ITI Kya Hai। ITI Kya Hota Hai In Hindi – आईटीआई की संपूर्ण जानकारी हिंदी में

ITI Kya Hai, ITI Kya Hota hai, ITI Kya Hai In Hindi, आईटीआई क्या है – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के ब्लॉग पोस्ट में दोस्तों आपने कभी ना कभी आईटीआई का नाम तो जरूर ही सुना होगा तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको आईटीआई के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ें और यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर अवश्य करें।

ITI Kya Hai। ITI Kya Hota Hai In Hindi - आईटीआई की संपूर्ण जानकारी हिंदी में
आईटीआई क्या है iti kya hai

 

ज्यादातर स्टूडेंट्स दसवीं पास करने के बाद या 12वीं पास करने के बाद अक्सर Confuse हो जाते हैं समझ में ही नहीं आता है कि क्या करें और क्या करना चाहिए तो इस Satuation में आप अपने किसी सीनियर से या अपने फैमिली मेंबर से पूछते हैं कि मुझे क्या करना चाहिए ताकि आगे जाकर हमें भविष्य में अच्छा जॉब मिल सके तो आपके सीनियर या आपके फैमिली मेंबर आपको कई तरह के कोर्सेज के बारे में बताते हैं जिनमें एक कोर्स काफी ज्यादा पॉपुलर है अब वह है ITI (आईटीआई) का कोर्स इस कोर्स को आप आठवीं क्लास पास करने के बाद या दसवीं क्लास या 12वीं क्लास पास करने के बाद भी आप कर सकते

तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आईटीआई course क्या है, इसे करने से क्या फायदा मिलता है, और ये कोर्स हमें कब करना चाहिए?, और क्यों करना चाहिए, इस कोर्स को करने के बाद हमारी सैलरी कितनी होगी, तो अगर आप भी आठवीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास के बीच के students हैं और आपको भी आगे आईटीआई करना है और आप भी जानना चाहते हैं कि- ITI Kya Hai, ITI kya hota hai, ITI ka full form kya hai, ITI ka full form kya hota hai, ITI ka matalab kya hota hai, ITI ke baad kya kare, ITI me kya hota hai, ITI kya hai, ITI ka matalab kya hai। तो यह पोस्ट आपकी पूरी हेल्प करेगी

 

ITI क्या है – What is ITI course in Hindi

ITI को (DGT) Directorate General Of Training के द्वारा 1950 में सुरु किया गया था आईटीआई को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि Fitter, Instrument Mechanic, Information Communication Technology System Maintenance, subject का आदि का ज्ञान लोगों को देना ITI Course का समय अवधि 6 Months से 2 Years तक रखा गया है. आईटीआई के अंतर्गत 130 अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाता है जैसे की- Electrical, Mechanical, Computer Hardware, Refrigeration और Air Conditioning, Carpentry, Plumbing, Welding, Fitter इत्यादि , आईटीआई Ministry of Labour & Employment Union Government of India के अंतर्गत आता है मतलब की आईटीआई केंद्र सरकार का संस्था है, आईटीआई का मुख्य उद्देश्य लोगों को टेक्निकल शिक्षा देना है, आईटीआई में विद्यार्थियों को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है, आईटीआई की खासियत यह है कि इसमें थ्योरी के मुकाबले प्रैक्टिकल ज्यादा करवाया जाता है इससे लोगों की प्रैक्टिकल नॉलेज मैं वृद्धि होती है आईटीआई में प्रैक्टिकल नॉलेज दिए जाने के कारण लोगों के अंदर एक टेक्निकल स्किल विकसित हो जाती है जो कि आगे चलकर उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित होती है, आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए highest education Qualification (उच्च शैक्षणिक योग्यता) आठवीं या दसवीं पास है। अगर आप आठवीं कक्षा उत्तीर्ण है या दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है तो आप आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं।

