एससी सीजीएल (SSC CGL) क्या है ? SSC CGL Kya Hai In Hindi

SSC CGL Kya Hota Hai- अपने देश भारत में सभी विद्यार्थियों की चाह होती है कि उन्हें एक सरकारी नौकरी लगे। क्योंकि भारत में सरकारी नौकरी अपने वेतन अलाउंस और एक सिक्योर कैरियर के चलते सभी विद्यार्थियों की पहली पसंद होती है। और हम इस पोस्ट में एसएससी सीजीएल की नौकरी की बात करेंगे। SSC CGL ग्रेजुएशन पास कर चुके छात्रों की सबसे पसंदीदा परीक्षा है इस परीक्षा को पास कर के लोक भारत सरकार के ग्रुप एAऔर ग्रुप B की नौकरियां पाते हैं। इस परीक्षा को एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा नेशनल लेवल पर आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के जरिए एसएससी (Staff Salection Commission) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में ग्रुप ए और ग्रुप बी के अफसरों के रिक्त स्थानों की पूर्ति करता है। तो चलिए अब हम इस पोस्ट SSC CGL Kya Hai, SSC CGL Kya Hota Hai  में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं एसएससी सीजीएल के बारे में सभी महत्वपूर्ण बातें इस पोस्ट SSC CGL Kya Hai में आगे बढ़ने से पहले मेरा आप लोगों से अनुरोध है कि आप SSC CGL Kya Hai Post को पूरा पढ़ें।

SSC CGL Kya Hai, SSC CGL Kya Hota hai, SSC CGL की जानकारी

SSC CGL Kya Hai 

SSC CGL का पुरा नाम staff selection commission Combined Graduate Level Exam है जिसे हम हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा के नाम से जानते हैं इस परीक्षा को SSC – Staff Salection Commission के द्वारा आयोजित की जाती है इस परीक्षा में पास होने वाले लोगो को SSC के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में GROUP-A तथा GROUP -B के पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है। SSC CGL की परीक्षा केवल वाही छात्र दे सकता है जोकि ग्रेजुएशन यानी कि स्नातक पास है। एसएससी सीजीएल ग्रेजुएशन पास छात्रों के लिए एक बहुत ही बढ़िया कैरियर ऑप्शन हो सकता है लाखों छात्र हर साल एसएससी सीजीएल की परीक्षा देते हैं और उनमें से कुछ ही छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं इस परीक्षा में पास करने के लिए आपको बहुत ही कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। इस परीक्षा में सफल होने के लिए आपको बहुत ही ध्यान लगाकर इस परीक्षा की तैयारी करना होगा तभी आप एसएससी सीजीएल की परीक्षा में सफल हो पाएंगे और अपना सपना साकार कर पाएंगे । और अब हम इस पोस्ट SSC CGL Kya Hai, SSC CGL Kya Hota hai में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं एसएससी CGL परीक्षा से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी जोकि एसएससी सीजीएल के छात्रों को जानना बहुत जरूरी है।

SSC CGL kya Hai -SSC CGL Education Qualification In Hindi

SSC CGL kya इस बात को जानने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता क्या है एसएससी सीजीएल में हमसे क्या योग्यता मांगी जाती है एसएससी सीजीएल के लिए कितने परसेंट मार्क्स रिक्वायर्ड हैं तो अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि एसएससी सीजीएल के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है तो आप

अगर बात करें SSC CGL की एजुकेशन क्वालीफिकेशन की तो इस परीक्षा के लिए

 

SSC CGL के लिए आयु सीमा

सभी सरकारी नौकरी की परिक्षा के तरह इस परीक्षा में बैठने के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में बैठने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 32 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है ।  अगर आप जनरल कैटोगरी से आते हैं तो आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 32 वर्ष अगर आप की आयु 18 वर्ष से कम है या 32 वर्ष से अधिक है तो आप इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

  • विभिन्न श्रेणियों के लिए अभ्यर्थियों को संविधान के अनुसार ऊपरी आयु सीमा छूट दी गई है।
श्रेणी ऊपरी आयु सीमा में छूट
एससी/एसटी 5 साल
OBC 3 वर्ष
पीएच (यूआर) 10 साल
पीएच (ओबीसी) 13 वर्ष
पीएच (एससी/एसटी) 15 साल
भूतपूर्व सैनिक (अनारक्षित/सामान्य) आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के अनुसार वास्तविक आयु से प्रदान की गई सैन्य सेवा की कटौती के 03 वर्ष बाद
केंद्र सरकार सिविलियन कर्मचारी (एससी/एसटी) जिन्होंने आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को कम से कम 3 वर्ष की नियमित और निरंतर सेवा प्रदान की है 45 वर्ष की आयु तक
केंद्र सरकार सिविलियन कर्मचारी जिन्होंने आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को कम से कम 3 वर्ष की नियमित और निरंतर सेवा प्रदान की है 40 वर्ष की आयु तक
विधवाएं/तलाकशुदा महिलाएं/महिलाएं न्यायिक रूप से अलग हो गई हैं और जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है 35 वर्ष की आयु तक
विधवाएं/तलाकशुदा महिलाएं/महिलाएं न्यायिक रूप से अलग हो गई हैं और जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है (एससी/एसटी) 40 वर्ष की आयु तक
रक्षा कार्मिक किसी विदेशी देश के साथ या अशांत क्षेत्र में शत्रुता के दौरान ऑपरेशन में अक्षम और उसके परिणामस्वरूप जारी किया गया 3 वर्ष
रक्षा कार्मिक किसी विदेशी देश के साथ या अशांत क्षेत्र में शत्रुता के दौरान ऑपरेशन में अक्षम और उसके परिणामस्वरूप जारी किया गया (एससी / एसटी) 8 साल

