SSC GD Score Card 2023, एसएससी जीडी का स्कोर कार्ड कब आएगा, SSC GD score Card, SSC GD score Card 2023– एसएससी के द्वारा एसएससी जीडी परीक्षा 2023 का स्कोर कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी गई है
पिछले कुछ दिनों से एसएससी जीडी की परीक्षा दे चुके छात्र इस इंतजार में थे कि कब एसएससी जीडी का स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा।
SSC के द्वारा SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की फाइनल स्कोर कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी गई है।

SSC GD Score Card Date And Time 2023
SSC के द्वारा जारी किया गया ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि एसएससी जीडी का स्कोर कार्ड 8 मई को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
अभ्यार्थी अपना स्कोरकार्ड अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए एसएससी का ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करके देख सकते हैं।
SSC के द्वारा जारी किए जाने वाले स्कोरकार्ड में विद्यार्थियों का नॉर्मलाइज marks भी दिखाई दिया जाएगा।
SSC GD का स्कोर कार्ड 8 मई को दोपहर 3:00 बजे तक जारी कर दिया जाएगा
Official Notification download –Click here
SSC official website- ssc.nic.in
कैसे चेक करे SSC GD का स्कोर कार्ड?
एसएससी जीडी का स्कोर कार्ड चेक करने के तरीके।
- एसएससी जीडी का स्कोर कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे
- SSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करना होगा।
- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर सफलतापूर्वक login करने के बाद आपको दाहिने साइड में ऊपर की तरफ Result/Mark’s लिखा हुआ दिखाई देगा।
- आपको Result/Mark’s पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2023 को सेलेक्ट करना होगा।
- इतना सब प्रक्रिया करने के बाद आपको submit bottom पर क्लिक करना होगा।
- Submit button पर क्लिक करने के बाद आप अपना एसएससी जीडी परीक्षा 2023 का स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
SSC GD Score Card 2023 Download link
SSC GD score Card, SSC GD score Card 2023, SSC GD score, SSC GD score Card 2023 date and time, SSC GD score Card download Link, SSC GD score calculator, SSC GD score Card download, SSC GD score Card release date, SSC GD score Card link 2023, SSC GD Result 2023