SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi | एसएससी CHSL सिलेबस हिंदी में (New)

SSC CHSL Syllabus In Hindi:- नमस्कार दोस्तों अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो आपने कभी ना कभी एसएससी सीएचएसएल SSC CHSL का नाम जरूर सुना होगा एसएससी सीएचएसएल 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही सुनहरा और बहुत ही पसंदीदा परीक्षा है जिसे पास कर हजारों छात्र केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में अपनी सेवा देते हैं। तो अगर आप भी एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा देने की सोच रहे हैं या देने वाले हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है आज के इस पोस्ट (SSC CHSL Syllabus In Hindi) में हम SSC CHSL के official सिलेबस को पूरे विस्तार से बताने वाले हैं। और अगर आप यह नहीं जानते कि एसएससी सीएचएसएल क्या है (SSC CHSL KYA HAI) तो कोई बात नहीं हम इस पोस्ट में इस बारे में भी बात करेंगे कि एसएससी सीएचएसएल क्या है तो चलिए शुरू करते हैं हम अपने इस पोस्ट को और जानते हैं SSC CHSL Syllabus In Hindi के बारे मे पूरी जानकारी

SSC CHSL Syllabus In Hindi PDF

सरकारी नौकरी के अपडेट पाने के लिए job talk Hindi YouTube Channel को अवश्य सब्सक्राइब करें।

https://youtube.com/@jobtalkhindi

SSC CHSL Syllabus In Hindi

SSC Chsl 10+2 की परीक्षा तीन अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाती है। सबसे पहला चरण होता है tier-1 और अगर आप tier1 के एग्जाम में क्वालीफाई मतलब की परीक्षा पास हो जाते हैं तो आप को tier-2 के लिए आमंत्रित किया जाता है उसके बाद आप का तीसरा चरण यानी कि स्किल टेस्ट होता है। आपको SSC CHSL की मेरिट लिस्ट में आने के लिए इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पार करना होगा। अब हम यहां पर SSC CHSL Syllabus In Hindi के tier-1 के सिलेबस के बारे में बात करेंगे।

Ssc Chsl Tier -1 Syllabus In Hindi

SSC CHSL के tier-1 के परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, इसमें 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। और प्रश्नों की कुल संख्या 100 होती है और यह प्रश्न 200 अंक के होते हैं इन प्रश्नों को हल करने के लिए आपको एक घंटा यानी कि 60 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए हैं यानी कि अगर आप किसी एक प्रश्न का सही उत्तर देते हैं तो आपको 2 अंक दिए जाएंगे Ssc Chsl Tier -1 की परीक्षा ऑनलाइन मतलब की CBT (Computer Based Test)  माध्यम से कराई जाती है।

SSC CHSL tier-1 की परीक्षा में निम्न चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • अंग्रेजी भाषा
  • सामान्य जागरूकता
  • मात्रात्मक रूझान
  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

अब हम SSC CHSL Syllabus In Hindi की पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं SSC CHSL Tier-1 की detailed information

General Intelligence and Reasoning Syllabus Quantitative Ability Syllabus English Language Syllabus General Awareness Syllabus
Logical Reasoning Simplification Reading Comprehension History
Alphanumeric Series Profit & Loss Cloze Test Culture
Ranking/Direction/Alphabet Test Mixtures & Allegations Para jumbles Geography
Data Sufficiency Simple Interest & Compound Interest & Surds & Indices Miscellaneous Economic Scene
Coded Inequalities Work & Time Fill in the blanks General Policy
Seating Arrangement Time & Distance Multiple Meaning/Error Spotting Scientific Research
Puzzle Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere Paragraph Completion Awards and Honors
Tabulation Data Interpretation One Word Substitution Books and Authors
Syllogism Ratio & Proportion, Percentage Active/Passive Voice
Blood Relations Number Systems
Input-Output Sequence & Series
Coding-Decoding Permutation, Combination &Probability

 

