SSC Kya Hai In Hindi | एसएससी क्या है हिन्दी में जानकारी

SSC Kya Hai Full Details in Hindi:- नमस्कार दोस्तों यदि आप भी internet पर SSC के बारे में जानकारी खोज रहे हैं की SSC Kya Hai, SSC Kya hota hai तो आप बिल्कुल सही जगह पे आए हैं । आज इस पोस्ट में हम आपको SSC के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में देने वाले हैं तो SSC क्या है, SSC Kya hota hai एसएससी कौन सा एग्जाम करवाती है यह सारी जानकारी हिन्दी में जानने के लिए नीचे लिखे गए जनकारी (Ssc Kya Hai In Hindi) को पूरा पढ़े

IMG 20220706 24478

दोस्तो अगर आप एक student हैं और किसी भी govt एग्जाम की तैयारी करते हैं तो आपने कभी ना कभी SSC का नाम जरूर सुना होगा और आपके मन में भी यह प्रश्न जरूर आता होगा कि एसएससी क्या है और एसएससी क्या होती है। एसएससी कौन सी एग्जाम करवाती है अगर आपके मन में भी यह प्रश्न आते हैं तो आप इस पोस्ट  (SSC Kya Hai In Hindi | एसएससी क्या है पूरी जानकारी हिन्दी में) को पूरा पढ़े इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद SSC Kya Hai, SSC Kya hota hai इन सभी प्रश्न उत्तर आपको अच्छी तरह से मिल जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं

SSC Kya Hai (What Is SSC In Hindi) एसएससी की पूरी जानकारी

SSC  जिसके नाम का मतलब staff selection commission होता है जिसे हम हिन्दी में कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जानते हैं  एसएससी केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाला एक आयोग है जो कि समय-समय पर अलग-अलग तरह के एग्जाम करवाती है और अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारियों का चयन करती है कर्मचारी चयन आयोग केंद्र सरकार की संस्था है और इसके सारे पोस्ट केंद्र सरकार के अंतर्गत आते हैं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कि कर्मचारी चयन आयोग भारत में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला संस्था है भारत में सबसे ज्यादा नौकरी एसएससी द्वारा ही दिया जाता है केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले किसी भी नौकरी के लिए जब एग्जाम करवाना होता है तो उस नौकरी के लिए एसएससी एग्जाम करवाती है और कर्मचारियों का चयन करके अलग-अलग डिपार्टमेंट में भेजती है।

Staff Selection Commission (SSC) CGL, CHSL, Steno, JE, CAPF, JHT इन सभी  परीक्षाओं का आयोजन हर साल करती है एग्जाम आयोजन करने से लेकर सिलेक्शन प्रोसेस तक का सारा काम एसएससी के अंतर्गत ही होता है  एसएससी के अंतर्गत आने वाले सभी नौकरियों के बारे में हम इस पोस्ट में आगे विस्तार से चर्चा करेंगे

 

SSC का फुल फॉर्म क्या है? (SSC Full Form in Hindi)

SSC का फुल फॉर्म staff selection commission होता है जिसे हिन्दी में हम कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जानते हैं यह आयोग भारत सरकार के अलग-अलग संस्थाओं के लिए कर्मचारियों का चयन करता है सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों की पहली पसंद एसएससी की जॉब होती है

SSC की स्थापना कब और कैसे हुई

1975 में भारत सरकार के द्वारा  एक आयोग का गठन किया गया जिसका नाम अधीनस्थ सेवा आयोग subordinate service commission रखा गया था इसके बाद 1977 में इसका नाम अधीनस्थ सेवा आयोग से बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया जिसे अंग्रेजी में Staff Selection Commission कहा जाता है

SSC के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • SSC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
  • SSC की official Website-https://ssc.nic.in/
  • एसएससी के अभी वर्तमान अध्यक्ष (2022)- ब्रज राज शर्मा है
  • स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का क्षेत्रीय कार्यालय – बेंगलुरु, इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, Guwahati और चेन्नई में स्थित है

 

SSC के अंतर्गत आने वाली नौकरियां

Staff selection commission कई सारे डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारियों का चयन करता है जिनमें 10वीं 12वीं और स्नातक पास विद्यार्थियों के लिए भी नेशनल लेवल पर परीक्षा का आयोजन करता है

Staff Selection Commission के अंतर्गत आने वाले सभी पोस्ट

  • SSC CGL Exam – staff selection commission combined graduate level examination
  • SSC CHSL Exam- staff selection commission Combined Higher Secondary Level
  • SSC GD- Staff Selection Commission General Duty
  • SSC JHT- Staff Selection Commission Junior Hindi Translator
  • SSC MTS- staff Selection Commission multi tasking staff
  • SSC CPO-  staff Selection Commission Central Police Organization

