SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai SSC GD kya Hindi me:- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का आपके अपने blog Educational Points पर आज के Post में हम लोग जानेंगे की SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai । तो चलिए शुरू करते हैं। जो स्टूडेंट्स दसवीं कक्षा पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। उन लोगों के लिए SSC-Staff Salection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) के द्वारा एक परीक्षा आयोजित की जाती है जिसे हम SSC GD के नाम से जानते हैं। जो छात्र दसवीं पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। वो लोग अपने सीनियर से या आपने किसी दोस्त से पूछते हैं कि मुझे कौन सी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए तो उनमें से सभी लोग अलग-अलग परीक्षा के नाम बताते हैं जिसमें से सबसे लोकप्रिय नाम एसएससी जीडी का होता है तो छात्र के मन में यह सवाल जरूर आता है कि एसएससी जीडी क्या होता है SSC GD Kya Hai। तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके इसी प्रश्न का उत्तर देंगे की एसएससी जीडी क्या है ( SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai) आगे बढ़ने से पहले मेरा आप लोगों से अनुरोध है की कृपया आप हमारे इस पोस्ट SSC GD Kya Hai को पूरा पढ़ें और आपने मित्रों के साथ भी शेयर अवश्य करे करे जिससे की उन्हें भी SSC GD के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
SSC GD Kya Hai
SSC GD का पुरा नाम staff Selection Commission General duty है जिसे हम हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी के नाम से जानते हैं । एसएससी जीडी किसी नौकरी का नाम नहीं है दरअसल यह एसएससी की एक संस्था है जिसका मुख्य कार्य भारतीय अर्धसैनिक सुरक्षा बल में रिक्त स्थानों की पूर्ति करना है एसएससी समय-समय पर अधिसूचना जारी करके एसएससी जीडी की परीक्षा करवाती है और भारतीय अर्धसैनिक सुरक्षा बल में रिक्त स्थानों की पूर्ति करती है हर साल करीब 500000 से ज्यादा छात्र एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं जिसमें से कुछ ही छात्र सफल हो पाते हैं एसएससी जीडी की नौकरी पाना बहुत सारे छात्रों का सपना होता है। एसएससी जीडी के अंतर्गत बहुत सारे नौकरियां आती हैं जैसे कि बीएसएफ सीआईएसएफ एसएसएफ इत्यादि एसएससी जीडी के अंतर्गत आने वाले सभी नौकरियों के बारे में हम नीचे विस्तार से चर्चा करेंगे फिलहाल आपको बता दें कि SSC GD की बहाली में सफल होने के लिए आपको कुल तीन चरणों से गुजरना होगा और तीनो चरण में सफल होना होगा तभी आप भारतीय अर्धसैनिक सुरक्षा बल नौकरी पा सकते हैं। SSC GD केंद्र सरकार की संस्था है एसएससी जीडी के लिए जितनी भी पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली जाती है वे सारी वैकेंसी केंद्र सरकार की होती है एसएससी जीडी का एग्जाम एसएससी द्वारा करवाया SSC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और पूरे भारत में एसएससी के कुल 7 केंद्र हैं जो कि इस प्रकार हैं -इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, तथा Bengaluru है एसएससी जीडी एग्जाम के अंतर्गत बहुत सारी पोस्ट आती हैं। SSC GD के अंतर्गत आने वाली सभी नौकरियों की चर्चा हम इस पोस्ट में विस्तार से करेंगे
SSC GD के लिए योग्यता
SSC GD में कौन-कौन सी जॉब है। (SSC GD all post Detail in Hindi) एसएससी जीडी में कौन सी नौकरी मिलती है
एसएससी जीडी की सैलरी(SSC GD Salary detail In Hindi)
- मंहगाई भत्ता (DA -Dearness Allowance)
- चिकित्सकीय भत्ता (MA -Medical Allowance)
- हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
- परिवहन भत्ता (TA -Travel Allowance)
- अन्य महत्वपूर्ण भत्ते।
SSC GD Constable Salary 2023 In Hindi | |
Earnings | Gross Amount |
Basic Pay | Rs. 21,700 |
Transport Allowance | Rs. 1,224 |
House Rent Allowance | Rs. 2,538 |
Dearness Allowance | Rs. 434 |
Total Earnings | Rs. 25,896 |
Deduction- CGHS, CGEGIS, Pension | Rs. 125 + Rs. 30 + Rs. 2214= Rs. 2369 |
Net Earnings | Rs. 23,527 |
एसएससी जीडी के द्वारा सभी लोगों को अलग-अलग डिपार्टमेंट में नियुक्त किया जाता है उन लोगों की सैलरी भी अलग-अलग होती है। और इनकी सैलरी समय-समय पर बढ़ती रहती है।
और जब आपकी सेवा अवधि समाप्त हो जाएगी मतलब कि जब आप अपनी नौकरी से रिटायर होंगे तो आपको रिटायरमेंट के साथ-सथ हर महीने पेंशन भी दी जाएगी यह बात SSC GD की नौकरी की सबसे अच्छी बात है कि आप को रिटायरमेंट के बाद पेंशन दी जाएगी।
SSC GD constable salection process 2022 in Hindi
अब तक आपने जाना की SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai, SSC GD की सैलरी कितनी मिलती है। अब हम आपको बताते हैं की SSC GD की चयन प्रक्रिया कैसे होती है मतलब की अब हम SSC GD Salection Process In Hindi के बारे बात करने वाले हैं।
उम्मीदवारों के लंबाई की जानकारी नीचे की तरफ दी गई है जिजको आप देख सकते हैं-
जाति | पुरुष उम्मीदवार (CM) | महिला उम्मीदवार (CM) |
---|---|---|
जनरल | 170 | 157 |
ST | 162.5 | 150 |
उत्तर पूर्वी राज्यों के एसटी उम्मीदवारों की लंबाई | 157 | 147.5 |
वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की लंबाई | 160 | 147.5 |
गढ़वाली, कुमाऊँनी, डोगरा, मराठा और राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित उम्मीदवार असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उम्मीदवारों की लंबाई |
165 | 155 |
उत्तर-पूर्वी राज्यों जैसे- अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के उम्मीदवारों की लंबाई | 162.5 | 152.5 |
गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (GTA) से आने वाले उम्मीदवार जिसमें दार्जिलिंग जिले के तीन सब-डिवीजन अर्थात् दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुरसेओंग शामिल हैं और इन जिलों के निम्नलिखित “मौजा” सब-डिवीजन यानी लोहागढ़ टी गार्डन, लोहागढ़ फॉरेस्ट, रंगमोहन, बाराचेंगा, पानीघाटा, छोटा अदलपुर, पहारू, सुकना वन, सुकना भाग- I, पंतापति वन- I, महानदी वन, चंपासारी वन, सालबारी छतपार्ट- II, सितोंग वन, सिवोक हिल वन, सिवोक वन, छोटा चेंगा और निपानिया | 157 | 152.5 |
इसके बाद छाती की माप ली जाती है। आपको बता दें कि एसएससी जीडी की पीएसटी में छाती की माप केवल पुरुष उम्मीदवारों की ही ली जाती है महिला उम्मीदवार की केवल लंबाई और वजन की माप ली जाती है।
पुरुष उम्मीदवारों की छाती बिना बुलाए 80 सेंटीमीटर होनी चाहिए फुलाव 5 सेंटीमीटर होना चाहिए, यदि आपका चेस्ट तय माप से कम होता है तो आपको असफल माना जाएगा। नीचे दिए गए तालिका में आप श्रेणीवार देख सकते हैं-
जाति | न्यूनतम (cms) | फुलाव (cms) |
---|---|---|
जनरल | 80 | 5 |
ST | 76 | 5 |
गढ़वाली, कुमाऊँनी, डोगरा, मराठा और राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित उम्मीदवार असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख |
78 | 5 |
गोरखा से संबंधित उम्मीदवार | 77 | 5 |
SSC GD constable परीक्षा की तैयारी कैसे करें
अब तक आपने जाना की SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai, SSC GD constable Kya in Hindi, और अब हम बताने जा रहे हैं कि एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें मेरा आपसे अनुरोध है कि इस भाग को बहुत सावधानीपूर्वक पड़े तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
SSC GD constable परीक्षा को क्रैक करने के लिए सबसे अच्छे टिप्स
1. परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह से समझें – किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व उस परीक्षा का पाठ्यक्रम (syllabus) और उस परीक्षा की पैटर्न की पूरी जानकारी होना अनिवार्य है SSC GD परीक्षा की तैयारी सुरु करने से पहले एक से दो बार एसएससी जीडी के सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ें इससे आपको यह जानकारी हो जाएगी कि आपको क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है।
एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai In Hindi, अच्छी लगी होगी हमने इस पोस्ट में एसएससी जीडी से संबंधित सारी जानकारी देने की पूर्ण कोशिश की है हमने इस पोस्ट में बताया कि एसएससी जीडी क्या है एसएससी जीडी क्या होता है एसएससी जीडी की भर्ती प्रक्रिया किस तरह से होती है एसएससी जीड में भर्ती होने के बाद हमें कितनी सैलरी दी जाती है। और हमने इस पोस्ट SSC GD Kya Hai में यह भी बताया कि एसएससी जीडी की तैयारी किस तरह से करें कि हम एसएससी जीडी की परीक्षा में सफल हो सके और भारतीय अर्थ सैनिक सुरक्षा बल को अपनी सेवा दे सकें हमने इस पोस्ट में अपना 100% देने की पुरी कोशिश की है फिर भी अगर हमसे कहीं चुप हो गई हो या कोई बात जो छूट गई हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं और अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर जरूर करें जिससे कि उन्हें भी यह जानकारी हो सके कि SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai, इस पोस्ट को पुरा पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद