SSC GD Syllabus 2023 In Hindi:- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका www.educationalPoints.in पर दोस्तो अगर आप एक विद्यार्थी हैं और आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपने कभी ना कभी एसएससी जीडी का नाम जरूर सुना होगा और आप में से कुछ लोग एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी भी कर रहे होंगे

SSC GD Syllabus In Hindi
कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा एसएससी जीडी की सिलेबस को चार भागों में बांटा गया है या यूं कह दे कि 4 विषयों में बांटा गया है। एसएससी जीडी की परीक्षा में चार ही विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे एसएससी जीडी की परीक्षा में जो प्रश्न पूछे जाते हैं वह इन विषयों से आते हैं – गणित, सामान्य ज्ञान, रिजनिंग और हिंदी या अंग्रेजी आप हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप हिंदी विषय का चुनाव करेंगे या अंग्रेजी विषय का इन चारों विषयों से 20 -20 प्रश्न पूछे जाते हैं यानी कि कुल मिलाकर 80 प्रश्न आपसे एसएससी जीडी की परीक्षा में पूछे जाएंगे। और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाएंगे
और कुल मिलाकर 160 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे यह परीक्षा सीबीटी यानी की ऑनलाइन कंप्यूटर पर आयोजित की जाती है तथा आपको प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है और इस 160 अंकों के परीक्षा को पास करने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट देना होगा और अगर आप फिजिकल टेस्ट में पास हो जाते हैं तो फिर आपका मेडिकल होता है और मेडिकल पास होने के बाद बारी आती है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की फिर SSC के द्वारा मेघा सूची जारी की जाती है और यह मेरिट लिस्ट 160 अंको की जो परीक्षा दी जाती है उसी के आधार पर बनती है इसमें किस ने जिन जिन लोगों का नाम होता है उनको जॉइनिंग लेटर दी जाती है।
इन सभी बातों को आप नीचे दिए गए पालिका के द्वारा आसानी से समझ सकते हैं।
क्र.सं. | विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय |
1. | सामान्य बुद्धिमत्ता – रीजनिंग | 20 | 40 | 60 मिनट |
2. | जनरल नॉलेज – सामान्य अध्ययन | 20 | 40 | |
3. | प्रारंभिक गणित | 20 | 40 | |
4. | अंग्रेजी/हिंदी | 20 | 40 | |
कुल | 80 | 160 |
#कुछ महत्वपूर्ण बातें
- एसएससी जीडी की परीक्षा सीबीटी यानी कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होती है जो कि उन्हें आयोजित की जाती है।
- यह परीक्षा हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होती है।
- इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको चार विकल्प दिए जाएंगे।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको 2 अंक दिए जाएंगे यानी कि 80 प्रश्न के के लिए 160 अंक निर्धारित किया गया है
- परीक्षा में 0.50 का नकारात्मक अंकन है।
SSC GD Syllabus In Hindi – सामान्य हिंदी
- वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
- शब्दों के बहुवचन
- किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
- मुहावरा व उनका अर्थ
- अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
- विलोमार्थी शब्द
- समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
- संधि विच्छेद
- क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
- रचना एवं रचायिता आदि
SSC GD Syllabus In Hindi – रिजनिंग
- Analogies
- Similarities and differences
- Spatial visualization
- Spatial orientation
- Discrimination
- Observation
- Relationship concepts
- Arithmetical reasoning and figural classification
- Arithmetic number series
- Non- verbal series
- Visual memory
- Coding and decoding इत्यादि।
SSC GD Syllabus In Hindi – गणित
- संख्या प्रणाली/पद्धति
- संपूर्ण संख्याओं की गणना
- दशमलव और अंश और संख्या के बीच संबंध/भिन्न
- मौलिक अंकगणित
- प्रतिशत
- अनुपात और समानुपात
- औसत
- ब्याज
- लाभ और हानि
- छूट
- क्षेत्रमिति
- समय और दूरी
- अनुपात और समय
- समय और काम, आदि।
SSC GD Syllabus In Hindi – सामान्य ज्ञान
- भारत और उसके पड़ोसी देश
- खेल
- इतिहास
- संस्कृति
- भूगोल
- आर्थिक दृश्य
- सामान्य राजनीति
- भारतीय संविधान
- वैज्ञानिक अनुसंधान
- सामान्य विज्ञान इत्यादि।
SSC GD Syllabus In Hindi – अंग्रेजी
- Spot the Error
- Fill in the Blanks
- Synonyms/Homonyms
- Antonyms
- Spellings/Detecting Mis-spelt words
- Idioms & Phrases
- One Word Substitution
- Improvement of Sentences
- Active/Passive Voice
- Direct/Indirect Speech
- Parajumbles
- Cloze Passage & Reading Comprehension आदि
SSC GD Syllabus In Hindi Pdf Download,
