SSC GD Kya Hai। जानें SSC GD की Detailed Information हिंदी में। SSC GD Kya Hota Hai

SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai SSC GD kya  Hindi me:-  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप लोगों का आपके अपने blog Educational Points पर आज के Post में हम लोग जानेंगे की SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai । तो चलिए शुरू करते हैं। जो स्टूडेंट्स दसवीं कक्षा पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। उन लोगों के लिए SSC-Staff Salection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) के द्वारा एक परीक्षा आयोजित की जाती है जिसे हम SSC GD के नाम से जानते हैं।

SSC GD Kya Hai SSC GD Kya Hai। जानें SSC GD की Detailed Information हिंदी में। SSC GD Kya Hota Hai
SSC GD kya hai

जो छात्र दसवीं पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। वो लोग अपने सीनियर से या आपने किसी दोस्त से पूछते हैं कि मुझे कौन सी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए तो उनमें से सभी लोग अलग-अलग परीक्षा के नाम बताते हैं जिसमें से सबसे लोकप्रिय नाम एसएससी जीडी का होता है तो छात्र के मन में यह सवाल जरूर आता है कि एसएससी जीडी क्या होता है SSC GD Kya Hai। तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके इसी प्रश्न का उत्तर देंगे की एसएससी जीडी क्या है ( SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai)  आगे बढ़ने से पहले मेरा आप लोगों से अनुरोध है की कृपया आप हमारे इस पोस्ट SSC GD Kya Hai को पूरा पढ़ें और आपने मित्रों के साथ भी शेयर अवश्य करे करे जिससे की उन्हें भी SSC GD के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

SSC GD Kya Hai 

SSC GD का पुरा नाम staff Selection Commission General duty है जिसे हम हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग जनरल ड्यूटी के नाम से जानते हैं । एसएससी जीडी किसी नौकरी का नाम नहीं है दरअसल यह एसएससी की एक संस्था है जिसका मुख्य कार्य भारतीय अर्धसैनिक सुरक्षा बल में रिक्त स्थानों की पूर्ति करना है एसएससी समय-समय पर अधिसूचना जारी करके एसएससी जीडी की परीक्षा करवाती है और भारतीय अर्धसैनिक सुरक्षा बल में रिक्त स्थानों की पूर्ति करती है हर साल करीब 500000 से ज्यादा छात्र एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं जिसमें से कुछ ही छात्र सफल हो पाते हैं एसएससी जीडी की नौकरी पाना बहुत सारे छात्रों का सपना होता है।

एसएससी जीडी के अंतर्गत बहुत सारे नौकरियां आती हैं जैसे कि बीएसएफ सीआईएसएफ एसएसएफ इत्यादि एसएससी जीडी के अंतर्गत आने वाले सभी नौकरियों के बारे में हम नीचे विस्तार से चर्चा करेंगे फिलहाल आपको बता दें कि SSC GD की बहाली में सफल होने के लिए आपको कुल तीन चरणों से गुजरना होगा और तीनो चरण में सफल होना होगा तभी आप भारतीय अर्धसैनिक सुरक्षा बल नौकरी पा सकते हैं। SSC GD केंद्र सरकार की संस्था है एसएससी जीडी के लिए जितनी भी पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली जाती है वे सारी वैकेंसी केंद्र सरकार की होती है एसएससी जीडी का एग्जाम एसएससी द्वारा करवाया SSC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और पूरे भारत में एसएससी के कुल 7 केंद्र हैं जो कि इस प्रकार हैं -इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, तथा Bengaluru है एसएससी जीडी एग्जाम के अंतर्गत बहुत सारी पोस्ट आती हैं। SSC GD के अंतर्गत आने वाली सभी नौकरियों की चर्चा हम इस पोस्ट में विस्तार से करेंगे

SSC GD के लिए योग्यता

एसएससी की किसी भी नौकरी के लिए हमें उसके योग्यता मापदंडों को पूरा करना होता है अगर हम इस पोस्ट के लिए योग्य नहीं हैं तो हम इस नौकरी में नहीं जा पाएंगे तो आइए हम बात करते हैं कि एसएससी जीडी की परीक्षा के लिए योग्यता क्या है
SSC GD के लिए योग्यता
1. एसएससी जीडी परीक्षा के फार्म भरने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। अगर उम्मीदवार भारत का नागरिक नहीं है तो वह इस फार्म को नहीं भर सकता है इस फार्म को भरने के लिए भारत की नागरिकता होना अनिवार्य है
2. एसएससी जीडी परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है अगर आप दसवीं कक्षा पास है तो आप इस फार्म के लिए online आवेदन कर सकते हैं
3. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए मतलब कि अगर आपकी आयु 18 वर्ष है तो आप इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्य हैं और अगर आपकी आयु 18 वर्ष से कम या 25 वर्ष से ज्यादा है तो आप इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं किंतु SSC के द्वारा इस परीक्षा में भी कैटोगरी जाति (General/SC/ST/EBC/EWS) के अनुसार आयु सीमा में कुछ छूट प्रदान की जाती है जैसे कि OBC कैटोगरी के उम्मीदवार को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है और SC/ST श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।

