SSC CGL Syllabus In Hindi PDF। एसएससी सीजीएल न्यू सिलेबस

SSC CGL Syllabus In Hindi, SSC CGL syllabus In Hindi PDF, SSC CGL syllabus 2023 in Hindi , SSC CGL ka syllabus In Hindi – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का www.educationalpoints.in के एक नए ब्लॉग पोस्ट में आज हम इस पोस्ट में SSC CGL syllabus In Hindi के बारे मे पूरी जानकारी देंगे दोस्तों अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आपने कभी ना कभी एसएससी सीजीएल SSC CGL का नाम जरूर सुना होगा एसएससी CGL स्नातक पास विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही सुनहरा और बहुत ही पसंदीदा परीक्षा है जिसे पास कर हजारों छात्र केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में अपनी सेवा देते हैं। तो अगर आप भी एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने की सोच रहे हैं या देने वाले हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है आज के इस पोस्ट (SSC CGL Syllabus In Hindi) में हम SSC CGL के official सिलेबस को पूरे विस्तार से बताने वाले हैं। और अगर आप यह नहीं जानते कि एसएससी सीएचएसएल क्या है (SSC CGL KYA HAI) तो कोई बात नहीं हम इस पोस्ट में इस बारे में भी बात करेंगे कि एसएससी सीजीएल क्या है तो चलिए शुरू करते हैं हम अपने इस पोस्ट को और जानते हैं SSC CGL Syllabus In Hindi के बारे मे पूरी जानकारी।

SSC CGL syllabus In Hindi
SSC CGL Syllabus In Hindi

 

Table of Contents

SSC CGL Syllabus In Hindi

Staff Selection Commission – Combined Graduate Level Exam की परीक्षा को मुख्यता दो चरणों में कराई जाती है जो Tier- 1, Tier- 2, के रूप में आयोजित की जाती है। एसएससी सीजीएल की टियर1 की परीक्षा में चार अलग-अलग विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न दो नंबर के होते हैं जिसमें  सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान, मात्रात्मक समझ (Quantitative Aptitude), अंग्रेजी की समझ (English Comprehension) विषय शामिल होते हैं प्रत्येक सब्जेक्ट से 25  प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होते हैं। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है जिसे हम सीबीटी एक्जाम बोलते हैं

पेपर प्रश्नों की संख्या कुल अंक
सामान्य बुद्धि और तर्क 25 50
सामान्य ज्ञान 25 50
मात्रात्मक समझ (Quantitative Aptitude) 25 50
अंग्रेजी की समझ (English Comprehension) 25 50
कुल 100 200

 

Note:- टियर 1 में सभी सेक्शन में 0.5 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग है।

SSC CGL Tier 1 Syllabus in Hindi

एसएससी सीजीएल टियर वन की परीक्षा में मात्रात्मक रुझान यानी कि मैथमेटिक्स के विषय में निम्न topic से प्रश्न पूछे जाते हैं SSC CGL Tier 1 syllabus in Hindi को अच्छी तरह से समझने के लिए इस पोस्ट को सावधानीपूर्वक पढ़ें।

SSC CGL Syllabus In Hindi Tier -1 (मात्रात्मक रूझान)

  • नियमित बहुभुज
  • सही प्रिज्म
  • दायाँ गोलाकार शंकु
  • राइट सर्कुलर सिलेंडर
  • वृत्त
  • ऊँचाई और दूरियाँ
  • हिस्टोग्राम
  • आवृत्ति बहुभुज
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव
  • भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • साझेदारी व्यवसाय
  • मिश्रण और पृथ्थीकरण
  • समय और दूरी
  • कार्य समय
  • प्रतिशत
  • अनुपात और अनुपात
  • वर्गमूल
  • औसत
  • रुचि
  • स्कूल बीजगणित और प्राथमिक करणी की मूल बीजगणितीय पहचान
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन
  • त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता
  • वृत्त और उसकी जीवाएँ, स्पर्श रेखाएँ, वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण, दो या दो से अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ
  • त्रिकोण
  • चतुर्भुज
  • बार आरेख और पाई चार्ट
  • गोलार्द्धों
  • आयताकार समानांतर चतुर्भुज
  • त्रिकोणीय या वर्ग आधार के साथ नियमित सही पिरामिड
  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • डिग्री और रेडियन उपाय
  • मानक पहचान
  • संपूरक कोण

