SSC CHSL Kya Hai| जानिए एसएससी Chsl की Detailed Information

SSC CHSL Kya Hai, SSC CHSL Kya hota hai, SSC chsl Kya Hai In Hindi, SSC CHSL Kya Hai Full Details- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का educationalpoints के एक नए blog पोस्ट में दोस्तों यदि आप SSC CHSL के बारे में जानकारी खोज रहे हैं की SSC CHSL Kya Hai, SSC CHSL Kya Hota Hai, तो आप बिल्कुल सही जगह पे आएं हैं इस पोस्ट में आपको SSC CHSL Kya Hai, SSC CHSL Kya Hota Hai, इन सारे प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा तो आप इस पोस्ट (SSC chsl Kya Hai) को पूरा पढ़ें ।

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। तो आपने कभी ना कभी SSC CHSL का नाम तो सुना ही होगा तो आपके भी मन में ये सवाल जरूर आता होगा की SSC CHSL Kya Hai, SSC CHSL Kya Hota Hai, SSC CHSL से क्या बनते हैं, SSC CHSL का परीक्षा पैटर्न क्या है, SSC chsl ka syllabus kya hai तो अगर अपके मन में भी ये सवाल आता है की SSC CHSL Kya Hai, SSC CHSL Kya Hota Hai तो आप बिलकुल सही जगह पे आएं हैं आज के इस पोस्ट में हम आपको SSC CHSL से जुड़ी सारी जानकारी हिन्दी में देने वाले हैं तो मेरा आप से ये अनुरोध है कि आप इस पोस्ट (SSC chsl Kya Hai, SSC CHSL Kya Hota Hai) को पूरा पढ़ें

 

Ssc Chsl Kya Hai 

SSC CHSL का मतलब- Staff selection commission-Combined higher secondary level होता है इसे हिन्दी में हम कर्मचारी चयन आयोग-संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर के नाम से जानते हैं SSC हमारे देश का सबसे ज्यादा कर्मचारी का चयन करने वाला बोर्ड है जो हर साल हमारे देश में विभिन्न पदों पर नौकरियों के लिए वैकेंसी निकलती है तथा एक्जाम करवाकर कर्मचारियों का चयन करती है। SSC CHSL ये किसी सरकारी नौकरी का नाम नहीं है बल्कि यह एसएससी के द्वारा कराए जाने वाले एक परीक्षा का नाम है जोकि 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है इस परीक्षा का आयोजन एसएससी के द्वारा किया जाता है इसलिए इसका नाम एसएससी सीएचएसएल पड़ा है SSC समय-समय पर SSC CHSL की परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करती है और परीक्षा करवाकर तथा उसके टेस्ट के द्वारा योग्य उम्मीदवारों का चयन विभिन्न पदों के लिए करती है।

एसएससी chsl एक national level exam है इसे साल में 1 बार SSC द्वारा आयोजित कराई जाती है। SSC CHSL Exam को तीन भागों में conduct करवाया जाता है इसके बारे में हम आगे इस पोस्ट में चर्चा करेंगे फिलहाल बता दें कि एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के द्वारा बहुत सारे पोस्ट के लिए एग्जाम करवाए जाते हैं। SSC CHSL Exam के द्वारा चयनित कर्मचारी केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करते हैं।

SSC CHSL Education Qualification In Hindi

अब तक आप लोगों जाना कि एसएससी सीएचएसएल क्या है (SSC CHSL Kya Hai) अब आपके मन में यह सवाल होगा कि SSC CHSL Exam के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है तो अब हम आपको आपके इस प्रश्न का उत्तर देने वाले हैं इसे आप ध्यान से पढ़ें
जैसा आप लोग जानते हैं कि एसएससी सीएचएसएल का फुल फॉर्म Combined higher secondary level (संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) है  तो आपको इसके नाम से ही पता चलता है कि यह एग्जाम हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम है तो इसके लिए 12वीं (12th) कक्षा पास होना अनिवार्य है SSC CHSL एक्स्ट्रा क्वालीफिकेशन की कोई जरूरत नहीं है अगर आप 12वीं कक्षा किसी भी stream से पास है जैसे -Science, art’s, commerce  तो आप इस फॉर्म को भरने के योग्य हैं।
Percentage required- SSC CHSL Exam के लिए 12वीं कक्षा में किसी प्रकार की कोई परसेंटेज रिक्वायर्ड नहीं है अगर आप सिर्फ 12वीं कक्षा पास हैं तो आप इस नौकरी के लिए योग्य हैं

 

  • For LDC/ JSA, PA/ SA, DEO (except DEOs in C&AG): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • For Data Entry Operator (DEO) in the Office of Comptroller and Auditor General of India (C&AG): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से एक विषय के रूप में गणित के साथ साइंस स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा पास.