SSC GD में कौन-कौन सी जॉब है। (SSC GD all post Detail in Hindi) एसएससी जीडी में कौन सी नौकरी मिलती है

सभी लोगों के मन में यह सवाल होता है कि ssc gd me kon konsi job hai, SSC GD me kon si post hoti hai
एसएससी जीडी के अंतर्गत आने वाली जॉब की लिस्ट
SSC GD की मेरिट लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद आपको निम्न विभागों में से किसी एक विभाग में नौकरी प्रदान की जाएगी।
BSF ( border security force )
2. CISF ( Central industrial security force )
3. NIA ( National investigation agency )
4. CRPF ( Central reserve Police force)
5. ITBP ( Indo Tibet border Police )
6. SSB ( SASHASTRA SEEMA BAL )
7. SSF ( Secretariat security force )
8. Assam rifles
9. NCB

एसएससी जीडी की सैलरी(SSC GD Salary detail In Hindi)

SSC GD constable भर्ती गृह मंत्रालय के अधीन है इसलिए इसमें सैलरी बहुत ही अच्छी मिलती है SSC GD के द्वारा दी जाने वाली बेसिक वेतन 21,700 से Rs.69,100 भिन्न-भिन्न पोस्टों के लिए भिन्न-भिन्न होता है। एसएससी जीडी कांस्टेबल द्वारा भर्ती हुए लोगों को और अन्य सुविधाएं भी दी जाती है जैसे कि: –
  • मंहगाई भत्ता (DA -Dearness Allowance)
  • चिकित्सकीय भत्ता (MA -Medical Allowance)
  • हाउस रेंट अलाउंस (HRA)
  • परिवहन भत्ता (TA -Travel Allowance)
  • अन्य महत्वपूर्ण भत्ते।
SSC GD Constable Salary 2024 In Hindi 
Earnings Gross Amount
Basic Pay Rs. 21,700
Transport Allowance Rs. 1,224
House Rent Allowance Rs. 2,538
Dearness Allowance Rs. 434
Total Earnings Rs. 25,896
Deduction- CGHS, CGEGIS, Pension Rs. 125 + Rs. 30 + Rs. 2214= Rs. 2369
Net Earnings Rs. 23,527

एसएससी जीडी के द्वारा सभी लोगों को अलग-अलग डिपार्टमेंट में नियुक्त किया जाता है उन लोगों की सैलरी भी अलग-अलग होती है। और इनकी सैलरी समय-समय पर बढ़ती रहती है।

और जब आपकी सेवा अवधि समाप्त हो जाएगी मतलब कि जब आप अपनी नौकरी से रिटायर होंगे तो आपको रिटायरमेंट के साथ-सथ हर महीने पेंशन भी दी जाएगी यह बात SSC GD की नौकरी की सबसे अच्छी बात है कि आप को रिटायरमेंट के बाद पेंशन दी जाएगी।

SSC GD constable salection process 2022 in Hindi

अब तक आपने जाना की SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai, SSC GD की सैलरी कितनी मिलती है। अब हम आपको बताते हैं की SSC GD की चयन प्रक्रिया कैसे होती है मतलब की अब हम SSC GD Salection Process In Hindi के बारे बात करने वाले हैं।

SSC GD की चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरा की जाती है
1. लिखित परीक्षा (CBT Exam- computer based test)
2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (P.E.T- physical eligibility test)
3. शारीरिक मानक परीक्षा (P.S.T- physical standard test)
4. चिकित्सक जांच (D.M.E- detailed medical examination)
1. लिखित परीक्षा (CBT Exam- computer based test) – SSC GD Constable परीक्षा का सबसे पहला चरण होता है लिखित परीक्षा एसएससी जीड constable में भर्ती होने के लिए आपको इस परीक्षा को पास अनिवार्य है इस परीक्षा को CBT Mode में कराया जाता है। इस परीक्षा में 4 विषयों से 25-25  प्रशन कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
SSC GD में निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
1.General Intelligence And Reasoning
2.Elementary Mathematics
3.General Awareness
4.English/Hindi Language & Comprehension
एसएससी जीडी की परीक्षा में 100 प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित किए जाते हैं मतलब की प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिए जाते हैं 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है और प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए जाते हैं इस परीक्षा को पास करने के बाद ही उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया (P.E.T) के लिए योग्य माना जाएगा
2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (P.E.T- physical eligibility test) – P.E.T परीक्षा में उम्मीदवार को दौड़ (running) करवाया जाता है SSC GD Constable भर्ती की इस प्रक्रिया में पुरुष तथा महिला दोनों का परीक्षण किया जाता है
पुरुष उम्मीदवार को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होती है। तथा महिला उम्मीदवार को 1600 मीटर की दौड़ 8 मिनट में पूरी करनी होती है
3.शारीरिक मानक परीक्षा (P.S.T- physical standard test) PST में आपके वजन आपके लंबाई और आपके सीने की नाप ली जाएगी