भारत में अभी टोटल 12000 आईटीआई कॉलेज जिसमें 2300 के आस पास सरकारी आईटीआई हैं और 9700 private ITI college हैं और यह आंकड़ा पिछले साल से लगातार बढ़ता ही जा रहा है पिछले वर्ष आईटीआई में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में 45% बढ़ोतरी हुई है इस आंकड़े से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आईटीआई करने के बाद करियर स्कोप भविष्य में बहुत ज्यादा है।

ITI Kya Hai। ITI Kya Hota Hai In Hindi - आईटीआई की संपूर्ण जानकारी हिंदी में
आईटीआई क्या है, iti kya hai

 

Iti Kya Hai In Hindi (आईटीआई क्या है संक्षिप्त में)

आईटीआई क्या है– अगर साफ भाषा में कहा जाए तो – ITI एक इंडस्ट्रियल कोर्स है जिसका पूरा नाम industrial training institute है जो कि आठवीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया हैै इस कोर्स की खासियत यह है कि इसमें Students को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है ताकि स्टूडेंट्स एक अच्छी जॉब पा सके जिनसे उनका भविष्य अच्छा हो पाए

ITI की official websitehttps://www.ncvtmis.gov.in/

 

ITI का फुल फॉर्म (आईटीआई का पूरा नाम)

ITI ka Full form- ITI course में दाखिला (admission) लेने से पूर्व हर स्टूडेंट के मन में यह सवाल होता है कि आखिर आईटीआई का फुल फॉर्म (ITI ka Full form kya hai) क्या है, आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है, (ITI ka Full form kya hota hai) तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है, ITI ka Full form kya hota hai।

I- Industrial – औद्योगिक

T- Traning – प्रशिक्षण

I- institute –  संस्थान

अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो आईटीआई का फुल फॉर्म यानी कि आईटीआई का पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट होता है जिसे हम हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम से जानते हैं जिसमें विद्यार्थियों को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है।

आईटीआई कैसे करे (ITI kaise kare)

आईटीआई क्या है यह जानने के बाद अब आपके मन में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि आखिर आईटीआई कैसे किया जाता है आईटीआई कैसे करें आईटीआई करने के लिए क्या करना होता है तो चलिए अब हम आपके इस उलझन को भी दूर कर देते हैं और बताते हैं कि आईटीआई कैसे करें।
आईटीआई कैसे करें Step By Step Guide 

Step 1. आईटीआई करने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास करना है उसके बाद ही आप आईटीआई करने के योग्य माने जाएंगे

Step 2. आईटीआई करने के लिए सबसे पहले आपको किसी अच्छे आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेना होगा अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप सरकारी आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं या प्राइवेट आईटीआई में एडमिशन लेना चाहते हैं

आपको बता दे की अगर आप सरकारी आईटीआई से आईटीआई करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा तभी आपका एडमिशन सरकारी आईटीआई में हो पाएगा अगर आप प्रवेश परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं तो आपका एडमिशन किसी भी कीमत पर सरकारी आईटीआई में नहीं हो पाएगा आपको किसी प्राइवेट आईटीआई में ही एडमिशन लेना होगा

Step 3. आईटीआई में एडमिशन लेते वक्त आपको यह चुनाव करना होगा कि आप किस ट्रेड में आईटीआई करना चाहते हैं जैसे की इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, फिटर ट्रेड, कारपेंटर इत्यादि आपको आईटीआई में 50 से भी ज्यादा ट्रेड का विकल्प दिया जाएगा आप ट्रेड का चुनाव अपने रुचि के अनुसार करें जैसे कि अगर आपका रुचि इलेक्ट्रीशियन में है तो आप इलेक्ट्रीशियन ट्रेड का ही चुनाव करें।
Step 4. निजी आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ एडमिशन फीस लेकर उसे कॉलेज में जाना होगा जहां आप एडमिशन लेना चाहते हैं।
आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
10th का मार्कशीट
आधार कार्ड
रंगीन फोटो
आवासीय
जाति प्रमाण पत्र
आईटीआई कोर्स मुख्ता दो प्रकार के होते हैं एक होते हैं टेक्निकल आईटीआई कोर्स दूसरा होते हैं नॉन टेक्निकल आईटीआई कोर्स हम आपको नीचे टेक्निकल और नॉन टेक्निकल आईटीआई कोर्स की लिस्ट दे रहे हैं जिसे आप देखकर आसानी से समझ सकते हैं