SSC Chsl age limit In hindi 

बात करें एसएससी सीएचएसएल के लिए आयु सीमा की तो इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के उम्मीदवारों के लिए जो आयु सीमा निर्धारित की गई है वह है 18-27 वर्ष मतलब की अगर आप जनरल कैटिगरी के उम्मीदवार हैं और आपकी आयु सीमा 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक तथा 27 वर्ष तक है तो आप इस नौकरी के लिए योग्य हैं अगर आप का उम्र 18 वर्ष से कम या 27 वर्ष से ज्यादा है और आप सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार हैं तो आप एसएससी सीएचएसएल के लिए योग्य नहीं हैं। और बात करें OBC कैटोगरी के उम्मीदवारों की तो उनको आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाती है। और SC/ST के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल तक की छूट दी जाती है
SSC CHSL की परीक्षा में कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयुष एवं दी जाने वाली छूट का विवरण नीचे दी गई है।
Code No. Category  Permissible age relaxation beyond the upper age limit
 01  SC/ ST  5 years
 02  OBC  3 years
 03  Persons with Disabilities (PwD-Unreserved)  10 years
 04  PwD + OBC  13 years
 05  PwD + SC/ ST  15 years
 06  Ex-Servicemen  03 years after deduction of the military service rendered from the actual age as on the closing date.
07 Candidates who had ordinarily been domiciled in the State of Jammu & Kashmir during the period from 1st January 1980 to 31st December 1989. 5 years
08 Defense Personnel is disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence thereof. 3 years
09 Defense Personnel is disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence thereof (SC/ ST). 8 years
10 Central Government Civilian Employees: Who have rendered not less than 3 years regular and continuous service as on closing date for receipt of online applications. Up to 40 years of age
11 Central Government Civilian Employees: Who have rendered not less than 3 years regular and continuous service as on closing date for receipt of online applications (SC/ ST). Up to 45 years of age
12 Widows/ Divorced Women/ Women judicially separated and who are not remarried. Up to 35 years of age
13 Widows/ Divorced Women/ Women judicially separated and who are not remarried (SC/ ST). Up to 40 years of age

 

SSC CHSL Syllabus & Exam Pattern In Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले हमें उस परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त कर देना अति आवश्यक होता है ताकि हम अपनी तैयारी सही तरीके से कर सकें और परीक्षा में सफल हो सके तो चलिए अब हम बात करते हैं एसएससी सीएचएसएल किस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में।
SSC CHSL KYA HAI- SSC CHSL Exam Pattern In Hindi 
बता दे कि एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा तीन अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाती है । और एसएससी सीएचएसएल के मेरिट लिस्ट में आने के लिए हमें इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पास करना होता है। सबसे पहले Tier -1 और जो विद्यार्थी इस परीक्षा को पास कर जाते हैं उन्हें tier-2 के लिए बुलाया जाता है और tier-2 पास करने के बाद विद्यार्थी को tier -3 यानी की स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है और एसएससी सीएचएसएल की मेरिट इन तीनों चरणों के आधार पर तैयार की जाती है

SSC CHSL tier-1 की परीक्षा में निम्न चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • अंग्रेजी भाषा
  • सामान्य जागरूकता
  • मात्रात्मक रूझान
  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

SSC CHSL Salection Process In Hindi

SSC CHSL की चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर होती है और मेरिट लिस्ट परीक्षा के नंबरों के आधार पर बनता है। मतलब की एसएससी सीएचएसएल की मेरिट लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिए आपको एसएससी सीएचएसएल की तीनों परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक लाना होगा इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा documents verification के लिए आपको अपने सभी original documents तथा उन डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी ले कर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा documents verification में जाने वाले हर एक स्टूडेंट के पास फोटो आईडी प्रूफ तथा हाल ही में खिंचवाई हुई पासपोर्ट साइज फोटो भी होना चाहिए। इस प्रकार SSC CHSL Salection Process पूरा हो जाता है।

SSC CHSL Type of Post In Hindi

अब तक आपने जाना की SSC CHSL KYA HAI, SSC CHSL KYA HOTA , एसएससी CHSL की चयन प्रक्रिया कैसे होती है। और अब हम बताने जा रहे हैं कि एसएससी सीएचएसएल के अंतर्गत कौन-कौन सी जॉब आती है। SSC CHSL से क्या बनते हैं? सीएचएसएल में क्या काम करना पड़ता है?, SSC CHSL के बाद क्या नौकरी मिलती है?, तो चलिए अब हम इस पोस्ट (SSC CHSL KYA HAI, SSC CHSL KYA HAI) को आगे बढ़ाते हैं और आपके इन सभी प्रश्नों के उत्तर देते हैं आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

  1. Data entry operator (DEO)
  2. Lower division clerk (LDC)
  3. Junior secretariat assistant (JSA)
  4. Postal assistant (PA)
  5. Sorting assistant (SA)
  6. Court clerk
Data entry operator (DEO)- डाटा एंट्री ऑपरेटर का पोस्ट एसएससी सीएचएसएल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का पसंदीदा पोस्ट है । डाटा एंट्री ऑपरेटर का वर्क क्या होता है अब हम इस बारे में बात करेंगे। जैसा कि नाम से ही पता चलता है डाटा एंट्री ऑपरेटर आपका मुख्य कार्य कंप्यूटर में सभी मुख्य डाटा की एट्री करना होगा तथा ससमय-समय पर उसका maintenance भी करना होगा। इसके अलावा और भी काम आपको आयोग द्वारा दिया जाएगा
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)- इस पोस्ट के लिए अगर आपका चयन होता है तो आपका काम फाइलों और अभिलेखों से निपटना होगा साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी, फाइल, रिकॉर्ड और अन्य विवरण प्रदान करना होगा तथा विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेजों, बिलिंग, कर्मचारियों की वेतन रसीदों को तैयार करना|तैयार की हुई रिपोर्ट को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के पास जमा करना या दिखाना|

Postal Assistants (PA)/ Sorting Assistants (SA)- पोस्टल असिस्टेंट और सोर्टिंग असिस्टेंट ये दोनो पोस्ट की रैंक बराबर होती है                                                  Postal Department  के अंतर्गत आपको इन निम्नलिखित विभागों में से किसी एक विभाग के लिए भर्ती किया जायेगा…

  1. Army Postal Service
  2. Post Offices
  3. Circle Office & Regional Office
  4. Foreign Post Offices
  5. Saving Bank Control Organization
  6. Mail Motor Services
  7. Postal Stores Depots
  8. Railway Mail Service
Court Clerk Post – SSC CHSL Court Clerk post के लिए अगर आपका चयन होता है तो आपकी posting भारत के किसी भी राज्य में हो सकती है|court clerk के तोर पर आपका काम कोर्ट रेकॉर्ड को बनाए रखना कोर्ट के आदेश और निर्णय की प्रतियां शील करना लेखा और बहीखाता करना होगा|

SSC CHSL Salary Detail In Hindi

अब हम जानेंगे कि एसएससी सीएचएसएल के द्वारा चयनित लोगों को कितनी सैलरी दी जाती है।
हम आपको बता दें कि एसएससी सीएचएसएल के द्वारा लोगों का चयन अलग-अलग डिपार्टमेंट में और अलग-अलग पोस्ट पर होता है तो इस अनुसार से उन लोगों का सैलरी भी अलग-अलग होती है किसी की कम होती है तो किसी की ज्यादा अब हम आपको नीचे एसएससी सीएचएसएल का द्वारा चयनित लोगों को जो सैलरी मिलती है उसकी जानकारी देने जा रहे हैं
LDC & JSA -24000-29000
PASA & DEO – 30000-36000
यह सैलरी समय-समय पर बढ़ती रहती है यानी कि आपके कमाई में इजाफा होता है और प्रमोशन मिलने पर आपकी रैंक बढ़ती है और सैलरी भी बढ़ती है तो हमें उम्मीद है कि आपको एसएससी सीएचएसएल के द्वारा चयनित लोगों को कितनी सैलरी मिलती है इस बात की जानकारी हो गई होगी।