उम्मीदवारों के लंबाई की जानकारी नीचे की तरफ दी गई है जिजको आप देख सकते हैं-

जाति पुरुष उम्मीदवार (CM) महिला उम्मीदवार (CM)
जनरल 170 157
ST 162.5 150
उत्तर पूर्वी राज्यों के एसटी उम्मीदवारों की लंबाई 157 147.5
वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों के अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों की लंबाई 160 147.5
गढ़वाली, कुमाऊँनी, डोगरा, मराठा और राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित उम्मीदवार
असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उम्मीदवारों की लंबाई
165 155
उत्तर-पूर्वी राज्यों जैसे- अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के उम्मीदवारों की लंबाई 162.5 152.5
गोरखा टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (GTA) से आने वाले उम्मीदवार जिसमें दार्जिलिंग जिले के तीन सब-डिवीजन अर्थात् दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुरसेओंग शामिल हैं और इन जिलों के निम्नलिखित “मौजा” सब-डिवीजन यानी लोहागढ़ टी गार्डन, लोहागढ़ फॉरेस्ट, रंगमोहन, बाराचेंगा, पानीघाटा, छोटा अदलपुर, पहारू, सुकना वन, सुकना भाग- I, पंतापति वन- I, महानदी वन, चंपासारी वन, सालबारी छतपार्ट- II, सितोंग वन, सिवोक हिल वन, सिवोक वन, छोटा चेंगा और निपानिया 157 152.5

 

इसके बाद छाती की माप ली जाती है। आपको बता दें कि एसएससी जीडी की पीएसटी में छाती की माप केवल पुरुष उम्मीदवारों की ही ली जाती है महिला उम्मीदवार की केवल लंबाई और वजन की माप ली जाती है।

पुरुष उम्मीदवारों की छाती बिना बुलाए 80 सेंटीमीटर होनी चाहिए  फुलाव 5 सेंटीमीटर होना चाहिए, यदि आपका चेस्ट तय माप से कम होता है तो आपको असफल माना जाएगा। नीचे दिए गए तालिका में आप श्रेणीवार देख सकते हैं-

जाति न्यूनतम (cms) फुलाव (cms)
जनरल 80 5
ST 76 5
गढ़वाली, कुमाऊँनी, डोगरा, मराठा और
राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित उम्मीदवार
असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
78 5
गोरखा से संबंधित उम्मीदवार 77 5

 

SSC GD constable परीक्षा की तैयारी कैसे करें

अब तक आपने जाना की SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai, SSC GD constable Kya in Hindi, और अब हम बताने जा रहे हैं कि एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें मेरा आपसे अनुरोध है कि इस भाग को बहुत सावधानीपूर्वक पड़े तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें।

SSC GD constable परीक्षा को क्रैक करने के लिए सबसे अच्छे टिप्स

1परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह से समझें – किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व उस परीक्षा का पाठ्यक्रम (syllabus) और उस परीक्षा की पैटर्न की पूरी जानकारी होना अनिवार्य है SSC GD परीक्षा की तैयारी सुरु करने से पहले एक से दो बार एसएससी जीडी के सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ें इससे आपको यह जानकारी हो जाएगी कि आपको क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है।

एसएससी जीडी सिलेबस इन हिंदी को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