SSC के द्वारा इन सभी परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है तथा परीक्षार्थी के योग्यता के अनुसार उसे विभागों में नियुक्त किया जाता है परीक्षा देने से नियुक्त करने तक का सभी काम एसएससी के अंतर्गत ही होता है ऊपर जितने भी नाम बताए गए हैं यह सब किसी नौकरी के नाम नहीं है बल्कि उन परीक्षाओं के नाम है जिन का आयोजन एसएससी के द्वारा किया जाता है अब हम आगे इस पोस्ट (SSC Kya Hai/SSC Kya hota hai) में यह जानेंगे कि इन सभी परीक्षाओं को द्वारा किन-किन डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी दी जाती है।

SSC द्वारा आयोजित सभी अलग-अलग परीक्षाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education qualification) अलग अलग होती है

Education Qualification for SSC In Hindi

SSC के किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यार्थी को उस परीक्षा की शैक्षणिक योग्यता के मानदंडों को पूरा करना पड़ता है उसके बाद ही अभ्यार्थी उस परीक्षा में बैठ सकते हैं कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा अलग-अलग परीक्षा के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है जिसके बारे में अब हम नीचे चर्चा करेंगे

SSC CGL (combined graduate level examination)

SSC CGL Kya Hai- SSC CGL की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को स्नातक पास होना (graduate) जरूरी है SSC की परीक्षा में से इस परीक्षा को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है एसएससी सीजीएल की परीक्षा दो चरणों में होती है पहला प्रीलिम्स एग्जाम और दूसरा मेंस एग्जाम इन दोनों के आधार पर ही परीक्षार्थी का मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और परीक्षार्थी के मेरिट के अनुसार उसे अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया जाता है। तो अगर आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट है तो आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SSC CGL के अंतर्गत आने वाली नौकरियां।

  1. Income tax inspector
  2. Inspector Examiner
  3. Assistant Audit Officer
  4. Assistant in Ministry of External Affairs
  5. Assistant in Central Vigilance Commission
  6. Assistant Enforcement Officer
  7. Inspector Central Excises

SSC CHSL (combined higher secondary level Examination)

SSC CHSL Kya Hai- SSC CHSL को हिन्दी में कर्मचारी चयन आयोग-संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर के नाम से जाना जाता है इसके नाम से ही पाता चलता है की इस परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यार्थी को 12 वीं किसी भी स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) से पास होना अनिवार्य है । एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा तीन चरणों में होती है पहला प्रारंभिक परीक्षा होता है इसे पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होता है उसके बाद स्किल टेस्ट लिया जाता है उसके बाद मुख्य परीक्षा और उसके टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार का मेरिट तैयार किया जाता है उसके बाद उसे अलग-अलग विभागों में नियुक्त कर दिया जाता है

SSC CHSL Age Limit

  • GENERAL CANDIDATES-   18-27 YEAR’S
  • OBC CANDIDATES-  18-30 Year’s
  • SC/ST CANDIDATE-  18-32 YEAR’S

SSC CGL के अंतर्गत आने वाली नौकरियां।

  • Data entry operator (DEO)
  • Lower division clerk (LDC)
  • Junior secretariat assistant (JSA)
  • Postal assistant (PA)
  • Sorting assistant (SA)
  • Court clerk

SSC CHSL क्या है इस बारे में और अधिक जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें –SSC CHSL Kya Hai

SSC GD (General duty/CAPF-CENTRAL ARM POLICE FORCE)

SSC GD Kya Hai- SSC GD का पूरा staff Selection Commission general duty होता है एसएससी जीडी की परीक्षा हमारे देश में अर्थ सैनिक सुरक्षा बल मे रिक्त स्थानों की पूर्ति करने के लिए आयोजित की जाती है इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को सिर्फ दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है अगर उम्मीदवार दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है तो वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है एसएससी जीडी के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में की जाती है पहला चरण होता है ऑनलाइन सीबीटी एक्जाम दूसरा होता है फिजिकल टेस्ट और तीसरा मेडिकल टेस्ट लिया जाता है SSC GD की मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए और भारतीय अर्ध सैनिक सुरक्षा बल में नौकरी करने के लिए उम्मीदवार को इन तीनों चरणों को पास करना अनिवार्य है एसएससी जीडी के लिए आयु सीमा 18-23 वर्ष निर्धारित की गई है। एसएससी जीडी बहुत ही लोकप्रिय एग्जाम है इसके लिए हर साल 5 लाख से ज्यादा युवा ऑनलाइन आवेदन करते हैं

SSC GD के अंतर्गत आने वाली नौकरियां।

  • BSF ( border security force )
  • CISF ( Central industrial security force )
  • NIA ( National investigation agency )
  • CRPF ( Central reserve Police force)
  • ITBP ( Indo Tibet border Police )
  • SSB ( SASHASTRA SEEMA BAL )
  • SSF ( Secretariat security force )
  • Assam rifles

