SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota Hai In Hindi, SSC GD Kya Hai In Hindi – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का आज एक नए ब्लॉग पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम लोग एसएससी जीडी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे अगर आपको भी एसएससी जीडी के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है और आप जानना चाहते हैं की SSC GD Kya Hai एसएससी जीडी क्या होता है तो कोई बात नहीं आप बिल्कुल सही जगह पे आएं हैं आज के लिए पोस्ट में हम आपको SSC GD की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

अगर आप एक दसवीं कक्षा पास स्टूडेंट है और आप चाह रहे हैं कि मुझे कोई अच्छी सी सरकारी नौकरी लग जाए तो आप ऐसे में अपने बड़े भाई अपने सीनियर्स या अपने दोस्तों से इस बारे में सुझाव मांगते हैं कि मुझे किस नौकरी की तैयारी करनी चाहिए तो सभी लोग आपको अलग-अलग तरह की नौकरियों के बारे में बताते हैं और कुछ लोग आपको अलग-अलग तरह के कोर्सेज के बारे में भी बताते हैं लेकिन आपको कुछ लोग एसएससी जीडी के बारे में भी बताते होंगे कि आप 10वीं पास हो तो आप एसएससी जीडी की तैयारी करो तब आपके मन में यह प्रश्न जरूर आता होगा कि आखिर यह एसएससी जीडी क्या है (SSC GD kya Hai) एसएससी जीडी क्या होता है, (SSC GD kya hota hai) एसएससी जीडी से क्या बनते हैं एसएससी जीडी की सैलरी कितनी होती है इस प्रकार के तमाम सवाल आपके मन में आते होंगे तो आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद एसएससी जीडी से संबंधित सारे सवाल के जवाब आपको मिल जाएंगे पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले मेरा आप लोगों से अनुरोध है कि कृपया आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी से शेयर अवश्य करें जिससे कि उन्हें भी एसएससी जीडी क्या है SSC GD Kya Hai इस बारे में जानकारी प्राप्त हो सके
SSC GD क्या है (SSC GD kya Hai)
SSC GD kya Hai – एसएससी जीडी भारत सरकार के संस्था एसएससी के द्वारा आयोजित कराई जाने वाली एक परीक्षा का नाम है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन समय-समय पर एसएससी जीडी की परीक्षा आयोजित कराकर भारतीय अर्ध सैनिक सुरक्षा बलों में रिक्त स्थानों की पूर्ति करता है
आपको बता दे की एसएससी जीडी किसी पोस्ट या नौकरी का नाम नही है दरसरिया एक परीक्षा का नाम है जो कि स्टाफ क्षेत्र कमीशन के द्वारा आयोजित किया जाता है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कि कर्मचारी चयन आयोग समय-समय पर अधिसूचना जारी करके एसएससी जीडी का एग्जाम करवाती है और योग उम्मीदवारों का चयन करने के बाद उन्हे अलग-अलग अर्ध सैनिक सुरक्षा बलों में नियुक्त करती है
एसएससी जीडी की परीक्षा एकदिवसीय होती है एसएससी जीडी की परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को फिजिकल के लिए आमंत्रित किया जाता है और फिजिकल पास करने के बाद उम्मीदवार को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को भी सफलतापूर्वक पर करना होता है उसके बाद एसएससी जीडी की परीक्षा में अंकों के मुताबिक उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है। एसएससी जीडी परीक्षा के अंतर्गत सभी पैरामीट्री फोर्सेस आते हैं जैसे की बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, असम राइफल, एनआईए, एसएसएफ

किस उम्मीदवार को कौन सा फोर्स मिलेगा यह बात उसके एसएससी जीडी की परीक्षा में आए अंकों के अनुसार निर्धारित की जाती है
एसएससी जीडी की मेरिट लिस्ट में आने के लिए आपको कुल चार चरण से गुजारने होंगे सबसे पहले लिखित परीक्षा उसके बाद फिजिकल, फिजिकल पास करने के बाद मेडिकल परीक्षा मेडिकल पास करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा उसके बाद ही आप एसएससी जीडी के मेरिट लिस्ट में आने के योग्य माने जाएंगे
स्टाफ क्षेत्र कमीशन के द्वारा एसएससी जीडी की परीक्षा आयोजित कराकर देश के सुरक्षा बलों में भर्ती होने का एक सुनहरा अवसर सभी छात्रों को प्रदान किया जाता है और इसमें भर्ती होने के लिए अनेक युवाओं का सपना होता है यदि आप भी एसएससी जीडी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह सुझाव दिया जाता है कि आप नियमित रूप से अध्ययन और शारीरिक तैयारी में लगे रहें
SSC GD Full form in Hindi (SSC GD का पूरा नाम क्या है)
SSC GD का full form (पूरा नाम) स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी है ,हिंदी में इसकी फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमिशन जनरल ड्यूटी है। वैसे सामान्य रूप से लोग इसे एसएससी जीडी के नाम से जान जाते हैं।
S- staff – कर्मचारी
S- salection – चयन
C- commission – आयोग
G- General – जनरल
D- duty – ड्यूटी
हमें उम्मीद है कि आप एसएससी जीडी का फुल फॉर्म समझ गए होंगे।
SSC GD क्या है (SSC GD kya Hai संक्षिप्त में)
एसएससी जीडी का पुराना स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी है एसएससी जीडी की परीक्षा एसएससी के द्वारा आयोजित कराई जाती है। एसएससी जीडी में कुल चार चरण होते हैं चारों चरण को पार करने के बाद ही उम्मीदवार का नाम SSC GD की मेरिट सूची आ सकती है । एसएससी जीडी के फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार का दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है अगर आप 10वीं कक्षा पास है तभी आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आप एसएससी जीडी की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। हर साल करीब 50 लाख से भी अधिक युवा एसएससी जीडी की परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं जिसमें से कुछ ही हजार सफल हो पाते हैं।
SSC GD के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification For Ssc GD In Hindi)
एसएससी जीडी की परीक्षा में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है अगर आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है और आप पैरामिलिट्री फोर्स में शामिल होना चाहते हैं तो आप SSC GD के एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SSC GD के लिए आयु सीमा (Age limit for SSC GD In Hindi)
एसएससी जीडी का फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए अगर आप सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी हैं और आपकी उम्र 18 साल से कम है अथवा 23 वर्ष से अधिक है तो आप एसएससी जीडी के फॉर्म को नहीं भर सकते हैं। एसएससी जीडी का फॉर्म भरने के लिए अन्य वर्ग को उम्मीदवार जैसे एससी एसटी ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छोटे प्रदान की जाती है जिसे आप नीचे बिस्तर में देख सकते हैं।
आरक्षित जाति (Category) | आयु सीमा में छूट (Age Relaxation) | Age Limit (In Years) |
---|---|---|
SC/ ST | 5 साल | 28 साल |
OBC | 3 साल | 26 साल |
Ex-Servicemen | 3 साल | 26 साल |
1984 के दंगों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित (अनारक्षित) | 5 साल | 28 साल |
1984 के दंगों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए बच्चों और पीड़ितों पर आश्रित (ओबीसी) | 8 साल | 31 साल |
1984 के दंगों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों (communal riots) में मारे गए बच्चों और पीड़ितों पर आश्रित (एससी / एसटी) | 10 साल | 33 साल |
SSC GD All Post (एसएससी जीडी के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को निम्न पैरामिलिट्री फोर्सेस में नौकरी दी जाती है)
अगर आप एसएससी जीडी के परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल मेडिकल तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पास कर जाते हैं और आप अपना नाम एसएससी जीडी की फाइनल में आते हैं तो आपको निम्न पैरामीट्री फोर्स में से किसी एक में कांस्टेबल पद के बाहर किया जाएगा।
आपको किस फोर्स में भेजना है यह बात आपके एसएससी जीडी के परीक्षा में आए अंकों के आधार पर और आपके फॉर्म भरते वक्त मांगी गई post prefence के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
SSC GD के अंर्तगत आने वाली फोर्सेज
BSF – border security force
ITBP – indo Tibet border Police
SSB – sashastra Seema Bal
Nia – National investigation agency
CISF – Central industrial security force
Ssf – secretariat security force
CRPF – Central result Police force
AR – Assam rifles
एसएससी जीडी कांस्टेबल चयन प्रक्रिया (SSC GD salection process in Hindi)
तो दोस्तों अब हम अपने आज के पोस्ट (SSC GD kya Hai In Hindi full detail) में आगे बढ़ने है और एक नजर डालते हैं एसएससी जीडी की salection process पर ।
एसएससी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है और इस परीक्षा के चार चरण हैं नामत: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानदंड परीक्षा (पीएसटी) और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)। उपरोक्त एजेंसियों में से किसी में भर्ती होने के लिए इस परीक्षा के प्रत्येक चरण को उत्तीर्ण करने की आवश्यकता है।
1. CBT कंप्यूटर आधारित टेस्ट
2. PET/PST शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मानदंड परीक्षा
3.DME मेडिकल चेकअप
4. DV डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
अब हम बारी-बारी से एसएससी जीडी में चयन होने के चारों चरण को डिटेल से जानेंगे
1.सीबीटी या कंप्यूटर आधारित परीक्षा
एसएससी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल परीक्षा का पहला चरण है और इसे चार वर्गों में बांटा गया है नामत: प्राथमिक गणित, तर्कशक्ति, अंग्रेजी/हिंदी और सामान्य जागरूकता खंड। वर्ष 2022 से, SSC ने SSC GD Constable Selection Process की टियर 1 परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं। पहले सभी खंडों को मिलाकर कुल 80 प्रश्नों के उत्तर 60 मिनट की अवधि में देना शामिल थे | नए बदलावों के अनुसार, इन 4 विषयों से कुल 80 प्रश्न हैं और प्रत्येक प्रश्न 02 अंक का होता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाते हैं। सीबीटी एक्जाम एसएससी जीडी में अंतिम रूप से सेलेक्ट होने के लिए सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण चरण है अगर आपको आपका मन पसंदीदा पोस्ट चाहिए तो आपको सीबीटी परीक्षा में अधिक अंक लाना होगा सीबीटी परीक्षा पास किए बगैर आप एसएससी जीडी के अगले चरण में नहीं जा सकते हैं इसीलिए अगर आप अंतिम रूप से अपना नाम एसएससी जीडी की मेरिट लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आपको सीबीटी परीक्षा पास करने के लिए अच्छी खासी मेहनत करनी चाहिए
2.शारीरिक मानदंड परीक्षा (PST)
शारीरिक मानदंड परीक्षा में उम्मीदवार का वजन लंबाई और सीने का नाप लिया जाता है।
सामान्य, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवार की बोर्ड द्वारा निर्धारित वांछित आवश्यक ऊंचाई होनी चाहिए और ये विभिन्न श्रेणियों के पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग हैं। पुरुष और महिला उम्मीदवारों (सामान्य, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए यह क्रमशः 170 और 157 है।
SSC GD शारीरिक आवश्यकताएँ | वर्ग | पुरूष | महिला |
ऊँचाई | सामान्य, एससी और ओबीसी | 170 | 157 |
छाती | सामान्य, एससी और ओबीसी | विस्तार 80 cm
न्यूनतम विस्तार 5 cm |
NA |
वजन | – | चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में | चिकित्सा मानकों के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में |
वर्ग | ऊंचाई (पुरुष) | ऊंचाई (महिला) |
अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार | 162.2 | 150 |
पूर्वोत्तर राज्यों के अधिवास वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी | 160 | 147.5 |
पर्वतीय क्षेत्रों के निवासी उम्मीदवार | 165 | 155 |
3.एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी (PET)
एसएससी जीडी pet अर्थात फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट जो अभ्यर्थी pst को पास कर जाते हैं उनका pet (दौड़) के लिए बुलाया जाता है। चरण अर्थात पीईटी (दौड़) में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है जिसके बाद बायोमेट्रिक/प्रौद्योगिकी-समर्थित पहचान परीक्षण किया जाता है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) | पुरूष | महिला |
दौड़ (लद्दाख क्षेत्र कको छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए) | 5 कि.मी. (24 मिनट में) | 1.6 कि.मी. (8.30 मिनट में) |
दौड़ (केवल लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए) | 1 मील (6.5 मिनट में) | 800 मीटर (4 मिनट में) |
4.विस्तृत चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन (DME -DETAIL MEDICAL EXAMINATION OR DOCUMENTS VERIFICATION)
एसएससी जीडी पीईटी के बाद सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल के लिए बुलाया जाता है मेडिकल में अभ्यर्थियों की संपूर्ण रूप से मेडिकल चेकअप होती है मेडिकल चेकअप के तुरंत बाद अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी कर दिया जाता है।
Note:- जो छात्र एसएससी जीडी की चयन प्रक्रिया के चारों चरण को सफलतापूर्वक पास कर जाते हैं उन्ही छात्रों में से कुछ लोगो का नाम अंतिम रूप से एसएससी जीडी की मेरिट लिस्ट में आती है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल वेतन और परिलब्धियां
जनरल ड्यूटी कांस्टेबल का प्रारंभिक वेतन रु. 23,527 रुपये प्रति माह मूल वेतन के साथ 21,700 से रु. 69,100 तक होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता और परिवहन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। एक जीडी कांस्टेबल को चिकित्सा सुविधाएं, पेंशन योजना, वार्षिक भुगतान वाली छुट्टियाँ और बहुत से भत्ते मिलते हैं।
आय | फाइनल सैलरी |
मूल वेतन | रु. 21,700 |
परिवहन भत्ता | रु. 1,224 |
मकान किराया भत्ता | रु. 2,538 |
महंगाई भत्ता | रु. 434 |
कुल कमाई | रु. 25,896 |
कटौती- सीजीएचएस, सीजीईजीआईएस, पेंशन | रु. 125 + रु. 30 + रु. 2214= रु. 2369 |
कुल | रु. 23,527 |
SSC GD परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
दोस्तों उम्मीद है कि आपको एसएससी जीडी के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी कि एसएससी जीडी क्या है एसएससी जीडी क्या होता है एसएससी जीडी की सैलरी क्या है एसएससी जीडी की सिलेक्शन प्रोसेस क्या है और आपके मन में यह प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि हम एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी किस तरह से करें ताकि हम एसएससी जीडी की परीक्षा में सफल हो सके तो लिए हम आपके इस उलझन को भी दूर किए देते हैं अब हम जानेंगे कि एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
SSC GD परीक्षा की तैयारी कैसे करें – एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व आपको यह चुनाव करना होगा कि आप एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी घर बैठे करना चाहते हैं या तो फिर कहीं कोचिंग संस्थान में जाकर इस परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं हम आपको अभी एसएससी जीडी की परीक्षा की तैयारी घर बैठे कैसे करें इस बारे में बताएंगे
Ssc Gd Preparation Tips In Hindi
- सिलेबस को अच्छी तरह समझे
- परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी करें
- सही किताबों का चयन करें
- खुद को हमेशा मोटिवेट रखें
- टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें
- मॉक टेस्ट अवश्य लगे
- खुद पर हमेशा विश्वास रखें
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको आज का यह पोस्ट अच्छा लगा होगा हमने इस पोस्ट में एसएससी जीडी से संबंधित सारे प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश की है जैसे कि एसएससी जीडी क्या है (SSC GD kya Hai), SSC GD kya hota hai, SSC GD salection process in Hindi जैसे सभी सवालों का उत्तर देने की पूरी कोशिश की है फिर भी अगर आपको इस पोस्ट में किसी प्रकार की कोई कमी हो या आपको किसी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना हो तो आप हमसे comment box में पूछ सकते हैं और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट (SSC GD kya Hai In Hindi) को आपने मित्रो के साथ भी शेयर अवश्य करे