SSC CGL Syllabus In Hindi Tier -1 जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

  • विश्लेषण
  • प्रलय
  • खून के रिश्ते
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • विभेद
  • पर्यवेक्षण
  • संबंध अवधारणाएँ
  • उपमा
  • समानताएं और भेद
  • अंतरिक्ष दर्शन
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समस्या को सुलझाना
  • अंकगणितीय तर्क
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कथन निष्कर्ष
  • सिलोलिस्टिक तर्क

SSC CGL Syllabus In Hindi एसएससी सीजीएल टीयर- I पाठ्यक्रम- अंग्रेजी भाषा

  • वर्तनी सुधार
  • समझबूझ कर पढ़ना
  • पर्यायवाची विपरीतार्थक
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्य सुधार
  • स्पॉटिंग में त्रुटि
  • रिक्त स्थान भरें
  • सक्रिय निष्क्रिय
  • वाक्य पुनर्व्यवस्था
  • वाक्य सुधार
  • परीक्षण बंद करें

SSC CGL Syllabus In Hindi एसएससी सीजीएल टियर- I सामान्य जागरूकता

  • खेल
  • महत्वपूर्ण योजनाएँ
  • महत्वपूर्ण दिन
  • विभाग
  • विज्ञान
  • सामयिकी
  • पुस्तकें और लेखक
  • समाचार में लोग
  • स्टेटिक जीके
  • भारत और उसके पड़ोसी देश विशेष रूप से इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक दृश्य, सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान पसंद करते हैं

 

SSC CGL Tier 2 syllabus In Hindi 

अगर आप एसएससी सीजीएल tier 1 की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करते हैं तो आप एसएससी सीजीएल टियर 2 के परीक्षा के लिए योग्य हैं ।तो चलिए अब हम SSC CGL Syllabus In Hindi ब्लॉग पोस्ट को आगे बढ़ते हैं और और बात करते हैं की SSC CGL Tier 2 syllabus In Hindi के बारे में और इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में।

Ssc Cgl Tier -2 Exam Pattern In Hindi 

SSC CGL Syllabus In Hindi, SSC CGL Syllabus In Hindi

SSC CGL Tier 2 Exam Pattern
S. No. Papers Exam Duration
1 Paper-I: (Compulsory for all posts) 2 hours 30 minutes
2 Paper-II: Junior Statistical Officer (JSO) 2 hours
3 Paper-III: Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer

SSC CGL Syllabus In Hindi Tier-2 

 

SSC CGL Syllabus In Hindi Tier 2 संख्या पध्दति

  1. पूर्ण संख्या की गणना
  2. दशमलव और भिन्न
  3. संख्याओं के बीच संबंध।

SSC CGL Syllabus In Hindi Tier 2 अंकगणितीय संक्रियाएं

  1. प्रतिशत
  2. अनुपात और समानुपात
  3. वर्गमूल
  4. औसत
  5. ब्याज (साधारण और चक्रवृद्धि)
  6. लाभ और हानि
  7. छूट, साझेदारी व्यवसाय
  8. मिश्रण और सम्मिश्रण
  9. समय और दूरी
  10. समय और कार्य।

 

SSC CGL Syllabus In Hindi Tier 2 ज्यामिति

  1. प्राथमिक ज्यामितीय आकृतियों और तथ्य
  2. त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  3. त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समरूपता
  4. वृत्त और उसकी जीवाएँ
  5. स्पर्शरेखाएँ
  6. वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण
  7. दो या दो से अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ।

SSC CGL Syllabus In Hindi Tier 2 क्षेत्रमिति

  1. त्रिभुज
  2. चतुर्भुज,
  3. नियमित बहुभुज,
  4. वृत्त,
  5. लंब प्रिज्म,
  6. लंब वृत्तीय शंकु,
  7. लंब वृत्तीय बेलन,
  8. गोला,
  9. अर्धगोला,
  10. आयताकार समांतर चतुर्भुज,
  11. त्रिभुज या वर्गाकार आधार वाला लंब
  12. पिरामिड।