SSC CHSL Tier 2 syllabus In Hindi 

अगर आप एसएससी सीएचएसएल tier 1 की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करके हैं तो आप एसएससी सीएचएसएल टियर 2 के परीक्षा के लिए योग्य हैं ।तो चलिए अब हम SSC CHSL Syllabus In Hindi ब्लॉग पोस्ट को आगे बढ़ते हैं और और बात करते हैं की SSC CHSL Tier 2 syllabus In Hindi के बारे में और इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में।

Ssc Chsl Tier-2 Exam pattern in Hindi 

SSC CHSL Syllabus In Hindi, SSS CHSL Tier-2 Exam pattern in Hindi

SSC CHSL Tier 2 syllabus In Hindi- गणित 

संख्या पध्दति

  1. पूर्ण संख्या की गणना
  2. दशमलव और भिन्न
  3. संख्याओं के बीच संबंध।

अंकगणितीय संक्रियाएं

  1. प्रतिशत
  2. अनुपात और समानुपात
  3. वर्गमूल
  4. औसत
  5. ब्याज (साधारण और चक्रवृद्धि)
  6. लाभ और हानि
  7. छूट, साझेदारी व्यवसाय
  8. मिश्रण और सम्मिश्रण
  9. समय और दूरी
  10. समय और कार्य।

बीजगणित

स्कूल बीजगणित की मूल बीजगणितीय आइडेंटिटी और प्राथमिक करणी (सरल समस्याएं) और रैखिक समीकरणों के ग्राफ।

ज्यामिति

  1. प्राथमिक ज्यामितीय आकृतियों और तथ्यों से परिचित
  2. त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  3. त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समरूपता
  4. वृत्त और उसकी जीवाएँ
  5. स्पर्शरेखाएँ
  6. वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण
  7. दो या दो से अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाएँ।

सांख्यिकी और प्रायिकता

  1. तालिकाओं और ग्राफ का उपयोग
  2. हिस्टोग्राम
  3. आवृत्ति बहुभुज
  4. बार-आरेख
  5. पाई-चार्ट
  6. केंद्रीय प्रवृत्ति के माप
  7. माध्य
  8. माध्यिका
  9. बहुलक
  10. मानक विचलन
  11. सरल प्रायिकताओं की गणना

क्षेत्रमिति

  1. त्रिभुज
  2. चतुर्भुज,
  3. नियमित बहुभुज,
  4. वृत्त,
  5. लंब प्रिज्म,
  6. लंब वृत्तीय शंकु,
  7. लंब वृत्तीय बेलन,
  8. गोला,
  9. अर्धगोला,
  10. आयताकार समांतर चतुर्भुज,
  11. त्रिभुज या वर्गाकार आधार वाला लंब
  12. पिरामिड।

त्रिकोणमिति

  1. त्रिकोणमितीय अनुपात
  2. पूरक कोण
  3. ऊंचाई और दूरी (केवल साधारण प्रश्न)

 

SSC CHSL Syllabus In Hindi (रीजनिंग)

  1. संख्या श्रृंखला
  2. एम्बेडेड आकृति
  3. सामाजिक बुद्धिमत्ता
  4. कोडिंग और डी-कोडिंग
  5. संख्यात्मक संक्रिया
  6. सिमेंटिक सादृश्यता
  7. प्रतीकात्मक संक्रियाएं
  8. प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्यता
  9. चित्रात्मक सादृश्यता
  10. आरेख श्रृंखला
  11. क्रिटिकल थिंकिंग
  12. प्रश्न हल करना
  13. भावनात्मक बुद्धिमत्ता
  14. शब्द निर्माण
  15. स्पेस ओरिएंटेशन और सिमेंटिक वर्गीकरण
  16. वेन आरेख
  17. प्रतीकात्मक/संख्या वर्गीकरण
  18. निष्कर्ष निकालना
  19. चित्रात्मक वर्गीकरण
  20. छिद्रित संबंधी/ पैटर्न- फोल्डिंग और अन्फोल्डिंग
  21. सिमेंटिक सीरीज
  22. फिगर पैटर्नफोल्डिंग और पूर्णता