SSC GD क्या है इस बारे में और अधिक जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें – SSC GD Kya Hai 

SSC JHT (junior Hindi translator) 

SSC JHT Kya Hai- एसएससी जेएचटी का पूरा नाम staff Selection Commission- junior Hindi translator होता है अगर बात करें इसके शैक्षणिक योग्यता की तो इसके लिए स्नातक पास होना अनिवार्य है इस पोस्ट के लिए चयन प्रक्रिया CBT EXAM और लिखित परीक्षा के तौर पर किया जाता है सबसे पहले सीबीटी एक्जाम लिया जाता है उसमें पास करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है इन दोनों परीक्षा में आए नंबरों के आधार पर ही अभ्यर्थी का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है मेरिट लिस्ट तैयार करने के बाद चयनित हुए लोगों को अलग-अलग डिपार्टमेंट में एसएससी के द्वारा नियुक्त कर दिया जाता है। Junior Hindi translator के पद पर नियुक्त हुए लोगों को सैलरी भी बहुत अच्छी दी जाती है इनकी न्यूनतम सैलरी ₹35400 महीना और अधिकतम सैलरी ₹112400 प्रति माह तक हो सकती है

SSC JHT मैं चयनित लोगों को निम्न डिपार्टमेंट में नियुक्त किया जाता है।

  • Central secretariat official language service
  • Ministry of railway
  • Armed Forces Headquarters (AFHQ)
  • Central Hindi Training Institute (CHTI)
  • Central Secretariat Official Language Service (CSOLS)
  • Directorate of Enforcement (D/o Revenue)
  • Ministry of Railways (Railway Board)
  • M/o Environment & Forests and Climate Change
  • M/o External Affairs
  • M/o Housing and Urban Affairs
  • M/o Mines
  • M/o Power
  • M/o Shipping

 SSC MTS- (Multi tasking staff)

SSC MTS Kya Hai- SSC MTS का पूरा नाम staff Selection Commission multi tasking staff है। SSC MTS के फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार के पास भारत की नागरिकता होना अनिवार्य है एसएससी एमटीएस में बात करें आयु सीमा की तो इसमें 18 वर्ष 25 वर्ष तक आयु सीमा निर्धारित की गई है यह आयु सीमा सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए है अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए जैसे कि एससी एसटी ओबीसी इन सब के लिए आयु सीमा में कुछ छूट प्रदान की जाती है

SSC MTS में चयन प्रक्रिया दो परीक्षाओं के आधार पर होता है पहला परीक्षा सीबीटी आने की ऑनलाइन दिया जाता है और पहले परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को SSC MTS paper’-2 के लिए बुलाया जाता है दूसरा एग्जाम डिस्क्रिप्टिव टाइप का होता है और इन दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवार का मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है उसके बाद एसएससी के द्वारा चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग विभागों में नियुक्त कर दिया जाता है

SSC MTS के द्वारा चयनित लोगों को निम्न प्रकार की जॉब दी जाती है 

  • चपरासी
  • दफ्तरी
  • सफाई कर्मी
  • जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर
  • जमादार
  • माली

SSC CPO- (Central police organisation)

SSC CPO Kya Hai-  SSC CPO का पूरा नाम staff Selection Commission- Central police organisation होता है इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। SSC CPO एग्जाम में शामिल होने के प्रयासों की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। एसएससी सीपीओ में चयन प्रक्रिया रिटन एग्जाम paper 1 और रिटन एग्जाम पेपर 2 के द्वारा तथा रिटन एग्जाम पास करने के बाद उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट कया जाता है उसके बाद एसएससी द्वारा उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट तैयार कर उसे अलग-अलग डिपार्टमेंट में नियुक्त कर दिया जाता है।

SSC CPC में चयनित लोगों को न्यू डिपार्टमेंट में नियुक्त किया जाता है

  • Border Security Force (BSF)
  • Central Reserve Police Force (CRPF)
  • Central Industrial Security Force (CISF)
  • Sashastra Seema Bal (SSB)
  • Indo-Tibetan Border Police (ITBP)
  • Assam Rifles (AR)
  • National Security Guard (NSG)

SSC CPO के अंतर्गत आने वाले पोस्ट 

  1. Sub Inspector in Delhi Police
  2. Sub Inspector in Border Security Force (BSF)
  3. Sub Inspector in Central Industrial Security Force (CISF)
  4. Sub Inspector in Central Reserve Police Force (CRPF)
  5. Sub Inspector in Indo-Tibetan Border Police (ITBP)
  6. Sub Inspector in National Security Guard (NSG)
  7. Sub Inspector in Sashastra Seema Bal (SSB)

