होनहार बिरवान के होत चिकने पात लेख {हिन्दी निबंध} 2022

 होनहार बिरवान के होत चिकने पात

होनहार बिरवान के होत चिकने पात लेख, honhaar birwan ke hot chikne paat

प्रतिभा अभ्यास से नहीं उत्पन्न होती और वह धनराशि से खरीदी भी नहीं जा सकती । जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी मौलिक प्रतिभा का परिचय देनेवाले महापुरुषों का जीवनवृत्त साक्षी है कि उन्होंने बचपन से ही अपनी विलक्षणता की ओर संकेत किया है । पूत के पाँव पालने में ही सूचित कर देते हैं कि यह होनहार बिरवा आनेवाले दिनों में कितने विशाल वटवृक्ष के रूप में परिणत होगा । राष्ट्र और समाज के प्रति अपनी प्रातिभ चेतना से विलक्षण योगदान देनेवाले लोगों ने बचपन से ही अपनी मनोवृत्ति और क्रियाशीलता का संकेत दिया है । पत्थर पर लगातार रस्सी के घिसने से निशान अवश्य पड़ जाते हैं , लेकिन प्रतिभा का दीप प्रौढ़ावस्था में नहीं प्रज्वलित होता । बचपन की गतिविधियों में किसी भी व्यक्ति की भावी जीवनयात्रा का पूर्वाभास परिलक्षित होता है ।

इसे भी पढ़ें

Dulcoflex Tablet Uses In Hindi

Dermiford Cream Uses In Hindi

SSC GD syllabus in Hindi

ITI kya hai 

IIT kya 

UPSC Kya Hai

Leave a Comment