SSC CHSL Syllabus In Hindi -अंग्रेजी

  1. Vocabulary
  2. grammar
  3. sentence structure
  4. synonyms
  5. antonyms and their
  6. correct usage
  7. Spot the Error
  8. Fill in the Blanks
  9. Synonyms/ Homonyms,
  10. Antonyms
  11. Spellings/ Detecting mis-spelt words
  12. Idioms & Phrases,
  13. One word substitution,
  14. Improvement of Sentences,
  15. Active/ Passive Voice of Verbs,
  16. Conversion into Direct/ Indirect narration
  17. Shuffling of Sentence parts
  18. Shuffling of Sentences in a passage
  19. Cloze Passage
  20. Comprehension Passage To test comprehension.

SSC CHSL Syllabus In Hindi सामान्य जागरूकता

  1. भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित विशेष रूप से संबंधित इतिहास
  2. संस्कृति
  3. भूगोल
  4. आर्थिक दृश्य
  5. सामान्य नीति।

कम्प्यूटर का ज्ञान

  1. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)
  2. इनपुट/आउटपुट डिवाइस
  3. कंप्यूटर मेमोरी
  4. मेमोरी ऑर्गनाइजेशन
  5. बैक-अप डिवाइस,
  6. विंडोज एक्सप्लोरर,

Ssc Chsl Tier -3 Detail In Hindi 

अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि अगर हम एसएससी सीएचएसएल की tier -1 और tier -2 को qualify जाते हैं तो उसके बाद क्या होगा। तो हम आपको बता दें कि अगर आप एसएससी सीएचएसएल के प्रथम दो चरण को सफलतापूर्वक पास कर जाते हैं तो आप एसएससी सीएचएसएल के टियर 3 यानी की फाइनल राउंड के लिए योग्य हैं एसएससी के द्वारा आपको Tier -3 के लिए बुलाया जाता है।Tier- III में एक स्किल / टाइपिंग टेस्ट देना होगा, इसके बाद सभी परीक्षाओं के आधार पर आप का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा।

अब तक आपने SSC CHSL Syllabus In Hindi के बारे में जाना और हमे उम्मीद है की आपको एसएससी chsl syllabus In Hindi Blog Post अच्छी लगी होगी। और अब हम इस पोस्ट में आगे बढ़ते और SSC CHSL के बारे में और कुछ खास बाते जानतें हैं

 

Age limit आयु सीमा

बात करें एसएससी सीएचएसएल के लिए आयु सीमा की तो इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के उम्मीदवारों के लिए जो आयु सीमा निर्धारित की गई है वह है 18-27 वर्ष मतलब की अगर आप जनरल कैटिगरी के उम्मीदवार हैं और आपकी आयु सीमा 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक तथा 27 वर्ष तक है तो आप इस नौकरी के लिए योग्य हैं अगर आप का उम्र 18 वर्ष से कम या 27 वर्ष से ज्यादा है और आप सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार हैं तो आप एसएससी सीएचएसएल के लिए योग्य नहीं हैं। और बात करें OBC कैटोगरी के उम्मीदवारों की तो उनको आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाती है। और SC/ST के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल तक की छूट दी जाती है
GENERAL CANDIDATES-   18-27 YEAR’S
OBC CANDIDATES-  18-30 YEAR’S
SC/ST CANDIDATE-  18-32 YEAR’S
SSC CHSL AGE LIMIT DETAIL IN HINDI
Category Age limit
General minimum-18 years
Maximum-27 years
OBC Age relaxation-3years
SC/ST Age relaxation-5 years

 

SSC CHSL KYA HAI –

SSC CHSL एसएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली एक भर्ती प्रक्रिया है जो 12th pass विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है। SSC CHSL की परीक्षा 12th pass विद्यार्थियों के बहुत ही सुनहरा अवसर होता है इस परीक्षा को पास कर विद्यार्थी भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