 

इसे भी पढ़ें:-

SSC CHSL KYA HAI

SSC GD KYA HAI

SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi | एसएससी CHSL सिलेबस हिंदी में (New)

SSC CGL के अंतर्गत आने वाली सभी नौकरियां

अब तक आप लोगों ने जाना कि SSC CGL Kya Hai, SSC CGL के लिए योग्यता क्या है और अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि एसएससी सीजीएल के अंतर्गत कौन-कौन सी नौकरियां आती है एवं उनके रैंक क्या है SSC CGL के अंतर्गत बहुत सारी ग्रुप ए ग्रुप बी और ग्रुप सी की सरकारी नौकरियां आते हैं जैसे कि – income Tax Inspector. Assistant Section Officer. Central Excise Inspector. Assistant Audit Officer.Public Finance – K K Andley and Sundaram.Assistant Enforcement Officer. इत्यादि ।

SSC CGL के अंतर्गत आने वाले सभी पदों का विवरण।

पद का नाम मंत्रालय/विभाग/कार्यालय/संवर्ग पदों का वर्गीकरण
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के अंतर्गत भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग समूह “बी” राजपत्रित
सहायक लेखा अधिकारी नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के अंतर्गत भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग समूह “बी” राजपत्रित
सहायक अनुभाग अधिकारी केंद्रीय सचिवालय सेवा समूह “बी”
सहायक अनुभाग अधिकारी खुफिया कार्यालय समूह “बी”
सहायक अनुभाग अधिकारी रेल मंत्रालय समूह “बी”
सहायक अनुभाग अधिकारी विदेश मंत्रालय समूह “बी”
सहायक अनुभाग अधिकारी एएफएचक्यू समूह “बी”
सहायक अनुभाग अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय समूह “बी”
सहायक अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन समूह “बी”
सहायक अनुभाग अधिकारी अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन समूह “बी”
आयकर निरीक्षक CBDT समूह “सी”
इंस्पेक्टर, (सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) सीबीआईसी समूह “बी”
निरीक्षक (निवारक अधिकारी) सीबीआईसी समूह “बी”
निरीक्षक (परीक्षक) सीबीआईसी समूह “बी”
सहायक प्रवर्तन अधिकारी प्रवर्तन निदेशालय, राजस्व विभाग समूह “बी”
सहायक निरीक्षक केंद्रीय जांच ब्यूरो समूह “बी”
निरीक्षक पद डाक विभाग समूह “बी”
निरीक्षक सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स समूह “बी”
सहायक / अधीक्षक भारतीय तटरक्षक समूह “बी”
सहायक अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन समूह “बी”
सहायक नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) समूह “बी”
अनुसंधान सहायक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) समूह “बी”
मंडल लेखाकार सीएजी के तहत कार्यालय समूह “बी”
सहायक निरीक्षक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समूह “बी”
कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय। समूह “बी”
सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II भारत के रजिस्ट्रार जनरल समूह “बी”
लेखा परीक्षक सीएजी के तहत कार्यालय समूह “सी”
लेखा परीक्षक अन्य मंत्रालय/विभाग समूह “सी”
लेखा परीक्षक सीजीडीए के तहत कार्यालय समूह “सी”
मुनीम सीएजी के तहत कार्यालय समूह “सी”
लेखाकार / कनिष्ठ लेखाकार अन्य मंत्रालय/विभाग समूह “सी”
वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी लिपिक इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय समूह “सी”
वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी लिपिक केंद्र सरकार सीएससीएस संवर्गों के अलावा अन्य कार्यालय/मंत्रालय समूह “सी”
कर सहायक CBDT समूह “सी”
कर सहायक सीबीआईसी समूह “सी”
सहायक निरीक्षक सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स समूह “सी”

हमें उम्मीद है कि आपको एसएससी सीजीएल के अंतर्गत आने वाले सभी पदों के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी हो गई होगी अब हम इस पोस्ट SSC CGL Kya Hai SSC CGL Kya Hota hai में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियां।

