SSC MTS क्या है। SSC MTS की पूरी जानकारी हिंदी में

SSC MTS Kya Hai, SSC MTS Kya Hota Hindi me, SSC MTS की पूरी जानकारी हिंदी में- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का आपके अपने blog Educational Points पर आज के Post में हम लोग जानेंगे की SSC MTS Kya Hai, SSC MTS Kya Hota hai । तो चलिए शुरू करते हैं। जो स्टूडेंट्स दसवीं कक्षा पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। उन लोगों के लिए SSC-Staff Salection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) के द्वारा एक परीक्षा आयोजित की जाती है जिसे हम SSC MTS के नाम से जानते हैं। जो छात्र दसवीं पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। वो लोग अपने सीनियर से या अपने किसी दोस्त से पूछते हैं कि मुझे कौन सी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए तो उनमें से सभी लोग अलग-अलग परीक्षा के नाम बताते हैं जिसमें से सबसे लोकप्रिय नाम एसएससी MTS का होता है तो छात्र के मन में यह सवाल जरूर आता है कि एसएससी एमटीएस क्या होता है SSC MTS Kya Hai। तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके इसी प्रश्न का उत्तर देंगे की एसएससी MTS क्या है ( SSC MTS Kya Hai, SSC MTS Kya Hota hai)  आगे बढ़ने से पहले मेरा आप लोगों से अनुरोध है की कृपया आप हमारे इस पोस्ट SSC MTS Kya Hai को पूरा पढ़ें और अपने मित्रों के साथ भी शेयर अवश्य करे करे जिससे की उन्हें भी SSC MTS के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

20230311 211947 0000

SSC MTS क्या है 

SSC MTS का पुरा नाम staff selection commission – multi tasking staff होता है, SSC MTS एक परीक्षा का नाम है जोकि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा आयोजित कराया जाता है, SSC MTS  की परीक्षा के द्वारा विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और कार्यालयों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है। एसएससी एमटीएस की परीक्षा में सफलता पूर्वक पास होने वाले उम्मीदवारों को उम्मीदवारों को चपरासी, चौकीदार, सफाई और माली आदि पदों पर कार्य करना होता है एसएससी एमटीएस की परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम एजुकेशन क्वालिफिकेशन यानी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखा गया है अगर आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है तो आप एसएससी एमटीएस की परीक्षा में भाग ले सकते हैं। एसएससी एमटीएस के द्वारा चयनित लोगों को अलग-अलग डिपार्टमेंट में और अलग-अलग सरकारी ऑफिसों में नौकरी दी जाती है।

एसएससी एमटीएस के अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट

SSC MTS Kya Hai इस बारे में जानने के बाद अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि एसएससी एमटीएस की परीक्षा में सफलतापूर्वक पास होने के बाद जब हमारा नाम मेरिट लिस्ट में आता है उसके बाद हमें किस ऑफिस में या किस डिपार्टमेंट में जॉब मिलेगी तो हम आपको बता देते हैं कि आपको एसएससी एमटीएस की परीक्षा पास करने के बाद केंद्रीय सचिवालय, प्रेस सूचना ब्यूरो, श्रम ब्यूरो विदेश मंत्रालय, इत्यादि डिपार्टमेंट में नौकरी दी जाती है विशेष जानकारी के लिए नीचे हम पूरी लिस्ट दे रहे हैं कृपया उसे पढ़ें

SSC MTS के द्वारा निम्न विभागों में नौकरी दी जाती है।
  1. केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat)
  2. केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes)
  3. सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (Central Board of Excise and Customs)
  4. प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau)
  5. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science & Technology)
  6. दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication)
  7. नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (Comptroller & Auditor General)
  8. श्रम ब्यूरो विदेश मंत्रालय (Labour Bureau Ministry of External Affairs)
  9. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence)

SSC MTS All Post Details In Hindi

यह उन सभी पोस्ट के नाम है जो कि आपको एसएससी एमटीएस की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के बाद मिलेगा

  • चपरासी / Peon
  • दफ्तरी / Daftary
  • जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर
  • जमादार
  • चौकीदार
  • माली / Gardener
  • सफाइवाला

एसएससी एमटीएस की परीक्षा में सफल हुए लोगों में से 50% लोगों को peon (चपरासी) पद के लिए चयनित किया जाता है