SSC Exam की तैयारी कैसे करें।

किसी भी परीक्षा में सफ़ल होने के लिए यह बात पता होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है कि उस परीक्षा की तैयारी हम किस तरह से करें तो आइए अब हम जानते हैं कि एसएससी परीक्षा की तैयारी किस तरह करें कि हम एसएससी परीक्षा में सफल हो सके

SSC Exam ki taiyari kaise karen

SSC Exam की तैयारी कैसे करें

Step-1 सबसे पहले आप इस बात का चयन करें कि आपको एसएससी के किस परीक्षा की तैयारी करनी है SSC GD, SSC CHSL, SSC CGL या एसएससी की किसी और परीक्षा की इस बात का चयन आप अपनी शैक्षणिक योग्यता से तय कर सकतें हैं और अपने रूचि के अनुसार भी

Step-2 अब आपको जिस भी एग्जाम की तैयारी करनी हो उस परीक्षा का exam pattern और उस परीक्षा का syllabus को पूरी तरह से समझ लेना है क्योंकि बिना syllabus को समझें आप किसी भी एग्जाम की तैयारी नहीं कर सकते हैं

Step-3 जिस भी परीक्षा की तैयारी आप करना चाहते हैं उस परीक्षा से संबंधित पाठ्य सामग्री एकत्रित कर दें जैसे कि किताब ऑनलाइन मॉक टेस्ट इत्यादि।

Step-4 खुद पर विश्वास रखें आप खुद को हमेशा मोटिवेट करते रहें किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए खुद पर विश्वास होना बहुत ही जरूरी है अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं होगा तो आप किसी परीक्षा की तैयारी भी नहीं कर पाएंगे इसीलिए खुद पर हमेशा विश्वास रखें खुद को मोटिवेट करते रहें आप जरुर सफल होंगे

FAQ 

Q1. एसएससी से क्या बनते हैं?

एसएससी के जरिए आप अनेक तरह के नौकरियों में से कोई एक नौकरी पा सकते हैं जो आपको पसंद हो आप जिसके लिए आवेदन करेंगे एसएससी से आप ऑफिसर भी बन सकते हैं।

Q2. एसएससी में क्या क्या पोस्ट होती है?

SSC में बहुत तरह के पोस्ट होते हैं जैसे कि income tax officer, CID officer, CBI officer, CRPF, BSF इत्यादि और भी बहुत सारे पोस्ट एसएससी मैं होते हैं सभी के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती है

Q3. एसएससी करने से क्या फायदा है?

एसएससी की जॉब में आपको केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने का मौका मिलता है एसएससी के अंतर्गत काम करने का एक फायदा यह भी है कि इसमें आप को सैलरी बहुत अच्छी दी जाती है

Q4. एसएससी में कितने सब्जेक्ट होते है?

एसएससी की अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग सब्जेक्ट के एग्जाम देने होते हैं

Q.5 एसएससी का एग्जाम कौन दे सकता है

भारत का नागरिक

Q6. क्या विकलांग महिलाएं भी दे सकते हैं एसएससी का एग्जाम?

जी हां विकलांग महिलाएं भी एसएससी का एग्जाम दे सकते हैं पर उनकी विकलांगता 70% से कम होनी चाहिए

निष्कर्ष: दोस्तों हम आशा करते हैं की आप लोगों को यह पोस्ट SSC Kya Hai in Hindi (SSC Full Detail In Hindi)अच्छी लगी होगी हमने इस ब्लॉक पोस्ट में एसएससी से जुड़ी सारी जानकारी को विस्तृत से आप तक पहुंचाने की हमने आपके एसएससी से जुड़े सारे सवालों का जवाब इस एक ब्लॉग पोस्ट में देने की पूरी तरह से कोशिश की है फिर भी अगर आपके मन में एसएससी से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं हम उसका उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे और इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर जरूर करें जिससे कि उन्हें भी एसएससी के बारे में जानकारी मिल सके

11 thoughts on “SSC Kya Hai In Hindi | एसएससी क्या है हिन्दी में जानकारी”

  1. Hey, you used to write magnificent, but the last few posts have been kinda boring?I miss your super writings. Past few posts are just a little out of track! come on!

    Reply
  2. Thank you a lot for giving everyone a very nice possiblity to discover important secrets from this web site. It is always so beneficial and also full of a lot of fun for me personally and my office acquaintances to visit your web site on the least three times weekly to read the newest guidance you will have. Not to mention, I am actually happy considering the effective guidelines you serve. Selected two areas in this posting are easily the most efficient we’ve had.

    Reply
  3. Good post. I learn something totally new and challenging on websites I stumbleupon on a daily basis. It will always be useful to read articles from other writers and practice something from other web sites.

    Reply
  4. Fantastic beat ! I would like to apprentice even as you amend your web site, how can i subscribe for a weblog site?The account helped me a acceptable deal. I were a little bit familiar of thisyour broadcast offered brilliant clear concept

    Reply

Leave a Comment