Technical ITI Course

No. Course Name Duration
1. Architectural Assistant 1 Year
2. Attendant Operator 2 Year
3. Carpenter 1 Year
4. Computer Hardware and Network Maintenance 1 Year
5. Draughtsman (Civil) 2 Year
6. Draughtsman (Mechanical) 2 Year
7. Electrician 2 Year
8. Electronic Mechanic 2 Year
9. Electroplater 2 Year
10. Fitter 2 Year
11. Foundryman Technician 1 Year
12. Industrial Painter 1 Year
13. Information Communication Technology System Maintenance 2 Year
14. Instrument Mechanic 2 Year
15. Interior Decoration and Designing 1 Year
16. IoT TECHNICIAN (SMART CITY) 1 Year
17. Laboratory Assistant 2 Year
18. Machinist 2 Year
19. Building Constructor 1 Year
20. Mechanic (Radio & TV) 2 Year
21. Mechanic (Refrigeration and Air-Conditioner) 2 Year
22. Mechanic (Tractor) 1 Year
23. Mechanic Agricultural Machinery 2 Year
24. Mechanic Auto Body Painting 1 Year
25. MECHANIC AUTO BODY REPAIR 1 Year
26. Mechanic Computer Hardware 2 Year
27. Mechanic Diesel Engine 1 Year
28. Mechanic Medical Electronics 2 Year
29. Mechanic Motor Vehicle 2 Year
30. Painter General 2 Year
31. Physiotherapy Technician 1 Year
32. Plastic Processing Operator 1 Year
33. Plumber 1 Year
34. Sheet Metal Worker 1 Year
35. Solar Technician 1 Year
36. Surveyor 1 Year
37. Turner 2 Year
38. Welder 1 Year
39. Wireman 2 Year

Non Technical ITI Course 

No. Course Name Duration
1. Baker & Confectioner 1 Year
2. Basic Cosmetology 1 Year
3. Computer-Aided Embroidery And Designing 1 Year
4. Computer Operator and Programming Assistant 1 Year
5. Craftsman Food Production 1 Year
6. Data Entry Operator 6 Months
7. Dental Laboratory Equipment Technician 2 Year
8. Desktop Publishing Operator 1 Year
9. Digital Photographer 1 Year
10. Dress Making 1 Year
11. Fashion Design and Technology 1 Year
12. Floriculture and Landscaping 1 Year
13. Food Beverage 1 Year
14. Fruits and Veges Processing 1 Year
15. Health Safety and Environment 1 Year
16. Health Sanitary Inspector 1 Year
17. Horticulture 1 Year
18. Hospital House Keeping 1 Year
19. HouseKeeper 1 Year
20. human resource executive 1 Year
21. Information Technology 1 Year
22. Internet of Things Technician 1 Year
23. Litho Offset Machine Minder 1 Year
24. Mechanic Air-Conditioning Plant 2 Year
25. Milk & Milk Product 1 Year
26. Multimedia Animation and Special Effects 1 Year
27. Office Assistant cum Computer Operator 1 Year
28. Plate Maker cum Impostor 1 Year
29. Preparatory School Management 1 Year
30. Secretarial Practice 1 Year
31. Sewing Technology 1 Year
32. Spa Therapy 1 Year
33. Stenographer & Secretarial Assistant (English) 1 Year
34. Stenographer & Secretarial Assistant (Hindi) 1 Year
35. Surface Ornamentation Techniques 1 Year
36. Web Designing and Computer Graphics 1 Year

आईटीआई के लिए योग्यता (ITI Ke Liye Eligibility)