2टाइम टेबल बना कर मजबूत संकल्प के साथ परीक्षा की तैयारी करें – किसी भी नौकरी की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है की उस नौकरी की परीक्षा की तैयारी सही टाईम टेबल तथा मजबूत संकल्प सक्ति के साथ की जाए तब सफल होने से कोई हमे रोक नहीं सकता ।
SSC GD की तैयारी के लिए आप अपने अनुसार एक सही टाईम टेबल बना लें और उस टाइम टेबल को अच्छी तरह से पूरे संकल्प के साथ फॉलो करें इस इस से आप सफलता के काफी क़रीब पहुंच जाएंगे
3सही किताबों का चयन करें – SSC GD constable की की तैयारी करने के लिए आपको एक SSC GD constable के syllabus के अनुसार एक अच्छी किताब का चयन करना होगा आपको इस पोस्ट के नीचे में SSC GD constable exam ke syllabus के अनुसार कुछ किताबो की लिस्ट दी गई है आप उस किताबो को नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके खरीद सकते हैं आप अपनी तैयारी को एक अलग लेवल पे ले जा सकते हैं।
4Mock Test लगाएं और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करने की कोशिश करें – इस परीक्षा की तैयारी को जांचने के लिए आप mock Test अवश्य लगाएं तथा पिछले वर्ष (previous year) के प्रश्न पत्र को हल करने की कोशिश करें इस से आप अपनी तैयारी को परख पाएंगे की आपकी तैयारी कैसी है
Best mock Test App– Grade up, ADDA 247, Test Book, ETC
5. रिवीजन पे विशेष ध्यान दें- आप अगर किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको रिवीजन पे विशेष ध्यान देना चाहिए इस से आप पढ़े हुए चीजों को ज्यादा दिन तक याद रख सकेंगे यदि आपकी परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है और परीक्षा में काम दिन बचे हुए हैं तो आप किसी ने चैप्टर को पढ़ने की बजाए आपने अब तक जितना अध्ययन किया है उसका रिवीजन करें यह आपके परीक्षा की तैयारी के  लिए बहुत अच्छा होगा
6. अपने स्मार्ट फोन का सही इस्तेमाल करें – आज के समय में हमारे स्मार्ट फोन पे हर तरह का स्टडी मटेरियल उपलब्ध है। YouTube पे भी  आप SSC GD constable exam परीक्षा की तैयारी बड़े आराम से कर सकते हैं। आप चाहें तो आप किसी अच्छे institute का paid Course भी खरीद सकते हैं। Current Affairs, free PDF, mock Test के लिए आप www.educationalpoints.in वेबसाइट पर daily visit कर सकते हैं। Educational Points के official website पे आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं
Daily Current Affairs की free PDF download करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं telegram channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
7खुद को हमेशा मोटिवेट करते रहें – किसी भी चीज में सफलता प्राप्त करने के लिए और और जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए हमें खुद को मोटिवेट करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आज के समय में हर चीज में कंपटीशन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है इस बार थे कंपटीशन की वजह से लोगों को निराश होना पड़ रहा है उनका मनोबल जगह जगह पर टूट जाता है। और उन्हें खुद पर विश्वास नहीं रहता है ।
इसीलिए आप खुद को हमेशा मोटिवेट करते रहें और अपनी मेहनत पर भरोसा रखें अक्सर हम लोगों के साथ ऐसा होता है कि हम खुद को मोटिवेट करके किसी काम की शुरुआत करते हैं लेकिन काम में कुछ रुकावट या अड़चन आने के कारण हमारा मनोबल टूट जाता है हम हतोत्साहित हो जाते हैं और खुद से यह प्रश्न करने रहते हैं कि क्या मैं यह काम या यह एग्जाम पास कर पाऊंगा भी या नहीं तो इस परिस्थिति में आपको motivational quotes पढ़ना चाहिए motivational Quotes पढ़ने के लिए आप इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते हैं। Motivational Quotes पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 
Note:- अगर आप एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको हमारे वेबसाइट www.educationalpoints.in के तरफ से यह सुझाव दिया जाता है कि आप एक बार रोजगार विद अंकित यूट्यूब चैनल पर जरूर विजिट करें यह चैनल अंकित भाटी सर का है अगर आप इस चैनल पर उपलब्ध स्टडी मटेरियल से एक बार एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आप एसएससी जीडी की परीक्षा में सफल होंगे इसकी 100%guarantee है इसके अलावा आप rojgar with Ankit mobile App को अपने स्मार्टफोन में अवश्य डाउनलोड करके रखें इस ऐप के जरिए आप फ्री में मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं और इस ऐप पर बहुत सारे फ्री स्टडी मटेरियल उपलब्ध है जिसे पढ़ कर आप अपने एसएससी जीडी की तैयारी को एक अलग दिशा दे सकते हैं और आप इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं
Ssc GD की तैयारी कैसे करें इस बारे में अधिक जानने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके पूरा वीडियो देखें

 

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट SSC GD Kya Hai, SSC GD Kya Hota hai In Hindi, अच्छी लगी होगी हमने इस पोस्ट में एसएससी जीडी से संबंधित सारी जानकारी देने की पूर्ण कोशिश की है हमने इस पोस्ट में बताया कि एसएससी जीडी क्या है एसएससी जीडी क्या होता है एसएससी जीडी की भर्ती प्रक्रिया किस तरह से होती है एसएससी जीड में भर्ती होने के बाद हमें कितनी सैलरी दी जाती है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

Index