SSC CGL Syllabus In Hindi Tier 2 त्रिकोणमिति

  1. त्रिकोणमितीय अनुपात
  2. पूरक कोण
  3. ऊंचाई और दूरी (केवल साधारण प्रश्न)

Ssc CGL Syllabus In Hindi Tier 2 सांख्यिकी और प्रायिकता

  1. तालिकाओं और ग्राफ का उपयोग
  2. हिस्टोग्राम
  3. आवृत्ति बहुभुज
  4. बार-आरेख
  5. पाई-चार्ट
  6. केंद्रीय प्रवृत्ति के माप
  7. माध्य
  8. माध्यिका
  9. बहुलक
  10. मानक विचलन
  11. सरल प्रायिकताओं की गणना

 

SSC CGL Syllabus In Hindi Tier 2 तर्कशक्ति और सामान्य बुद्धिमत्ता (रीजनिंग)

SSC CGL Syllabus in Hindi 2023 के तहत रीजनिंग से भी काफी टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं, जो निम्नलिखित हैं- अब अगर रिजनिंग की अच्छी तैयारी करते हैं तो आप इस परीक्षा में बहुत ही अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं और merit list में भी आ सकते हैं।

  1. संख्या श्रृंखला
  2. एम्बेडेड आकृति
  3. सामाजिक बुद्धिमत्ता
  4. कोडिंग और डी-कोडिंग
  5. संख्यात्मक संक्रिया
  6. सिमेंटिक सादृश्यता
  7. प्रतीकात्मक संक्रियाएं
  8. प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्यता
  9. चित्रात्मक सादृश्यता
  10. आरेख श्रृंखला
  11. क्रिटिकल थिंकिंग
  12. भावनात्मक बुद्धिमत्ता
  13. शब्द निर्माण
  14. स्पेस ओरिएंटेशन और सिमेंटिक वर्गीकरण
  15. वेन आरेख
  16. प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
  17. निष्कर्ष निकालना
  18. चित्रात्मक वर्गीकरण
  19. पैटर्न- फोल्डिंग और अन्फोल्डिंग
  20. सिमेंटिक सीरीज, आदि।

 

SSC CGL Syllabus In Hindi Tier-2 English Comprehensive

  1. Spot the error
  2. Fill in the blanks
  3. Synonyms
  4. Antonyms
  5. Spelling/ detecting misspelled words
  6. Idioms & phrases
  7. One word substitution
  8. Improvement of sentences
  9. Active/ passive voice of verbs
  10. Conversion into Direct/Indirect narration
  11. Shuffling of sentence parts
  12. Shuffling of sentences in a passage
  13. Cloze passage
  14. Comprehension passage, etc.

SSC CGL Syllabus In Hindi Tier 2 जनरल अवेयरनेस (सामान्य जागरूकता)

SSC CGL की तैयारी करने वाले सभी विद्यार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वह करंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान दें।

  1. भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न
  2. समसामयिकी
  3. इतिहास
  4. संस्कृति,
  5. भूगोल
  6. आर्थिक दृश्य
  7. सामान्य से संबंधित नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान।

कम्प्यूटर का ज्ञान

  1. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
  2. इनपुट/आउटपुट डिवाइस
  3. कंप्यूटर मेमोरी
  4. मेमोरी ऑर्गनाइजेशन
  5. बैक-अप डिवाइस,
  6. विंडोज एक्सप्लोरर, आदि।

सॉफ्टवेयर

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की मूल बातें जैसे MS वर्ड, MS एक्सेल और पावरपॉइंट आदि शामिल हैं।

इंटरनेट और ई-मेल के साथ कार्य करना

वेब ब्राउज़ करना और सर्च करना, डाउनलोड करना और अपलोड करना, ई-मेल खाता प्रबंधन, ई-बैंकिंग आदि।