 

SSC CGL की सैलरी कितनी मिलती है।

SSC CGL की तैयारी करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं के मन में यह प्रश्न जरूर होता है कि अगर हमारा सिलेक्शन एसएससी सीजीएल में हो जाता है तो उसके बाद हमें कितनी सैलरी मिलेगी और हमें क्या-क्या सुविधा मिलेगा तो चलिए हम जानते हैं कि एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करके अंतिम रूप से चयन होने पर हमें कितनी सैलरी दी जाएगी।

बता दें की SSC CGL के अंतर्गत बहुत विभिन्न तरह की नौकरियां है जो कि अलग-अलग डिपार्टमेंट में होते हैं और बात करें उनकी सैलरी की तो वह भी अलग-अलग डिपार्टमेंट और अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है हम आपको नीचे एक चार्ट दे रहे हैं उस चार्ट को देखकर आपको यह समझ आ जाएगा कि किस पोस्ट के लिए कितनी सैलरी मिलती है।

इसे भी पढ़ें 

https://educationalpoints.in/upsc-kya-hai-upsc-kya-hota-hai.html

 

SSC CGL Kya Hai 

सहायक ऑडिट ऑफीसर
सहायक अकाउंट्स ऑफीसर
वेतन स्तर 8 (47600 से 151100 रुपये)
सहायक सेक्शन ऑफिसर
इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स
इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज
इंस्पेक्टर एग्जामिनर
सहायक इंफोर्समेंट ऑफिसर
सब इंस्पेक्टर
वेतन स्तर 7 (44900 से 142400 रुपये)
सहायक / अधीक्षक
मंडल लेखाकार
सब इंस्पेक्टर (एनआईए)
कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी
सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II
वेतन स्तर-6 (35400 से 1124000 रुपये)
ऑडिटर
अकाउंटेंट
जूनियर अकाउंटेंट
वेतन स्तर-5 (29200 से 92300 रुपये)
वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी लिपिक
कर सहायक
सब-इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स)
अपर डिवीजन क्लर्क
वेतन स्तर -4 (25500 से 81100 रुपये)

 

SSC CGL की तैयारी कैसे करें।

दोस्तों अब हम इस पोस्ट SSC CGL Kya Hai में बात करेंगे की एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कैसे करें।तो चलिए जानते हैं की SSC CGL exam की तैयारी कैसे करें।SSC CGL Kya Hai, SSC CGL Kya Hota hai, SSC CGL Kya Hota hai Full information in Hindi, SSC CGL kya hai In Hindi SSC CGL की तैयारी कैसे करे,

SSC CGL की तैयारी करने के टिप्स।

जैसा की आप जानते हैं की SSC CGL नेशनल लेवल पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। और इस परीक्षा में हर साल लाखों लोग भाग लेते हैं। और इस परीक्षा में सफल होने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना कोई आसान काम नही है। जैसा की हमने पहले ही आपको इस पोस्ट SSC CGL Kya Hai में बताया की SSC CGL की परीक्षा दो चरण में अयोजित की जाती है पहली प्राइमरी टेस्ट और दूसरा मेंस परीक्षा और दोनो परीक्षा की तैयारी में बहुत मेहनत करना पड़ता है। और अगर आप भी इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आपको भी कड़ी मेहनत के साथ सही गाइडेंस और समय का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए तभी आप इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं। हम आपको निचे कुछ tips बताने वाले हैं आप उसे फॉलो करके आपनी तैयारी को एक मजबूत कर सकते हैं।

  1. सिलेबस को अच्छी तरह से समझे
  2. . मोक टेस्ट दीजिये
  3. . पिछले वर्ष का कटऑफ के अनुसार तैयारी करें
  4. टाइम टेबल बनाकर परीक्षा की तैयारी करें
  5. सही किताबों का चयन करें
  6. अपने सीनियर विद्यार्थियों से मदद ले
  7. . परीक्षा के पैटर्न को भी अच्छी तरह से समझें
  8. . खुद पर विश्वास रखें
  9. हो सके तो कोचिंग ज्वाइन करें
  10.  लिखने का भी प्रयास करें और अपनी लिखावट अच्छी करें
  11. . प्रश्नों को हल करने के समय में तेजी लाएं
  12.  तैयारी करने के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं।

 

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट SSC CGL Kya Hai In Hindi अच्छी लगी होगी और आपको SSC CGL kya hai से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा। और अगर आपके मन में SSC CGL से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमे निचे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं। हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की पुरी कोशिश करेगे। और अगर यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करे जिससे की उन्हें भी SSC CGL Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

SSC CGL Kya Hai पोस्ट को पुरा पढ़ने के लिए धन्यवाद् ।

Leave a Comment