इसे भी पढ़ें:-

SSC Kya Hai 

SSC GD Kya Hai 

SSC CHSL Kya Hai 

SSC MTS Salection Process In Hindi

कर्मचारी चयन आयोग SSC MTS परीक्षा का आयोजन दो चरणों में करता है।

पहले चरण (paper 1) में आपसे मल्टी चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे (MCQ) यह एग्जाम ऑनलाइन यानी कि computer based test (CBT) इस परीक्षा में चार अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

एसएससी एमटीएस में अंतिम रूप से उन्हीं लोगों का चयन हो पाता है जो कि एसएससी के द्वारा आयोजित एसएससी एमटीएस की परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं।

हम यह भी कह सकते हैं कि एसएससी एमटीएस का सिलेक्शन प्रोसेस एसएससी एमटीएस के परीक्षा में आए अंको पर निर्भर करता है।

Note:- SSC MTS के परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और चयन प्रक्रिया के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करने हेतु यहां क्लिक करके हमारे दूसरे पोस्ट को अवश्य पढ़ें

 

SSC MTS education qualification in Hindi

SSC MTS की परीक्षा में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है यानी कि अगर आप हाई स्कूल पास हैं तो आप एसएससी एमटीएस की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं हाई स्कूल की मार्कशीट पर न्यूनतम पासिंग मार्क के साथ आपक पास होना अनिवार्य है अगर आप दसवीं कक्षा नहीं पास है तो आप इस परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे

SSC MTS के लिए पात्रता

SSC MTS परीक्षा के लिए आवेदन करने से पूर्व हमें एसएससी एमटीएस के पात्रता के बारे में ठीक से जान लेना चाहिए तो चलिए अब हम जानते हैं कि एसएससी एमटीएस के लिए पात्रता क्या है यानी कि एसएससी एमटीएस का फॉर्म भरने के लिए हमें किन-किन शर्तों को पूरा करना होगा।

एसएससी एमटीएस का फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न शर्तों को पूरा करना होगा यानी कि आपको इस creteria में आना होगा।

  • भारतीय नागरिक
  • नेपाल का विषय
  • भूटान का विषय
  • तिब्बती शरणार्थी
    भारतीय मूल के व्यक्ति जिन्होंने पाकिस्तान, बर्मा, अफगानिस्तान, केन्या, तंजानिया, श्रीलंका, युगांडा, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से प्रवास किया है

SSC MTS के लिए आयु सीमा क्या है।

अगर बात करें एसएससी एमटीएस के लिए आयु सीमा की तो एसएससी एमटीएस में सामान्य जाति के लोगों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए

पूर्व-उल्लेखित आयु आवश्यकता के अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाती है

वर्ग आयु में छूट
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 5 साल
अन्य पिछड़ा वर्ग 3 वर्ष
पीएच (शारीरिक रूप से विकलांग) 10 वर्ष
पीएच + ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) 13 वर्ष
पीएच + एससी / एसटी (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति) पन्द्रह साल
भूतपूर्व सैनिक (सामान्य) 3 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (ओबीसी) 6 वर्ष (3+3)
पूर्व सैनिक (एससी / एसटी) 8 वर्ष (3+5)
उम्मीदवार जो जम्मू और कश्मीर के अधिवासित हैं (अनारक्षित / सामान्य) 5 साल
उम्मीदवार जो जम्मू और कश्मीर (ओबीसी) के अधिवासित हैं 8 साल
उम्मीदवार जो जम्मू और कश्मीर (एससी / एसटी) के अधिवासित हैं 10 वर्ष
विधवाएं/तलाकशुदा महिलाएं/महिलाएं जो न्यायिक रूप से अलग हो गई हैं लेकिन पुनर्विवाह नहीं किया गया है (अनारक्षित/सामान्य) 35 वर्ष की आयु तक
विधवा/तलाकशुदा महिलाएं/न्यायिक तौर पर अलग हो चुकीं लेकिन पुनर्विवाहित महिलाएं (ओबीसी) 38 वर्ष की आयु तक
विधवा/तलाकशुदा महिला/न्यायिक तौर पर अलग होने वाली लेकिन दोबारा शादी नहीं करने वाली महिलाएं (एससी/एसटी) 40 वर्ष की आयु तक
शत्रुता के दौरान ऑपरेशन में अक्षम रक्षा कार्मिक (सामान्य) 3 वर्ष
शत्रुता के दौरान ऑपरेशन में अक्षम रक्षा कार्मिक (ओबीसी) 6 (3+3) साल
शत्रुता के दौरान ऑपरेशन में अक्षम रक्षा कार्मिक (SC/ST) 8 (3+5) वर्ष
सशस्त्र बलों (सामान्य) में उनकी रंग सेवा के अंतिम वर्ष में सर्विस क्लर्क 45 वर्ष की आयु तक
सशस्त्र बलों (ओबीसी) में उनकी रंग सेवा के अंतिम वर्ष में सर्विस क्लर्क 48 वर्ष की आयु तक
सशस्त्र बलों (एससी / एसटी) में उनकी रंग सेवा के अंतिम वर्ष में सर्विस क्लर्क 50 वर्ष की आयु तक
भारत के रजिस्ट्रार जनरल (सामान्य) के कार्यालय के सेवानिवृत्त जनगणना कर्मचारी 3 वर्ष
भारत के रजिस्ट्रार जनरल (ओबीसी) के कार्यालय के सेवानिवृत्त जनगणना कर्मचारी 3 वर्ष
भारत के महारजिस्ट्रार कार्यालय (एससी/एसटी) के छंटनी किए गए जनगणना कर्मचारी 3 वर्ष
केंद्र सरकार। असैनिक कर्मचारी (सामान्य) जिन्होंने निर्णायक तिथि को कम से कम तीन वर्ष की नियमित और निरंतर सेवा की हो। 40 वर्ष की आयु तक
केंद्र सरकार। नागरिक कर्मचारी (ओबीसी) जिन्होंने महत्वपूर्ण तिथि के अनुसार तीन साल से कम नियमित और निरंतर सेवा प्रदान नहीं की है। 43 वर्ष की आयु तक
केंद्र सरकार। नागरिक कर्मचारी (एससी / एसटी) जिन्होंने महत्वपूर्ण तिथि के अनुसार तीन साल से कम नियमित और निरंतर सेवा प्रदान नहीं की है। 45 वर्ष की आयु तक