SSC CHSL Type of Post In Hindi

  1. Data entry operator (DEO)
  2. Lower division clerk (LDC)
  3. Junior secretariat assistant (JSA)
  4. Postal assistant (PA)
  5. Sorting assistant (SA)
  6. Court clerk

SSC CHSL Sarlery Detail In Hindi

अब हम जानेंगे की SSC CHSL में चयानित लोगो को कितनी वेतन मिलती है। तो हम आपको बता दें की SSC CHSL में बहुत सारी अलग अलग पोस्ट की नौकरियां होती है और सभी पोस्ट के लिए वेतन अलग अलग होती है।

LDC & JSA -24000-29000
PASA & DEO – 30000-36000

इसे भी पढ़ें:-

 

Ssc Chsl की तैयारी कैसे करें।

अब हम SSC CHSL Syllabus In Hindi ब्लॉग को आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की SSC CHSL की तैयारी कैसे करें, SSC chsl परीक्षा के लिए मुझे क्या अध्ययन करना चाहिए?

SSC CHSL परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स।

  1. . सिलेबस को अच्छी तरह से समझे
  2. . मोक टेस्ट दीजिये
  3. . पिछले वर्ष का कटऑफ के अनुसार तैयारी करें
  4. टाइम टेबल बनाकर परीक्षा की तैयारी करें
  5. सही किताबों का चयन करें
  6. अपने सीनियर विद्यार्थियों से मदद ले
  7. . परीक्षा के पैटर्न को भी अच्छी तरह से समझें
  8. . खुद पर विश्वास रखें
  9. हो सके तो कोचिंग ज्वाइन करें
  10.  लिखने का भी प्रयास करें और अपनी लिखावट अच्छी करें
  11. . प्रश्नों को हल करने के समय में तेजी लाएं
  12.  तैयारी करने के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं
  1. सिलेबस को अच्छी तरह से समझे- किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले हमें उस परीक्षा के सिलेबस को पूरी अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए और बहुत ही गंभीरता से समझना चाहिए सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ने से हमें यह ज्ञान हो जाता है कि परीक्षा में किस तरह से प्रश्न आएंगे और किस-किस टॉपिक से प्रश्न आएंगे और यह बात जानना बहुत ही जरूरी है अगर आप एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कर रहे हैं तो आपको तैयारी शुरू करने से पूर्व एसएससी सीएचएसएल सिलेबस इन हिंदी (SSC CHSL Syllabus In Hindi) को पूरी अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए।
  2. मोक टेस्ट लगाएं – अगर आप एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या किसी और परिक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप को प्रतिदिन 1से2 मॉक टेस्ट अवश्य लगाना चाहिए, मॉक टेस्ट लगाकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते हैं और मॉक टेस्ट लगा कर आप टाइम मैनेज करना भी सीख जायेंगे, जिससे आप को परीक्षा में मदद मिलेगी। Mock test के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप उपलब्ध हैं जिनमें कुछ paid हैं और कुछ फ्री। जैसे की – Grade Up, Online Tayyari,Adda247,Testbook,Vocab24, Oliveboard’s Mock Tests & Exam Prep App.IBPS Bank Exam Preparation.Bankersadda । और इन सभी ऐप के अलावा एक और है जिसके बारे में मैं बताने जा रहा हूं वह है अंकित भाटी सर का एप्लीकेशन रोजगार विद अंकित यह एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है सभी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए आप इस ऐप को अवश्य डाउनलोड करें और इसका उपयोग करें और अपनी तैयारी को एक अलग मुकाम दें।
  3. पिछले वर्ष के कटऑफ मार्क्स के अनुसार अपनी तैयारी करें – मॉक टेस्ट लगाने से आपको यह पता हो जाएगा कि आपका अधिकतम मार्क्स कितना आ रहा है और आपका न्यूनतम मार्क्स कितना आ रहा है। इसके बाद आपको पिछले 5 वर्षों का कटऑफ मार्क चेक करना है कि पिछले वर्ष कितना मार्क्स पर फाइनल सिलेक्शन हुआ था। उस कटऑफ मार्क्स के अनुसार आप तैयारी करें अगर आपके मॉक टेस्ट में कम अंक आ रहे हैं तो आप और अधिक मेहनत करें और उस कटऑफ मार्क्स को बढ़ाने की कोशिश करें ताकि आपका सिलेक्शन एसएससी सीएचएसएल में हो सके।
  4. टाइम टेबल बनाकर परीक्षा की तैयारी करें- दोस्तों आपने यह बात तो जरूर सुनी होगी कि जो समय की कदर करता है समय भी उसकी कदर करता है तो आपको भी इस बात को अच्छी तरह से समझना होगा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी में टाइम टेबल बना कर पढ़ना बहुत ही जरूरी है अगर अब टाइम टेबल बनाकर पढ़ते हैं तो आप इस परीक्षा में अवश्य सफल होंगे, तो आप भी एक कागज पर अच्छा सा टाइम टेबल बना लें और उस टाइम टेबल को प्रतिदिन फॉलो करें और सभी विषय को बराबर समय दें।
  5. सही किताबों का चयन करें – किताबों का चयन बहुत ही सोच समझ कर करें आज के समय में मार्केट में बहुत सारी किताबें उपलब्ध हैं जिससे कि आप तैयारी अच्छी तरीके से कर सकेंगे अगर आप सही किताबों का चयन नहीं करते हैं तो आप दिशा भटक सकते है। इसीलिए किताबों का चयन करने से पूर्व आप एक बार इंटरनेट पर अच्छी तरीके से रिसर्च कर दें या फिर अपने सीनियर से इस बारे में सलाह लें कि मुझे कौन सी किताबे खरीदनी चाहिए और कौन सी नहीं खरीदनी चाहिए।

FAQ SSC CHSL Syllabus In Hindi 

अब हम SSC CHSL से संबंधित कुछ प्रश्न के उत्तर जानेंगे जो कि अक्सर एसएससी सीएचएसएल की तैयारी करने वाले छात्रों के मन में होता है तो चलिए अब हम जानते हैं एसएससी सीएचएसएल संबंधित कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर।

प्रश्न- SSC CHSL में कितने पेपर होते है?

एसएससी chsl में दो परीक्षा होती है tier -1 और टियर2 अगर आप दोनो परीक्षाओं को सही से पास कर लेते हैं तो आपको स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

SSC CHSL Syllabus In Hindi

प्रश्न-SSC CHSL के बाद क्या नौकरी मिलती है?

SSC CHSL में पोस्टल असिस्टेंट (PA)/ सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) सबसे अच्छी नौकरियां हैं।

 

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट SSC CHSL Syllabus In Hindi अच्छी लगी होगी और आपको SSC CHSL Syllabus In Hindi से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा। और अगर आपके मन में SSC CHSL Syllabus In Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमे निचे कॉमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते हैं। हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की पुरी कोशिश करेगे। और अगर यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर अवश्य करे जिससे की उन्हें भी SSC CHSL Syllabus In Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

2 thoughts on “SSC CHSL Syllabus 2023 In Hindi | एसएससी CHSL सिलेबस हिंदी में (New)”

  1. Fantastic goods from you, man. I’ve understand your stuff previous to
    and you are just extremely magnificent. I really like what you’ve
    acquired here, certainly like what you are saying and the way in which you
    say it. You make it enjoyable and you still care for to keep it smart.

    I cant wait to read much more from you. This is really a wonderful site.

    Reply
  2. I was wondering if you ever considered changing the layout of
    your blog? Its very well written; I love what youve got to say.
    But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better.

    Youve got an awful lot of text for only having 1 or 2 pictures.
    Maybe you could space it out better?

    Reply

Leave a Comment