SSC CGL Syllabus In Hindi PDF Download 2023

एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के मन में यह सवाल अक्सर होता है कि हम एसएससी सीजीएल सिलेबस इन हिंदी के PDF (SSC CGL Syllabus In Hindi PDF) को कहां से डाउनलोड करें एसएससी CGL सिलेबस इन हिंदी SSC CGL Syllabus In Hindi के ऑफिशियल पीडीएफ को किस तरह से डाउनलोड करें ताकि हम ऑफिस ईयर सिलेबस का विश्लेषण पूरे अच्छे से कर सकें तो हम आपको नीचे एक लिंक दे रहे हैं आप उस लिंक पर क्लिक करके कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से एसएससी सीजीएल के ऑफिस ईयर सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने ड्राइव में सेव करके हमेशा के लिए रख सकते हैं तो अगर आप भी एसएससी सीजीएल के ऑफिशियल सेवा उसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एसएससीhttps://ssc.nic.in/ की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वहां पर आप एसएससी सीजीएल के ऑफिसर से वास्को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिंक नीचे दिया गया है

Download Now – Click Here 

SSC OFFICIAL WEBSITE – https://ssc.nic.in/

 

SSC CGL Kya Hai 

जिन छात्रों को अभी तक यह जानकारी नहीं है कि एसएससी सीजीएल क्या है एसएससी सीजीएल क्या होता है (SSC CGL Kya Hai, SSC CGL Kya Hota hai) तो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल एसएससी के द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एक परीक्षा का नाम है जिसके द्वारा एसएससी भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय और में ग्रुप ए ग्रुप बी के अफसरों की नियुक्ति करता है एसएससी समय-समय पर अधिसूचना जारी करके SSC CGL की परीक्षा को आयोजित करता है और भारत सरकार के विभिन्न मंत्र यादव में रिक्त ग्रुप ए ग्रुप बी के अवसरों की रिक्त स्थानों की पूर्ति करता है एग्जाम करवाने से लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक के सारे काम एसएससी के अंतर्गत संपन्न होते हैं एसएससी सीजीएल का पूरा नाम – Staff Selection Commission – Combined Graduate Level Exam होता है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के नाम से जाना जाता है।

SSC CGL Kya Hai in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरे पोस्ट को पढ़ें।

एससी सीजीएल (SSC CGL) क्या है ? SSC CGL Kya Hai In Hindi

SSC CGL के बारे में विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो के लिंक पर क्लिक करें

 

SSC CGL के अंतर्गत कौन-कौन से विभागों की नौकरी शामिल होती है?

जैसा कि हमने इस पोस्ट में पहले ही बताया है कि एसएससी सीजीएल के अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में ग्रुप सी और ग्रुप बी के अफसरों की नियुक्ति एसएससी सीजीएल परीक्षा के द्वारा कराई जाती है और अब हम इस पोस्ट SSC CGL Syllabus In Hindi में आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं एसएससी सीजीएल के अंतर्गत आने वाले सभी पदों का विवरण

