता-पिता डॉक्टर के परामर्श से Dulcoflex Tablet को अपने बच्चे को दे सकते हैं

खाने के बाद या पहले- खाना खाने से 10 minute पहले

अधिकतम मात्रा- 2 से 12 वर्ष के बच्चो को Dulcoflex Tablet का सेवन अधिकतम 5mg tablet के रूप में करने की सलाह दी जाती है

दवा का प्रकार:- टैबलेट के रूप में

आवृत्ति (दवा कितनी बार लेनी है)- एक दिन में अधिकतम एक बार

दवा लेने की अवधि- बच्चे के माता पिता को यह सलाह दी जाती है की वो अपने इस बारे में किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श लें

 

डल्कोफ्लेक्स दवा के विकल्प

  1.  
  2. लुपिप्लैक्स टैबलेट (Lupiplax Tablet)
  3. लैक्सीडाइल टैबलेट (Laxidyl Tablet)
  4. सविलाक्स 5एमजी टैबलेट (Swilax Tablet)
  5. लैक्स 5एमजी टैबलेट (Lax Tablet)
  6. ज्यूलैक्स 5 एमजी टैबलेट (Julax Tablet)
  7. गेर्बिसा 5 एमजी टैबलेट (Gerbisa Tablet)
  8. बिसाफोर्ट 5 एमजी टैबलेट (Bisafort Tablet)
  9. बिसोमेर 5 एमजी टैबलेट (Bisomer Tablet)
  10. बाइलैक्स 5एमजी टैबलेट (Bylax Tablet)
  11. बो लैक्स 5 एमजी टैबलेट (Bo Lax Tablet)

 

Dulcoflex Tablet के नुकसान | Dulcoflex Tablet side effects in hindi

इस टेबलेट का सेवन करने वाले लोगों पर कभी-कभी कुछ साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं क्या साइड इफेक्ट कुछ ही देर में ठीक हो जाती है लेकिन अगर आपको लंबे समय तक यह दवा सेवन करने के बाद समस्या आ रही है साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं तो आप इस दवा का सेवन तुरंत बंद कर दें और चिकित्सक से इस बारे में परामर्श लें ऐसे इस Tablet का बहुत ही कम साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं

Dulcoflex Tablet के कुछ साइड इफेक्ट इस प्रकार हैं

1. मतली– Dulcoflex Tablet का उपयोग करने से कभी कभी किसी मरीज को मतली की शिकायत हो सकती है अगर इस दवा का सेवन करने के बाद लम्बे समय तक मतली की शिकायत हो रही है तो आप इस Tablet का उपयोग करना बन्द कर दे और तुरन्त अपने डाकर डाक्टर से सलाह लें।


2. मासपेशियों में ऐंठन- इस दवा का सेवन करने से कभी कभी किसी मरीज को मासपेशियों में ऐंठन की शिकायत भी होती है इस परिस्थिति में घबराएं नहीं अगर इस बारे में अपने चिकित्सक से परामर्श लें
 
Dulcoflex Tablet के कुछ अन्य साइड इफेक्ट
  1. उल्टी
  2. दिल की धड़कन तेज होना
  3. चक्कर आना
  4. सूजन
  5. पेट दर्द
  6. थकान
  7. दस्त
  8. त्वचा पर लाल चकत्ते
  9. नींद में कमी

Dulcoflex FAQ In Hindi 

1. क्या dulcoflex Tablet कब्ज में उपयोगी है।
जी हां कब्ज के लिए यहां टैबलेट बहुत ही उपयोगी है
2.dulcoflex Tablet के साइड इफेक्ट्स क्या क्या है।
पेटदर्द, सूजन, बेहोशी और सिरदर्द आदि साइड-इफेक्ट्स है।
3. Dulcoflex Tablet का असर कितने दिन बाद देखने को मिलता है।
डलकोफ्लेक्स टेबलेट का सेवन करने के 5 से 8 घंटे के बाद इसका असर शुरू हो जाता है
4. क्या डायबिटीज के मरीज को इसका सेवन करना चाहिए? डायबिटीज के मरीज के लिए क्या dulcoflex टेबलेट सुरक्षित है?
जी हां डायबिटीज के मरीज इसका सेवन कर सकते हैं।
5. Dulcoflex Tablet का मूल्य कितना है।
Dulcoflex Tablet का मूल्य बाजार में ₹10.70 है

Disclaimer कृपया ध्यान दें, डल्कोफ्लेक्स दवा को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें अन्यथा हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस पोस्ट में लिखी गई सभी जानकारी केबल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए लिखा गया है।चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए हमेशा एक योग चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए धन्यवाद…

Leave a Comment