मित्रता पर निबंध {100 Wards} short essay on friendship in hindi

मित्रता पर निबंध, short essay on friendship in hindi (100 शब्द)

short essay on friendship in hindi, मित्रता पर निबंध हिन्दी में
मित्रता पर निबंध हिन्दी में

सामाजिक प्राणी होने के नाते मनुष्य के लिए यह संभव नहीं कि वह बिना किसी साहचर्य अथवा मैत्री के जीवनयापन करे । रॉबिन्सन क्रूसो की तरह एकाकी जीना मानवीय लक्ष्य नहीं है , अपितु मानव – जगत् के बीच मित्रों और शत्रुओं के मध्य जीना ही सच्चा जीवन है । जीवन के उल्लेखनीय धनों में एक मित्रता भी है , जिसके बिना मानवीय साहचर्य की कल्पना नहीं की जा सकती । मैत्री एक मानवीय आदर्श है , मनुष्य को जीवनधारा का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है वास्तविक मित्रता सहज उपलब्ध होनेवाली अथवा बाजारों में बिकनेवाली वस्तु नहीं है । यह एक अमूल्य रत्न है ; क्योंकि मानव इतिहास में लोग मित्रों के लिए अपने प्राण तक न्योछावर करते पाए गए हैं । निश्चय ही , मित्रता एक विलक्षण संपदा है , जीवन की एक अनूठी उपलब्धि है । दिनकरजी ने ठीक ही लिखा है मित्रता बड़ा अनमोल रतन कब इसे तोल सकता है धन ?

1 thought on “मित्रता पर निबंध {100 Wards} short essay on friendship in hindi”

Leave a Comment