Coronavirus Nibandh in Hindi {corona nibandh In Hindi}
कोरोना वायरस जिसे WHO- World health organisation के द्वारा कोविड-19 का भी नाम दिया गया है यह अत्यधिक सूचना परंतु बहुत ही भयंकर जानलेवा वायरस है। सर्वप्रथम इस वायरस का प्रभाव चीन के वुहान शहर में 2019 के दिसंबर महीने के मध्य में देखने को मिला जितनी तेजी से इस वायरस के बारे में लोगों को जानकारी हुई उससे भी तेजी से यह वायरस पूरी दुनिया में फैल गया पूरे विश्व में इस वायरस का बहुत ही घातक परिणाम देखने को मिला
यह विषाणु (वायरस) संक्रमण फैलाने वाला होता है यह एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में बड़ी आसानी से पहुंच जाता है यह इंसान के रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता है क्रोना वायरस इंसान के फेफड़ों को बहुत ही बुरी तरह से प्रभावित करता है अगर इंसान को उचित उपचार ना मिला तो उसकी मौत भी हो सकती है।
Corona वायरस की उत्पत्ति कहां से हुई?
तो चलिए अब हम जानते हैं कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति कहां से हुई थी।
ऐसा कहा जाता है कि कोरोना वायरस का पहला मामला दिसंबर 2019 के मध्य में चीन के वुहान शहर से आया था। क्रोना वायरस की उत्पत्ति से जुड़े सवाल के जवाब सभी वैज्ञानिकों का अलग-अलग है कुछ वैज्ञानिक बताते हैं कि कोरोना वायरस नेचुरल तरीके से उत्पन्न हुआ है और कुछ बताते हैं कि इसे चीन के वुहान शहर के एक लैब में तैयार किया गया था।
Corona virus का पूरा नाम क्या है?
WHO के द्वारा Corona वायरस का पूरा नाम Novel Coronavirus 2019-nCov रखा गया है
कैसे करें कोरोना से बचाव?
कोरोना वायरस से खुद को बचाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान हैं बहुत जल्द और बड़े ही आसानी से फैल जाता है इसलिए इस वायरस से हम खुद को बचा कर खुद की रक्षा तो करेंगे ही साथ में अपने परिवार की भी रक्षा कर सकते हैं। डब्ल्यूएचओ ने कोरोनावायरस से बचाव करने के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी किए हैं।
1. जब जब भी आप बाहर से घर आए तो अपना हाथ 20 से 30 सेकंड तक साबुन या सैनिटाइजर से अवश्य जाएं इससे आपके हाथों में लगे कीटाणुओं का नाश हो जाएगा
2. अगर आपकी आदत है कि आप बार-बार अपने हाथ से अपने मुंह और नाक को छूते हैं तो ऐसा करने से बचें नहीं तो एक ही हटाना आपके नाक और मुंह के द्वारा आपके शरीर में आसानी से प्रवेश कर सकेंगे इसीलिए अपने नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचे हैं
3. किसी भी बाहर इंसान के संपर्क में आने से जितना हो सके उतना बचे हैं क्योंकि यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में बहुत जल्द फैल जाता है इसलिए आप जब भी घर से बाहर जाए तो सभी लोगों से 5 से 6 मीटर की दूरी बनाकर रखें इससे आप लोगों के संपर्क में आने से बचेंगे
4. जब तक जागा जरूरी ना हो तब तक घर से ना निकले। अति आवश्यक कामों के लिए ही घर से बाहर निकले
5. सार्वजनिक स्थान पर जाने से बचें जैसे कि – होटल, मॉल, पार्क, बाजार, इत्यादि
6. सदैव मास्क का उपयोग करें।
7. और अगर आप कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तो घबराए नहीं खुद को और लोगों से दूर कर दें जिससे कि उन लोगों में या वायरस ना फैल सके और अपनी संक्रमण की जानकारी नजदीकी सदर अस्पताल में दें वहां आपका उचित उपचार किया जाएगा।
8. अगर आप खांसी सर्दी बुखार इत्यादि से पीड़ित है तो एक बार कोविड-19 का जांच अवश्य करवाएं।
9. अब कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन भी आ गई है तो आप एक जिम्मेदार नागरिक की तरह वैक्सीन अवश्य लगाएं और अफवाहों पर ध्यान ना दें
निष्कर्ष
कोरोना वायरस एक बेहद ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी है जो किसी को भी हो सकता है इसलिए ऊपर बताए गए सावधानी के नियमों का पालन करें और खुद को भी सुरक्षित रखें और अपने घर वालों को भी सुरक्षित रखे हैं अपने घर के छोटे बच्चों को भी इस बीमारी से बचने का उपाय बताएं
कोरोना वायरस के लक्षण
- बुख़ार
- खांसी
- थकान
- स्वाद और गंध न पता चलना
- गले में खराश
- सिरदर्द
- खुजली और दर्द
- दस्त
- त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना
- लाल या सुजी हुई आंखें
गंभीर लक्षण:
- सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
- बोल न पाना या हिल-डुल न पाना, या उलझन
- सीने में दर्द
कोरोनावायरस का प्रकोप आज पूरा दुनिया में देखने को मिल रहा है आज के समय में पूरी दुनिया इस बीमारी से त्रस्त हो चुकी है। दुनिया भर के वैज्ञानिक आज कोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं