नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का educationalpoints.in के इस नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट (SSC GD New exam pattern in Hindi) में आप लोगों को एसएससी जीडी की नई परीक्षा प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी जोकि एसएससी के द्वारा हाल ही में एसएससी जीडी की भर्ती प्रक्रिया की नोटिफिकेशन जारी करते वक्त बताई गई है तुम मेरा आप लोगों से अनुरोध है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने मित्रों अपने भाइयों के साथ भी जरूर शेयर करें जिससे कि उन्हें भी
SSC GD New Exam Pattern In Hindi
तो दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि एसएससी के द्वारा हाल ही में 24000 से भी ज्यादा पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है जिसके लिए फॉर्म भरने की तिथि 27 अक्टूबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक रखी गई है
एसएससी जीडी की नई भर्ती में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं
- आयु सीमा में छूट- आयु सीमा में सभी कैटोगरी (UR SC/ST EWS OBC EBC) को 3 साल तक की छूट दी गई है
- Exam Pattern में बदलाव- SSC GD new exam pattern ine Hindi 2022 के बारे जानने से पहले हम आपको यह बता दे कि एसएससी जीडी का पुराना एग्जाम पैटर्न क्या था पहले – पहले एसएससी जीडी के exam में 100 प्रश्न पूछे जाते थे जो कि चार अलग-अलग विषयों से होते थे हर प्रश्न के लिए एक नंबर निर्धारित था और 0.25 नंबर की नेगेटिव मार्किंग थी और 100 नम्बर में से मेरिट बनती थी और 100 प्रश्नों के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता था
और अब – SSC GD New Exam Pattern In Hindi 2022 के अनुसार अब परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि चार अलग-अलग विषयों से होंगे हर एक विषय से 20 क्वेश्चन पूछे जाएंगे प्रत्येक क्वेश्चन के लिए 2 मार्क्स दिए जाएंगे और अगर बात करें नेगेटिव मार्किंग की तो 0.50 अंक आपको नेगेटिव मार्किंग में कटेंगे मतलब कि अगर आप दो क्वेश्चन गलत करते हैं तो आपके 1 मार्क्स कट लिए जाएंगे अब जो मेरिट बनाई जाएगी वह 160 अंकों में से बनाई जाएगी और आपको 80 क्वेश्चन बनाने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा
इसे भी पढ़ें – SSC GD Kya Hai
Education Qualification – अगर बात करें एसएससी जीडी की शैक्षणिक योग्यता की तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है यह फॉर्म वे सभी अभ्यार्थी भर सकते हैं जो कि दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है एसएससी के द्वारा शैक्षणिक योग्यता में किसी प्रकार की कोई बदलाव इस बार नहीं की गई है।
Application Fee – ₹100
No Fee – women candidates, SC/ST And ex- servicemen
इसे भी पढ़ें – SSC GD Syllabus In Hindi PDF
SSC GD negative Marking 2022 in Hindi
अब हम बात करते हैं की इस बार एसएससी जीडी की परीक्षा में नकारात्मक अंक (Negative Marking) की प्रक्रिया किस प्रकार की है
इस बार एसएससी जीडी की परीक्षा में एक गलत उत्तर देने पर 0.50 अंकों की कटौती नेगटिव मार्किंग के तौर पर की जाएगी मतलब कि अगर आप 2 प्रश्न का उत्तर गलत देते हैं तो आपके 1 अंक काट लिए जाएंगे
Conclusion – तो दोस्तों आपने आज इस पोस्ट SSC GD New Exam Pattern In Hindi के बारे आपको जानकारी दी गई है अगर यह जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर जरूर करें जिससे कि उन्हें भी एसएससी जीडी का नया एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी मिल सके अभी एसएससी जीडी की तैयारी इसने एग्जाम पैटर्न के अनुसार कर सके और वह भी इस परीक्षा में सफल हो पाए