SSC GD application status Admit Card for CR Region
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का आपके अपने वेबसाइट www.educationalpoints.in के नए पोस्ट में
दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी का फॉर्म भरे थे और आप एसएससी जीड के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे या एसएससी जीडी की एप्लीकेशन स्टेटस जानने के इंतजार कर रहे थे तो आपकी इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो चुकी है क्योंकि एसएससी द्वारा एसएससी जीडी का एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया गया है
SSC GD की परीक्षा 10 January से लेकर 14 fabuary तक पूरे देश भर में आयोजित की जाएगी। और परीक्षा के लिए admit Card जारी कर दिया गया है । तो अगर आपने भी SSC GD का फॉर्म भरा था तो आपका भी एडमिट कार्ड SSC के द्वारा जारी कर दिया गया है।
SSC GD का admit Card कैसे download करे
SSC GD की एडमिट कार्ड download करने के लिए आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा वाहा पे आपको अपना नाम और अपने पिताजी के नाम तथा अपना जन्म तिथी लिखने को कहा जायेगा उसके बाद आपको सबमिट बॉटम पर क्लिक करना होगा फिर आपका एडमिट कार्ड आपके सामने PDF में आ जाएगा।