SSC CHSL की तैयारी कैसे करें।

आप लोगो को यह तो पता चल गया की SSC CHSL Kya Hai, SSC CHSL Kya Hota hai, Ssc Chsl चयन प्रक्रिया kya Hai, अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की इस परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए, किस तरह से एसएससी chsl की तैयारी करे ताकि हम SSC CHSL की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा सकें।
तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं कि एसएससी सीएचएसएल की तैयारी किस तरह से करें हम आपको नीचे एसएससी सीएचएसएल की तैयारी करने के कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप एसएससी सीएचएसएल की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं और एसएससी सीएचएसएल के मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं।
SSC CHSL की तैयारी करने के टिप्स 
  1. सिलेबस को अच्छी तरह से समझे
  2. मोक टेस्ट दीजिये
  3. पिछले वर्ष का कटऑफ के अनुसार तैयारी करें
  4. अंग्रेजी और गणित विषय पर विशेष ध्यान दें
  5. टाइम टेबल बनाकर परीक्षा की तैयारी करें
  6. सही किताबों का चयन करें
  7. अपने सीनियर विद्यार्थियों से मदद ले
  8. परीक्षा के पैटर्न को भी अच्छी तरह से समझें
  9. खुद पर विश्वास रखें
  10. हो सके तो कोचिंग ज्वाइन करें
  11. साथ साथ में स्किल टेस्ट की भी तैयारी करें
  12. प्रश्नों को हल करने के समय में तेजी लाएं
  13. तैयारी करने के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं।

Note:- अगर आप एसएससी Chsl परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको हमारे वेबसाइटwww.educationalpoints.in के तरफ से यह सुझाव दिया जाता है कि आप एक बार रोजगार विद अंकित यूट्यूब चैनल पर जरूर विजिट करें यह चैनल अंकित भाटी सर का है अगर आप इस चैनल पर उपलब्ध स्टडी मटेरियल से एक बार एसएससी Chsl परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आप एसएससी जीडी की परीक्षा में सफल होंगे इसकी इसकी बहुत ही ज्यादा संभावना है इसके अलावा आप rojgar with Ankit mobile App को अपने स्मार्टफोन में अवश्य डाउनलोड करके रखें इस ऐप के जरिए आप फ्री में मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं और इस ऐप पर बहुत सारे फ्री स्टडी मटेरियल उपलब्ध है जिसे पढ़ कर आप अपने एसएससी chsl की तैयारी को एक अलग दिशा दे सकते हैं और आप इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं

FAQ Related To SSC CHSL Kya Hai
1.एसएससी सीएचएसएल में क्या करना पड़ता है?
एसएससी सीएचएसएल के जिस विभाग में आपकी नौकरी लगेगी उस विभाग के अनुसार आपको काम करना पड़ेगा
2.एसएससी CHSL में कौन कौन सी नौकरियां आती है?
एसएससी सीएचएसएल के अंतर्गत निम्न नौकरियां आती हैं
  1. Data entry operator (DEO)
  2. Lower division clerk (LDC)
  3. Junior secretariat assistant (JSA)
  4. Postal assistant (PA)
  5. Sorting assistant (SA)
  6. Court clerk
3.सीएचएसएल की सैलरी कितनी है?
SSC CHSL की सभी पोस्ट की सैलरी अलग-अलग होती है इस बारे में हम पोस्ट में चर्चा कर चुके हैं।
4.एसएससी में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
एसएससी सीएचएसएल में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं यह जानने के लिए आप सिलेबस को पूरा पढ़ें सिलेबस को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5.एसएससी सीजीएल के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है?
इस विषय में जानकारी के लिए यहां क्लिक करके सिलेबस को पूरा पढ़ें
6. SSC की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?
SSC की अधिकारिक वेबसाइट की लिंक यह रहा – https://ssc.nic.in/

निष्कर्ष

दोस्तों हमने इस पोस्ट (SSC CHSL KYA HAI) में एसएससी सीएचएसएल के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश की है इस पोस्ट में हमने बताया है कि एसएससी सीएचएसएल क्या है एसएससी सीएचएसएल क्या होता है एसएससी सीएचएसएल की सैलेरी कितनी है। और यह भी बताया कि एसएससी सीएचएसएल की सिलेक्शन प्रोसेस यानी कि चयन प्रक्रिया किस प्रकार से होती है और हमने एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करें इस बारे में भी बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको SSC CHSL Kya Hai यह पोस्ट अच्छी लगी होगी हमने इस पोस्ट एसएससी सीएचएसएल के बारे में पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है फिर भी अगर इस पोस्ट में कहीं कोई चूक हो गई हो या कोई जानकारी छूट गई हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में उसकी सूचना अवश्य दें जिससे कि हम अपने एसएससी सीएचएसएल क्या है इस पोस्ट को और अच्छा बना सके और आपको यह पोस्ट कैसी लगी इस बारे में भी हमें कमेंट में अवश्य बताएं और अगर यह पोस्ट आप लोगों को अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी शेयर अवश्य करें जिससे कि उन्हें भी यह जानकारी हो सके की (SSC CHSL KYA HAI) पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद पोस्ट को शेयर अवश्य करें।

Leave a comment