SSC GD Syllabus In Hindi Pdf – SSC GD Syllabus In Hindi का PDF आप जरूर डाउनलोड करें डाउनलोड करके इसे आपने गूगल ड्राइव में सेव कर दें इससे आपको आगे चलकर बहुत सुविधा होगी एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी पीडीएफ (SSC GD Syllabus In Hindi PDF) को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे लिंक दिया गया है उस लिंक पर क्लिक करके आप एसएससी जीडी की ऑफिस ईयर सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं इस पीडीएफ को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर अवश्य करें
SSC GD Syllabus In Hindi PDF Download –
https://ssc.nic.in/Portal/Syllabus
SSC GD Salection Process In Hindi
अब हम बात करते हैं कि एसएससी जीडी का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है एसएससी जीडी में चयन प्रक्रिया किस तरह से होती है। तो हम आपको बता दें कि एसएससी जीडी के मेरिट लिस्ट में आने के लिए उम्मीदवार को कुल 4 चरणों से गुजरना पड़ता है जिसमें पहला चरण है CBT Exam दूसरा physical test किसरा मेडिकल टेस्ट चौथा और सबसे अंतिम चरण है documents Verification यानी कि दस्तावेज सत्यापन आपको अपना नाम एसएससी जीडी की मेरिट लिस्ट में लाने के लिए इन चारों चरणों को सफलतापूर्वक पार करना होगा इसके बाद एसएससी जीडी का merit list SSC (कर्मचारी चयन आयोग) के द्वारा जारी किया जाता है जिन जिन लोगों का नाम मेरिट लिस्ट में होता है उनको सफलतापूर्वक जॉइनिंग लेटर दे दी जाती है।
SSC GD क्या है?
SSC GD, एसएससी की एक संस्था है। SSC GD ये किसी नौकरी का नाम नहीं है बल्कि ये एक SSC की संस्था है जोकि भारत की विभिन्न अर्ध सैनिक सुरक्षा बल की नौकरियों के लिए एग्जाम करवाती है और उस एग्जाम को क्लियर करने के बाद यह अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारियों का चुनाव करता है।
इसे भी पढ़ें: – SSC GD क्या है।
SSC GD Physical Test
एसएससी जीडी की परीक्षा में कटक अंक से अधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को Physical Test (शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET) के लिए आमंत्रित किया जाता है। PET में सिर्फ उन्हीं छात्रों को बुलाया जाता है जो कि सीबीटी एक्जाम को पास कर चुके हैं।
SSC GD की PET में क्या क्या होता है – आप में से बहुत लोगों के मन में यह सवाल जरूर होगा कि एसएससी जीडी के फिजिकल में क्या होता है। तो हम आपको बता दें कि एसएससी जीडी के फिजिकल ने सबसे पहले आप की लंबाई मपी जाएगी उसके बाद आपके सीने को नापा जाता है अगर आप एसएससी द्वारा निर्धारित लंबाई को और छाती के चौडई को पूरा करते हैं तो फिर आपसे 5 किलोमीटर दौड़ लगाने को कहा जाएगा और आपको यह दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी अगर आप एसएससी जीडी के फिजिकल टेस्ट के इन तीनों चरणों को पास कर देते हैं तो आप मेडिकल test के लिए योग्य हैं और अगर आप एसएससी जीडी के फिजिकल टेस्ट में इन तीनों चरणों में से किसी एक में असफल रहते हैं तो आपको वहीं पर से रिजेक्ट कर दिया जाता है और आप अपने घर आ सकते हैं
प्रकार | पुरूष उम्मीदवार के लिए | महिला उम्मीदवार के लिए |
---|---|---|
दौड़ | 5 किलोमीटर 24 मिनट में | 1.6 किलोमीटर 8(1/2) मिनट में |
सीना | 80 सेंटीमीटर (5 सेंटीमीटर का फुलाव) | NA |
SSC GD के लिए योग्यता।
एसएससी जीडी की फॉर्म भरने से पूर्व हमें एसएससी के द्वारा जारी मापदंडों को पूरा करना होता है अगर हम उस मापदंड को पूरा नहीं कर पाते हैं या हम उसके लिए योग्य नहीं है तो हम एसएससी जीडी का फॉर्म नहीं भर पाएंगे तो जानते हैं कि एसएससी जीडी के लिए योग्यता क्या है।
1. एसएससी जीडी का फॉर्म भरने के लिए जो पहली योग्यता है वह है कि आप का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है अगर आप भारत के नागरिक नहीं है तो आप इस फॉर्म को नहीं भर सकते हैं।
2. एसएससी जीडी का फॉर्म भरने के लिए एक योग्यता यह भी है कि आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है अगर आप दसवीं कक्षा पास है तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं अन्यथा नहीं भर सकते हैं।
3. अब हम बात करते हैं एसएससी जीडी के फॉर्म भरने के लिए तीसरी सबसे महत्वपूर्ण योग्यता के लिए और यह योग्यता है आपकी आयु सीमा अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से 18 वर्ष से अधिक है तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए अगर आपकी उम्र 18 से 25 तक की है तो आप एसएससी जीडी का फॉर्म भरने की योग्य है और अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम या 25 वर्ष से अधिक है तो आप इस फॉर्म को नहीं भर सकते हैं किंतु SSC के द्वारा इस परीक्षा में भी कैटोगरी जाति (General/SC/ST/EBC/EWS) के अनुसार आयु सीमा में कुछ छूट प्रदान की जाती है जैसे कि OBC कैटोगरी के उम्मीदवार को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है और SC/ST श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।
इसे भी पढ़ें:-
SSC GD में कौन-कौन सी जॉब है। (SSC GD all post Detail in Hindi)
SSC GD New Exam Pattern In Hindi
SSC GD की तैयारी कैसे करें?