 

Ssc Mts Job Profile In Hindi

एसएससी एमटीएस में चयनित लोगों को निम्न कार्य करने को दिया जाता है

  • जिस भी डिपार्टमेंट में आपका जॉब लगेगा वहां के अधिकारी से फाइल लेकर किसी दूसरे डिपार्टमेंट के अधिकारी तक फाइल को सही सलामत पहुंचना होगा
  • फाइलों का रिपोर्ट आपको रखना होगा  (Maintaining Records)
  • सभी खंडों की सामान्य सफाई और रखरखाव करना।
  • नियमित कार्यालय के काम में सहायता प्रदान करना जैसे कि डायरी, dispatch, रिकॉर्ड आदि को बनाए रखना।
  • दस्तावेजों की फोटोकॉपी करना, फैक्स भेजना, डाक पहुंचाना
  • ऑफिस में अफसरों को कंप्यूटर सहायता प्रदान करना।
  • Officer की गाड़ियों को चलाना|
  • आपको किसी अफसर के काम से बैंक भी जाना पड़ सकता है
  • आपका काम यह भी सुनिश्चित करना होगा के सभी कमरे समय पर खुले और बंद हों।
  • लॉन, पार्क, पौधों आदि का रखरखाव अथवा ध्यान रखना।
  • किसी श्रेष्ठ व्यक्ति या प्राधिकारी द्वारा सौंपे गए किसी अन्य कार्य को पूरा करना।
  • डिपार्टमेंट के भीतर गैर-लिपिक कार्यों को पूरा करना।
  • अगर आपने ITI की शिक्षा प्राप्त की है तो आपको ITI से सम्बंधित काम करने को दिया जा सकता है|

SSC MTS के लिए आवेदन कैसे करें।

एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है।

SSC MTS की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले आपके ईमेल आईडी और आपके मोबाइल नंबर से वहां पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करते वक्त आपसे आपका नाम आपकी कास्ट यानी कि जाति आपके पिता का नाम आप की माता जी का नाम और आपका एजुकेशन क्वालीफिकेशन तथा जन्मतिथि पूछी जाएगी।

रजिस्टर करने के बाद आपको आपके ईमेल आईडी पर और मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा इसी यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से आप एसएससी के वेबसाइट में लॉगिन कर सकेंगे

Registration की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद आपको आपके यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट में लॉगइन करना होगा इसके बाद आप SSC MTS के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS की तैयारी कैसे करें

एसएससी एमटीएस क्या है SSC MTS Kya Hota Hai, इस बारे में तो आपको पुरी जानकारी हो गई होगी और अब आपके मन में यह प्रश्न जरुर आ रहा होगा की SSC MTS परीक्षा की तैयारी कैसे करें की हम इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें,