आईटीआई करने के लिए आपके पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए

1. सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 35% अंकों के साथ दसवीं पास करना होगा
2. आपकी उम्र 14 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होना अनिवार्य है ।
3. ITI करने के लिए आपको भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है
 

Iti Course Fees In Hindi (आईटीआई की फीस कितनी होती है)

ITI Course Fee- अगर बात करे आईटीआई फीस ITI Fee की तो आपको सरकारी आईटीआई में बहुत ही कम फीस देना होगा और अगर आप किसी निजी आईटीआई संस्थान (PVT ITI) में दाखिला लेते हैं तो आपको उस ITI के अनुसार फीस जमा करना होगा PVT ITI में आपको 2 साल के कोर्स के लिए 20000 से 35000 तक फीस देना पड़ेगा ये रकम आपके ITI के अनुसार कम और ज्यादा भी हो सकता है 
 

Iti Course करने के फ़ायदे (benefits of iti Course in Hindi)

ITI Course करने के फ़ायदे – किसी भी कोर्स को करने के फायदे तो होते ही हैं आज आप जानेंगे की आईटीआई कोर्स करने के फ़ायदे क्या क्या है
  1.  आईटीआई कोर्स को आप बहुत ही कम फीस में कर सकते हैं। और किसी भी डिप्लोमा कोर्स को करने में आपको 150000 तक की रकम देनी पड़ती है लेकिन अगर आप आईटीआई करते हैं तो आपको 2 साल की कोर्स के लिए सिर्फ 15000-35000 देना पड़ेगा 
  2. आईटीआई कोर्स करने का एक फायदा ये भी है कि इस कोर्स को आप बहुत ही कम दिनों में (6 महीने से 2 साल) कर सकते हैं। ये समय अवधि अन्य किसी कोर्स की समय अवधि से बहुत ही कम है
  3. आईटीआई कोर्स करने के बाद आप बड़े ही आसानी से सरकारी या प्राइवेट जॉब पा सकते हैं आईटीआई करने के बाद आपको जॉब पाने के लिए बहुत ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

आईटीआई के बाद सैलरी (आईटीआई के बाद कितना पैसा कमा सकते हैं

आईटीआई कोर्स करने के बाद सैलरी- आईटीआई कोर्स करने के बाद अलग-अलग नौकरियों के लिए अलग – अलग सैलरी पैकेज मिलती है अगर बात करे सरकारी नौकरी की तो आपको सरकारी नौकरी के शुरुआत में ₹18000से25000 तक मिल सकता है समय के साथ इस में बढ़ोतरी भी होती है

ITI के बाद प्राइवेट जॉब की सैलरी – यादि आपको आईटीआई कोर्स करने के बाद आपको प्राइवेट जॉब करने का मन तो आप इस में काफी अच्छा सैलरी पैकेज पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके अन्दर आपके Trade से संबंधित स्किल होना बहुत ही जरूरी है आपकी स्किल जितनी अच्छी होगी आपको उतना ही अच्छा सैलरी पैकेज मिलेगा आपको प्राइवेट जॉब की ट्रेनिंग में 7000-8000 तक मिलेगा और जब आप पूरी तरह से ट्रेंड हो जायेगे तो आपकी शुरुआती सैलरी 20000- 25000 तक मिलेगी और ये आपकी wark experience के साथ बढ़ता चला जायेगा अगर आप एक ही कम्पनी में 2-3 साल तक लगातार काम करते हैं और आपकी wark experience अच्छी हो जाती है तो आपकी सैलरी 35000 तक हो सकती है

Conclusion (निष्कर्ष)

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से आईटीआई क्या है, (iti Course kya hai) आईटीआई क्या होता है (iti kya hota hai) आईटीआई करने के फायदे क्या है आईटीआई में कितनी फीस लगती है और आईटीआई के बाद हम क्या कर सकते हैं इन सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा हमने इस पोस्ट में आपको आईटीआई क्या है से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने की पूर्णता कोशिश की है फिर भी अगर आपके मन में आईटीआई से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का उत्तर 24 घंटा के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर अवश्य करें।

Leave a comment