SSC CGL के अंतर्गत आने वाले सभी पदों का विवरण।

पद का नाम मंत्रालय/विभाग/कार्यालय/संवर्ग पदों का वर्गीकरण
सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के अंतर्गत भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग समूह “बी” राजपत्रित
सहायक लेखा अधिकारी नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक के अंतर्गत भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग समूह “बी” राजपत्रित
सहायक अनुभाग अधिकारी केंद्रीय सचिवालय सेवा समूह “बी”
सहायक अनुभाग अधिकारी खुफिया कार्यालय समूह “बी”
सहायक अनुभाग अधिकारी रेल मंत्रालय समूह “बी”
सहायक अनुभाग अधिकारी विदेश मंत्रालय समूह “बी”
सहायक अनुभाग अधिकारी एएफएचक्यू समूह “बी”
सहायक अनुभाग अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय समूह “बी”
सहायक अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन समूह “बी”
सहायक अनुभाग अधिकारी अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन समूह “बी”
आयकर निरीक्षक CBDT समूह “सी”
इंस्पेक्टर, (सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) सीबीआईसी समूह “बी”
निरीक्षक (निवारक अधिकारी) सीबीआईसी समूह “बी”
निरीक्षक (परीक्षक) सीबीआईसी समूह “बी”
सहायक प्रवर्तन अधिकारी प्रवर्तन निदेशालय, राजस्व विभाग समूह “बी”
सहायक निरीक्षक केंद्रीय जांच ब्यूरो समूह “बी”
निरीक्षक पद डाक विभाग समूह “बी”
निरीक्षक सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स समूह “बी”
सहायक / अधीक्षक भारतीय तटरक्षक समूह “बी”
सहायक अन्य मंत्रालय/विभाग/संगठन समूह “बी”
सहायक नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) समूह “बी”
अनुसंधान सहायक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) समूह “बी”
मंडल लेखाकार सीएजी के तहत कार्यालय समूह “बी”
सहायक निरीक्षक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समूह “बी”
कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी (JSO) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय। समूह “बी”
सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II भारत के रजिस्ट्रार जनरल समूह “बी”
लेखा परीक्षक सीएजी के तहत कार्यालय समूह “सी”
लेखा परीक्षक अन्य मंत्रालय/विभाग समूह “सी”
लेखा परीक्षक सीजीडीए के तहत कार्यालय समूह “सी”
मुनीम सीएजी के तहत कार्यालय समूह “सी”
लेखाकार / कनिष्ठ लेखाकार अन्य मंत्रालय/विभाग समूह “सी”
वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी लिपिक इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय समूह “सी”
वरिष्ठ सचिवालय सहायक / उच्च श्रेणी लिपिक केंद्र सरकार सीएससीएस संवर्गों के अलावा अन्य कार्यालय/मंत्रालय समूह “सी”
कर सहायक CBDT समूह “सी”
कर सहायक सीबीआईसी समूह “सी”
सहायक निरीक्षक सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स समूह “सी”

 

SSC CGL परीक्षा की तैयारी कैसे करें? 

SSC CGL Syllabus In Hindi को पढ़ने के बाद अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर है एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी किस तरह से करें ताकि हमारा सिलेक्शन किसी अच्छे पोस्ट पर हो सके तो चलिए हम आपको बताते हैं कि एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कैसे करें जिससे कि आप अपना नाम मेरिट लिस्ट में ला सकें तो दोस्तों हम नीचे आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी करने के कुछ बेस्ट टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें पढ़कर और उन्हें फॉलो करके आप अपनी तैयारी को एक अलग मुकाम दे सकते हैं और एसएससी सीजीएल की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं तो नीचे लिखे हुए बातों को बड़ी ही सावधानी और ध्यान पूर्वक से पढ़ें।

  1. सिलेबस को अच्छी तरह से समझे
  2. . मोक टेस्ट दीजिये
  3. . पिछले वर्ष का कटऑफ के अनुसार तैयारी करें
  4. टाइम टेबल बनाकर परीक्षा की तैयारी करें
  5. सही किताबों का चयन करें
  6. अपने सीनियर विद्यार्थियों से मदद ले
  7. . परीक्षा के पैटर्न को भी अच्छी तरह से समझें
  8. . खुद पर विश्वास रखें
  9. हो सके तो कोचिंग ज्वाइन करें
  10.  लिखने का भी प्रयास करें और अपनी लिखावट अच्छी करें
  11. . प्रश्नों को हल करने के समय में तेजी लाएं
  12.  तैयारी करने के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं।

निष्कर्ष

SSC CGL Syllabus In Hindi- दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको एसएससी सीजीएल सिलेबस इन हिंदी के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी हमने इस पोस्ट में SSC CGL Syllabus In Hindi के साथ-सथ SSC CGL Syllabus In Hindi PDF को डाउनलोड करने का लिंक भी दिए हैं और हमने इस पोस्ट में यह भी बताया कि एसएससी सीजीएल के अंतर्गत कौन-कौन सी जॉब आती हैं और आप एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी किस तरह से कर सकते हैं। हमने इस पोस्ट में एसएससी सीजीएल के सिलेबस को हिंदी में समझाने की पूरी कोशिश की है फिर भी अगर हमसे कहीं चूक हो गई हो या कोई बात छूट गई हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं और हमें कमेंट में या भी बताएं कि आपको ये पोस्ट कैसी लगी अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो अपने मित्रों के साथ भी शेयर अवश्य करें जिससे कि उन्हें भी SSC CGL Syllabus In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो सके।

Leave a Comment