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं की आप SSC MTS परीक्षा की तैयारी कैसे करें।

1परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह से समझें – किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व उस परीक्षा का पाठ्यक्रम (syllabus) और उस परीक्षा की पैटर्न की पूरी जानकारी होना अनिवार्य है SSC MTS परीक्षा की तैयारी सुरु करने से पहले एक से दो बार एसएससी MTS के सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ें इससे आपको यह जानकारी हो जाएगी कि आपको क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है।

2टाइम टेबल बना कर मजबूत संकल्प के साथ परीक्षा की तैयारी करें – किसी भी नौकरी की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है की उस नौकरी की परीक्षा की तैयारी सही टाईम टेबल तथा मजबूत संकल्प सक्ति के साथ की जाए तब सफल होने से कोई हमे रोक नहीं सकता ।
SSC MTS की तैयारी के लिए आप अपने अनुसार एक सही टाईम टेबल बना लें और उस टाइम टेबल को अच्छी तरह से पूरे संकल्प के साथ फॉलो करें इस इस से आप सफलता के काफी क़रीब पहुंच जाएंगे
3सही किताबों का चयन करें – SSC multi tasking staff की की तैयारी करने के लिए आपको एक SSC MTS के syllabus के अनुसार एक अच्छी किताब का चयन करना होगा आपको इस पोस्ट के नीचे में SSC MTS exam ke syllabus के अनुसार कुछ किताबो की लिस्ट दी गई है आप उस किताबो को नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके खरीद सकते हैं आप अपनी तैयारी को एक अलग लेवल पे ले जा सकते हैं।
4Mock Test लगाएं और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करने की कोशिश करें – इस परीक्षा की तैयारी को जांचने के लिए आप mock Test अवश्य लगाएं तथा पिछले वर्ष (previous year) के प्रश्न पत्र को हल करने की कोशिश करें इस से आप अपनी तैयारी को परख पाएंगे की आपकी तैयारी कैसी है
Best mock Test App– Grade up, ADDA 247, Test Book, ETC
5. रिवीजन पे विशेष ध्यान दें- आप अगर किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको रिवीजन पे विशेष ध्यान देना चाहिए इस से आप पढ़े हुए चीजों को ज्यादा दिन तक याद रख सकेंगे यदि आपकी परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है और परीक्षा में काम दिन बचे हुए हैं तो आप किसी ने चैप्टर को पढ़ने की बजाए आपने अब तक जितना अध्ययन किया है उसका रिवीजन करें यह आपके परीक्षा की तैयारी के  लिए बहुत अच्छा होगा
6. अपने स्मार्ट फोन का सही इस्तेमाल करें – आज के समय में हमारे स्मार्ट फोन पे हर तरह का स्टडी मटेरियल उपलब्ध है। YouTube पे भी  आप SSC MTS परीक्षा की तैयारी बड़े आराम से कर सकते हैं। आप चाहें तो आप किसी अच्छे institute का paid Course भी खरीद सकते हैं। Current Affairs, free PDF, mock Test के लिए आप www.educationalpoints.in वेबसाइट पर daily visit कर सकते हैं। Educational Points के official website पे आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं
Daily Current Affairs की free PDF download करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं telegram channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
7खुद को हमेशा मोटिवेट करते रहें – किसी भी चीज में सफलता प्राप्त करने के लिए और और जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए हमें खुद को मोटिवेट करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आज के समय में हर चीज में कंपटीशन बहुत ही ज्यादा sबढ़ गया है इस बार थे कंपटीशन की वजह से लोगों को निराश होना पड़ रहा है उनका मनोबल जगह जगह पर टूट जाता है। और उन्हें खुद पर विश्वास नहीं रहता है ।
इसीलिए आप खुद को हमेशा मोटिवेट करते रहें और अपनी मेहनत पर भरोसा रखें अक्सर हम लोगों के साथ ऐसा होता है कि हम खुद को मोटिवेट करके किसी काम की शुरुआत करते हैं लेकिन काम में कुछ रुकावट या अड़चन आने के कारण हमारा मनोबल टूट जाता है हम हतोत्साहित हो जाते हैं और खुद से यह प्रश्न करने रहते हैं कि क्या मैं यह काम या यह एग्जाम पास कर पाऊंगा भी या नहीं तो इस परिस्थिति में आपको motivational quotes पढ़ना चाहिए motivational Quotes पढ़ने के लिए आप इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते हैं

Leave a Comment