उम्मीद है की आपने। SSC GD Syllabus In Hindi को अच्छी तरह से समझ लिया होगा और अब हम इस पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं कि एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें एसएससी जीडी की परीक्षा के लिए रणनीति किस तरह की बनाए ताकि एसएससी GD की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सके तो चलिए अब हम जानते हैं कि एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें।
- SSC GD की syllabus को अच्छी तरह से समझे- किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी है कि हम उस सरकारी नौकरी की परीक्षा के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से जान लें अगर आप एसएससी जीडी की सिलेबस को अच्छी तरह से जान जातें हैं तो आपको यह अंदाजा हो जाएगा कि आपको क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है। इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि एसएससी जीडी की परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पूर्व एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी SSC GD Syllabus In Hindi PDF को अच्छी तरह से 2-3 बार पढ़ लें
- टाइम टेबल बना कर मजबूत संकल्प के साथ परीक्षा की तैयारी करें- किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए टाइम टेबल बनाकर मजबूत संकल्प शक्ति के साथ उस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए अगर आप सही टाइम टेबल का पालन करते हैं अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ उस परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आप उस परीक्षा में अवश्य सफल होंगे कोई भी रूकावट आप को नहीं रोक सकती है। इसलिए आप एसएससी जीडी की तैयारी एक सही टाइम टेबल बनाकर तथा दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ करें।
- Mock Test प्रतिदिन अवश्य लगाएं – अगर आप एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको प्रतिदिन मॉक टेस्ट जरूर लगाना चाहिए मॉक टेस्ट से आप अपनी तैयारी को अच्छी तरह से चेक कर सकते हैं कि आप कितना तैयारी कर चुके हैं और आपको कितनी तैयारी करने की आवश्यकता है मॉक टेस्ट को आप अपने स्मार्टफोन से बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं ऑनलाइन बहुत सारे ऐप है जो कि मॉक टेस्ट लगाने की सुविधा देते हैं जिसमें से कुछ paid हैं और कुछ फ्री हैं।
- किताबों का चयन बहुत ही सोच समझ कर करें – आप अगर इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको किताबों का चयन करने से पूर्व बहुत ही अच्छी तरीके से सोच लेना चाहिए क्योंकि मार्केट में बहुत सारी किताबें उपलब्ध हैं उनमें से आपको सिर्फ उन्हीं किताबों का चयन करना है जो कि आपके लिए उपयोगी हो।
- अपने smartphone का सदुपयोग करें – आज के समय में स्मार्टफोन पढ़ाई लिखाई करने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छा जरिया बन चुका है आज के समय में इंटरनेट पर हर प्रकार के स्टडी मटेरियल उपलब्ध हैं। और अगर आप एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपने स्मार्टफोन से यूट्यूब पर इस एग्जाम की तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से कर सकते हैं आज के समय में यूट्यूब पर एक से बढ़कर एक शिक्षक है जोकि एसएससी जीडी की तैयारी करवाते हैं उन्हीं में से एक हैं अंकित भाटी सर जिनका यूट्यूब पर चैनल है रोजगार विद अंकित के नाम से अगर आप इन से एक बार पढ़ लेंगे तो आपका निश्चित है। एसएससी जीडी का एग्जाम क्लियर हो जाएगा। और आप daily study material प्राप्त करने के लिए तथा प्रतिदिन करंट अफेयर्स के लिए हमारे वेबसाइट www.educationalpoints.in पर विजिट कर सकते हैं आपको हमारे वेबसाइट पर एसएससी जीडी की बहुत सारी स्टडी मैटेरियल मिल जाएगी।
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट SSC GD SYLLABUS IN HINDI PDF अच्छी लगी होगी और आपके मन में एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे उनके उत्तर मिल गए होंगे और अगर फिर भी आपको मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं और आप इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर अवश्य करें जिससे कि उन्हें भी SSC GD SYLLABUS IN HINDI की जानकारी हो सके और अगर आपको हमारे पोस्ट में कोई त्रुटि लगे तो आप उसके बारे में भी हमें अवश्य बताएं जिससे कि हम अपनी पोस्ट में सुधार कर सके और आपको और अच्छी जानकारी दे सकें